ETV Bharat / bharat

इंस्टाग्राम की पोस्ट पर बरेली में बवाल, हिंदू-मुस्लिम किशोर समेत 35 को हिरासत में लिया - मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी

बरेली के संवेदनशील इलाके शीशगढ़ में विशेष समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Bareilly Objectionable Comment Ruckus) से हंगामा हो गया. विशेष समुदाय के लोगों ने आरोपी के घर में घुसने की कोशिश की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 5:00 PM IST

बरेली में आपत्तिजनक टिप्पणी से हंगामा हो गया.

बरेली : जिले के शीशगढ़ इलाके में विशेष समुदाय के खिलाफ एक किशोर ने शुक्रवार को आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उसने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट कर दिया. इससे विशेष समुदाय के लोगों में गुस्सा भड़क गया. समाज के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर शनिवार की सुबह आरोपी को समझाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. इसके बाद आधी रात को समुदाय विशेष के लोगों ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने आरोपी किशोर के घर को घेर लिया. पत्थर भी बरसाए. सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धनेटा रोड व रामलीला ग्राउंड के पास जाम भी लगाया. शनिवार को पुलिस ने विशेष समुदाय के 35 लोगों को हिरासत में ले लिया. इलाके में एहतियातन कई थानों की फोर्स भी तैनात कर दी गई है.

रात में ही अफसर मौके पर पहुंच गए.
रात में ही अफसर मौके पर पहुंच गए.

आरोपी के घर का किया घेराव : एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि शीशगढ़ में एक व्यापारी रहते हैं. उनके 14 साल के पोते ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसकी जानकारी होने पर विशेष समुदाय के लोग भड़क गए. समाज के कुछ लोगों ने उन्हें समझाया कि आरोपी किशोर को शनिवार की सुबह समझाया जाएगा. इसके बाद कुछ देर तक शांति रही. आधी रात को फिर से विशेष समुदाय के लोग जुट गए. वे आरोपी को पकड़ने की मांग करने लगे. आरोपी किशोर का घर रामलीला ग्राउंड के पास ही है. उसके घर को घेर लिया. पथराव भी किया. इसके अलावा आरोप है कि भीड़ ने उसके घर में भी घुसने की कोशिश की. परिवार ने दरवाजा बंद कर लिया. पूरे इलाके में घूम-घूम कर विशेष समुदाय के लोगों ने हंगामा किया. इससे लोग दहशत में आ गए. पुलिस कर्मियों ने समझाने की कोशिश तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई.

पुलिस काफी देर तक लोगों को समझाती रही.
पुलिस काफी देर तक लोगों को समझाती रही.

रोड पर लगाया जाम : आक्रोशित भीड़ ने धनेटा रोड पर जाम लगा दिया. स्थिति देख शीशगढ़ पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. टकराव की आशंका देख सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह ने सख्ती दिखाई. इसके बाद लोगों को सड़क से हटाकर रामलीला ग्राउंड भेज दिया. इस दौरान करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा. समुदाय विशेष के लोगों ने आसपास के गांव के लोगों को फोन करके उन्हें भी बुला लिया. इसके बाद थाने का भी घेराव किया. घटना की सूचना पर देर रात एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए. चेयरमैन हाजी गुड्डू, पूर्व चेयरमैन मतीन अहमद, वसीम अकरम आदि को भी पुलिस ने बुला लिया. एसपी देहात ने दो घंटे में आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया. रात में पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया. इसके बाद लोग शांत हो गए. शनिवार को डीएम, एडीएम वित्त आदि अफसरों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

पीएमओ तक ट्वीट, पुलिस को मिले निर्देश : समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आते ही कुछ लोग इसे वायरल करने में जुट गए. प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, मुख्यमंत्री, डीजीपी, यूपी पुलिस, एडीजी, आईजी समेत तमाम उच्च अधिकारियों को टैग करके ट्वीट किए गए. इस पर तत्काल संज्ञान लेकर बरेली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

पुलिस ने सुबह रिपोर्ट लिखाने की बात कही थी : स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोर ने जब समुदाय विशेष के खिलाफ पोस्ट किया तो रात आठ बजे ही लोगों ने थाने में शिकायत की. थाना प्रभारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि पुलिस आरोपी किशोर के घर पहुंची थी, लेकिन वहां भंडारा चल रहा था. इससे पुलिस लौट गई थी. पुलिस ने लोगों को सुबह आकर रिपोर्ट लिखाने की बात कही थी. इसके बाद विशेष समुदाय के लोग चले गए लेकिन बाद में लौटकर हंगामा करने लगे.

विशेष समुदाय के किशोर ने भी की थी टिप्पणी : एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि किशोर की टिप्पणी के बाद लोगों ने हंगामा किया था. पुलिस की सक्रियता से हालात को काबू कर लिया गया. पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा हंगामा करने वाले भी कई लोग हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि पहले विशेष समुदाय के एक किशोर ने भी गैर समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसे भी हिरासत में ले लिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें : बरेली में इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज

डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर कसा तंज, बीजेपी की विचारधारा ने विरोधियों को मंदिर जाने पर किया मजबूर

बरेली में आपत्तिजनक टिप्पणी से हंगामा हो गया.

बरेली : जिले के शीशगढ़ इलाके में विशेष समुदाय के खिलाफ एक किशोर ने शुक्रवार को आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उसने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट कर दिया. इससे विशेष समुदाय के लोगों में गुस्सा भड़क गया. समाज के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर शनिवार की सुबह आरोपी को समझाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. इसके बाद आधी रात को समुदाय विशेष के लोगों ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने आरोपी किशोर के घर को घेर लिया. पत्थर भी बरसाए. सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धनेटा रोड व रामलीला ग्राउंड के पास जाम भी लगाया. शनिवार को पुलिस ने विशेष समुदाय के 35 लोगों को हिरासत में ले लिया. इलाके में एहतियातन कई थानों की फोर्स भी तैनात कर दी गई है.

रात में ही अफसर मौके पर पहुंच गए.
रात में ही अफसर मौके पर पहुंच गए.

आरोपी के घर का किया घेराव : एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि शीशगढ़ में एक व्यापारी रहते हैं. उनके 14 साल के पोते ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसकी जानकारी होने पर विशेष समुदाय के लोग भड़क गए. समाज के कुछ लोगों ने उन्हें समझाया कि आरोपी किशोर को शनिवार की सुबह समझाया जाएगा. इसके बाद कुछ देर तक शांति रही. आधी रात को फिर से विशेष समुदाय के लोग जुट गए. वे आरोपी को पकड़ने की मांग करने लगे. आरोपी किशोर का घर रामलीला ग्राउंड के पास ही है. उसके घर को घेर लिया. पथराव भी किया. इसके अलावा आरोप है कि भीड़ ने उसके घर में भी घुसने की कोशिश की. परिवार ने दरवाजा बंद कर लिया. पूरे इलाके में घूम-घूम कर विशेष समुदाय के लोगों ने हंगामा किया. इससे लोग दहशत में आ गए. पुलिस कर्मियों ने समझाने की कोशिश तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई.

पुलिस काफी देर तक लोगों को समझाती रही.
पुलिस काफी देर तक लोगों को समझाती रही.

रोड पर लगाया जाम : आक्रोशित भीड़ ने धनेटा रोड पर जाम लगा दिया. स्थिति देख शीशगढ़ पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. टकराव की आशंका देख सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह ने सख्ती दिखाई. इसके बाद लोगों को सड़क से हटाकर रामलीला ग्राउंड भेज दिया. इस दौरान करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा. समुदाय विशेष के लोगों ने आसपास के गांव के लोगों को फोन करके उन्हें भी बुला लिया. इसके बाद थाने का भी घेराव किया. घटना की सूचना पर देर रात एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए. चेयरमैन हाजी गुड्डू, पूर्व चेयरमैन मतीन अहमद, वसीम अकरम आदि को भी पुलिस ने बुला लिया. एसपी देहात ने दो घंटे में आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया. रात में पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया. इसके बाद लोग शांत हो गए. शनिवार को डीएम, एडीएम वित्त आदि अफसरों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

पीएमओ तक ट्वीट, पुलिस को मिले निर्देश : समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आते ही कुछ लोग इसे वायरल करने में जुट गए. प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, मुख्यमंत्री, डीजीपी, यूपी पुलिस, एडीजी, आईजी समेत तमाम उच्च अधिकारियों को टैग करके ट्वीट किए गए. इस पर तत्काल संज्ञान लेकर बरेली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

पुलिस ने सुबह रिपोर्ट लिखाने की बात कही थी : स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोर ने जब समुदाय विशेष के खिलाफ पोस्ट किया तो रात आठ बजे ही लोगों ने थाने में शिकायत की. थाना प्रभारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि पुलिस आरोपी किशोर के घर पहुंची थी, लेकिन वहां भंडारा चल रहा था. इससे पुलिस लौट गई थी. पुलिस ने लोगों को सुबह आकर रिपोर्ट लिखाने की बात कही थी. इसके बाद विशेष समुदाय के लोग चले गए लेकिन बाद में लौटकर हंगामा करने लगे.

विशेष समुदाय के किशोर ने भी की थी टिप्पणी : एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि किशोर की टिप्पणी के बाद लोगों ने हंगामा किया था. पुलिस की सक्रियता से हालात को काबू कर लिया गया. पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा हंगामा करने वाले भी कई लोग हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि पहले विशेष समुदाय के एक किशोर ने भी गैर समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसे भी हिरासत में ले लिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें : बरेली में इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज

डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर कसा तंज, बीजेपी की विचारधारा ने विरोधियों को मंदिर जाने पर किया मजबूर

Last Updated : Aug 19, 2023, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.