प्रयागराज : जिले में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. सात महीने से पुलिस उसके बारे में सुराग लगाने की कोशिश कर रही है, इसके बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. सोमवार की शाम को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया. उसके घर पर आदेश की प्रति भी चस्पा करा दी गई है. अब अगर जल्द ही लेडी डॉन ने सरेंडर नहीं किया तो उसकी संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है.
पुलिस ने कराई मुनादी : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को सोमवार की शाम धूमनगंज पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया. जनपद न्यायालय के सीजेएम कोर्ट से मिले आदेश के बाद पुलिस ने 50 हजार की इनामी फरार शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया. धूमनगंज थाने के फोर्स ने नगाड़े बजवाकर चकिया इलाके में मुनादी की. बताया कि शाइस्ता परवीन फरार है. लगातार पुलिस को चकमा दे रही है. कोर्ट के आदेश पर उसके के खिलाफ धारा 82 की की कार्रवाई की जा रही है, कोई भी उसे शरण नहीं देगा. कोई पनाह देगा तो उसपर भी पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. कोर्ट से लगातार सम्मन जारी होने के बावजूद पेश न होने की वजह से शाइस्ता को भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई की गई. अगर शाइस्ता परवीन कोर्ट में पेश नहीं होती है या खुद को पुलिस के हवाले नहीं करती है तो अब कोर्ट के आदेश पर शाइस्ता की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश पारित किया जा सकता है.
पुश्तैनी मकान ढहाने के बाद दूसरे मकान में ली थी शरण : अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान को योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान पीडीए द्वारा जमींदोज कर दिया गया था. इसके बाद माफिया की पत्नी शाइस्ता शाइस्ता ने चकिया इलाके में ही अपने मायके के सामने वाले घर में पनाह ली थी. 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद 1 मार्च को चकिया के उस मकान को पीडीए ने अवैध और नियमों के विपरीत निर्माण की वजह से जमींदोज कर दिया था. उस वक्त बताया गया था कि वह मकान अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के साले के नाम पर था, लेकिन मकान का बिजली समेत अन्य बिल शाइस्ता परवीन के नाम का था. मकान को अतीक का बेनामी संपत्ति बताया गया. शाइस्ता ने जिस मकान में शरण लिया था, उसी मकान के बाहर धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश की प्रति चस्पा की.
मोहल्ले वालों की जुटी भीड़ : सोमवार की शाम को धूमनगंज थाने की फोर्स चकिया इलाके के उस गली में पहुंची जहां शाइस्ता परवीन रहती थी तो मोहल्ले के लोगों में खलबली मच गई. ढहाए जा चुके मकान के बाहर की बची हुई दीवार पर कोर्ट के आदेश की प्रति चस्पा कराई गई. पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने डुगडुगी बजवाते हुए पूरे मोहल्ले में घूम कर शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित किया.
5 लाख की इनामी शाइस्ता परवीन और जैनब होंगी पुलिस की गिरफ्त में, वकील विजय मिश्रा से मिले अहम सुराग
दो करोड़ की लग्जरी कार की वजह से बढ़ी थी शाइस्ता परवीन और जैनब के बीच दूरी