हाथरस: अटेंशन पाने के लिए आज लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. ऐसा ही कुछ यूपी के हाथरस में देखने के मिला. यहां एक नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड (Hathras minor girl Instagram video for suicide) कर दिया. इसमें उसने बताया कि वह सुसाइड करने जा रही है. जैसे ही ये वीडियो पुलिस वालों ने देखा तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
इस लड़की की तलाश शुरू की गयी. पुलिस ने इस नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला और पूछताछ की, तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आयी. इस लड़की ने बताया कि उसने खुद ही सुसाइड करने की बात वाला वीडियो बनाकर पोस्ट किया था. ऐसा उसने अपने दोस्तों को डराने के लिए किया था. अब वह ऐसा कभी नहीं करेगी. पुलिस अब उसकी काउंसलिंग कर रही है.
आजकल हाथरस पुलिस सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रही है. इस दौरान शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे पुलिस की सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट के माध्यम से सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की ने सुसाइड करने के संबंध में इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. इस बारे में मीडिया सेल ने सीओ सिटी और थाना हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक को बताया. पुलिस ने नाबालिग लड़की की पहचान की और उसके घर पहुंची.
हाथरस गेट पुलिस ने रात को ही इस लड़की की काउंसलिंग की. वहीं शनिवार को सीओ सिटी ने भी उसके माता-पिता के सामने लड़की की काउंसलिंग की. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी फ्रेंड्स को डराने के लिए ऐसा किया था और भविष्य में वह ऐसा बिल्कुल नहीं करेगी.
सीओ रामप्रवेश राय ने कही कि बीती रात हाथरस गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो डाला था कि वह सुसाइड करेगी. मीडिया सेल ने संज्ञान लेकर पुलिस को अवगत कराया. इस पर पुलिस लड़की के घर पहुंची. किशोरी की काउंसलिंग भी की गई.
पिता के डांटने पर युवक ने हथेली पर रखी सल्फास की गोली, फिर इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट: हाथरस में नाबालिग लड़की के सुसाइड करने की बात कहने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर आया था. अभी ज्यादा समय नहीं बीता था कि एक युवक ने भी अपने पिता के डांटने पर अपने हाथ पर सल्फास की गोली रखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल दी. थाना कोतवाली सदर क्षेत्र में युवक ने इंस्टाग्राम (Hathras youth posts pic with sulfas pill on Instagram) पर पोस्ट डाली तो पुलिस महकमा एक्टिव हो गया. पुलिस की सोशल मीडिया सेल थाना कोतवाली सदर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस युवक से मिलने पहुंची. अब पुलिस युवक की काउंसलिंग कर रही है.
सीओ रामप्रवेश राय ने बताया कि शनिवार की सुबह एक लड़के ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर हथेली पर सल्फास की गोली रखकर पोस्ट डाली थी. इसके संबंध में मीडिया सेल से जानकारी मिलने पर तत्काल संज्ञान लिया गया. घर पहुंचकर लड़के की काउंसलिंग की गई. लड़के ने बताया कि पिता के डांटे पर उसने इस तरह की पोस्ट डाली थी. भविष्य में वह इस तरह की गलती नहीं करेगा. इंस्टाग्राम पर सुसाइड की एक के बाद एक पोस्ट आने से लोग हैरान हैं. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- राम भक्ति में 14 साल का बालक 4 बार गया जेल, 68 रात जेल में काटीं, फिर जलाई अखंड राम ज्योति