ETV Bharat / bharat

यूपी एटीएस की छह जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे 83 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार - यूपी एटीएस

मथुरा समेत यूपी के छह जिलों में एटीएस की ओर से बड़ी कार्रवाई (ATS action in Mathura) की गई है. अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 5:53 PM IST

मथुरा : यूपी एटीएस ने सूबे के छह जिलों में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने मथुरा, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और अलीगढ़ में अवैध रूप से रह रहे कुल 83 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस महानिदेशक ने निर्देश पर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं के विरूद्ध अभियान चलाया.

यूपी एटीएस के चीफ नवीन अरोड़ा के मुताबिक, एजेंसी को सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से सीमा पार करके उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोहिंग्या रह रहे हैं. इसे सत्यापित करने के लिए जिला पुलिस और एटीएस की फील्ड यूनिटों को लगाया गया था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.

मथुरा में 40 रोहिंग्या पकड़े गए : रविवार की रात यूपी एटीएस की टीम ने जनपद मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के अलहपुर और कोटा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया. ये रोहिंग्या मुसलमान अवैध रूप से रह रहे थे.वे अवैध रूप से बांग्लादेश से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आए थे. इसके बाद यही पर रहने लगे थे. टीम ने मौके से 40 से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार कर लिया. टीम सभी रोहिंग्या मुसलमानों को बसों में भरकर अपने साथ लेकर चली गई. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई एटीएस के द्वारा की गई है, मामले में ज्यादा जानकारी वही दे सकते हैं. 40 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है. वे अवैध रूप से रह रहे थे.

यह भी पढ़ें : दक्षिण एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, गोल्डन टेंपल ट्रेन में भी आतंकी होने की मिली थी सूचना

सूबे के अन्य जिलों में भी कार्रवाई : यूपी एटीएस चीफ के मुताबिक 24 जुलाई को एटीएस ने जिला पुलिस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से आवासित रोहिंग्याओं के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. सहारनपुर से दो पुरुष, मेरठ से दो पुरुष, एक पुरुष बाल अपचारी और एक महिला अपचारी, हापुड़ से 12 पुरुष, एक महिला, 2 पुरुष बाल अपचारी, एक महिला बाल अपचारी, गाजियाबाद से 3 पुरुष, एक महिला, अलीगढ़ से 7 पुरुष, 10 महिलाओं को पकड़ा गया. जिलों के थानों में मुकदमा पंजीकृत कराकर, विधिक कार्रवाई की जा रही है. सबसे अधिक रोहिंग्या मथुरा से गिरफ्तार किए हैं. ये रोहिंग्या अल्हेपुर और कोटा गांव में झोपड़ी डालकर रह रहे थे.

अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में कर रहे थे काम : अलीगढ़ में थाना कोतवाली के ऊपर कोट , मकदूम नगर इलाके से रोहिंग्याओं को पकड़ा गया. यह रोहिंग्या अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में काम कर रहे थे. सोमवार को सुबह 5 बजे से रोहिंग्या मुसलमानों को पकड़ने का अभियान चलाया गया. एटीएस द्वारा कार्रवाई करने के बाद स्थानीय एलआईयू पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं. क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार ने बताया कि एटीएस और अलीगढ़ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह कार्रवाई की. पूछताछ में पता चला है कि मूलत ये म्यांमार के रहने वाले हैं. पूर्व में भी जिला पुलिस द्वारा रोहिग्याओं पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया है.

यह भी पढ़ें : आखिर यूपी क्यों बन रहा आतंकियों का अड्डा, बीते 5 सालों में 25 स्लीपर मॉड्यूल गिरफ्तार

मथुरा : यूपी एटीएस ने सूबे के छह जिलों में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने मथुरा, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और अलीगढ़ में अवैध रूप से रह रहे कुल 83 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस महानिदेशक ने निर्देश पर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं के विरूद्ध अभियान चलाया.

यूपी एटीएस के चीफ नवीन अरोड़ा के मुताबिक, एजेंसी को सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से सीमा पार करके उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोहिंग्या रह रहे हैं. इसे सत्यापित करने के लिए जिला पुलिस और एटीएस की फील्ड यूनिटों को लगाया गया था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.

मथुरा में 40 रोहिंग्या पकड़े गए : रविवार की रात यूपी एटीएस की टीम ने जनपद मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के अलहपुर और कोटा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया. ये रोहिंग्या मुसलमान अवैध रूप से रह रहे थे.वे अवैध रूप से बांग्लादेश से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आए थे. इसके बाद यही पर रहने लगे थे. टीम ने मौके से 40 से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार कर लिया. टीम सभी रोहिंग्या मुसलमानों को बसों में भरकर अपने साथ लेकर चली गई. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई एटीएस के द्वारा की गई है, मामले में ज्यादा जानकारी वही दे सकते हैं. 40 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है. वे अवैध रूप से रह रहे थे.

यह भी पढ़ें : दक्षिण एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, गोल्डन टेंपल ट्रेन में भी आतंकी होने की मिली थी सूचना

सूबे के अन्य जिलों में भी कार्रवाई : यूपी एटीएस चीफ के मुताबिक 24 जुलाई को एटीएस ने जिला पुलिस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से आवासित रोहिंग्याओं के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. सहारनपुर से दो पुरुष, मेरठ से दो पुरुष, एक पुरुष बाल अपचारी और एक महिला अपचारी, हापुड़ से 12 पुरुष, एक महिला, 2 पुरुष बाल अपचारी, एक महिला बाल अपचारी, गाजियाबाद से 3 पुरुष, एक महिला, अलीगढ़ से 7 पुरुष, 10 महिलाओं को पकड़ा गया. जिलों के थानों में मुकदमा पंजीकृत कराकर, विधिक कार्रवाई की जा रही है. सबसे अधिक रोहिंग्या मथुरा से गिरफ्तार किए हैं. ये रोहिंग्या अल्हेपुर और कोटा गांव में झोपड़ी डालकर रह रहे थे.

अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में कर रहे थे काम : अलीगढ़ में थाना कोतवाली के ऊपर कोट , मकदूम नगर इलाके से रोहिंग्याओं को पकड़ा गया. यह रोहिंग्या अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में काम कर रहे थे. सोमवार को सुबह 5 बजे से रोहिंग्या मुसलमानों को पकड़ने का अभियान चलाया गया. एटीएस द्वारा कार्रवाई करने के बाद स्थानीय एलआईयू पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं. क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार ने बताया कि एटीएस और अलीगढ़ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह कार्रवाई की. पूछताछ में पता चला है कि मूलत ये म्यांमार के रहने वाले हैं. पूर्व में भी जिला पुलिस द्वारा रोहिग्याओं पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया है.

यह भी पढ़ें : आखिर यूपी क्यों बन रहा आतंकियों का अड्डा, बीते 5 सालों में 25 स्लीपर मॉड्यूल गिरफ्तार

Last Updated : Jul 24, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.