ETV Bharat / bharat

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने जारी किया वीडियो, बोले-  मैं ठीक हूं, शांति बनाए रखें - सहारनपुर में चंद्रशेखर आजाद पर हमला

सहारनपुर में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले करने वालों की पुलिस ने कार बरामद कर ली है. साथ ही चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 4:52 PM IST

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की लोगों से अपील

सहारनपुर: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को कार सवार युवकों ने हमला कर दिया था. हमले में भीम आर्मी चीफ बाल-बाल बच गए. हालांकि, एक गोली उनकी कमर को छूकर निकल गई. खास बात ये है कि चंद्रशेखर पर यह हमला उनके गृह जनपद में हुआ. हमले में घायल चंद्रशेखर आजाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आईसीयू के बाहर समर्थकों का तांता लगा हुआ है. वहीं इस मामले में पुलिस ने हमला करने वालों की कार बरामद कर ली है. चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि बुधवार दोहपर भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दिल्ली से सहारनपुर आ रहे थे. बीच रास्ते में कस्बा देवबंद में अपने साथी एडवोकेट अजय गौतम की मां के निधन के बाद शोक व्यक्त करने गांधी कॉलोनी में रुके थे. शाम करीब पांच बजे जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर वहां से अपनी गाड़ी से निकले तो बीच रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे हरियाणा नम्बर सफेद रंग की (HR 70D 0278) कार सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी. चंद्रशेखर और चालाक ने सीट में नीचे घुसकर बमुश्किल जान बचाई. वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, एक गोली चंद्रशेखर की कमर की साइड में लग गई. गनीमत ये रही कि गोली बाहरी खाल में धंस गई, जिससे चंद्रशेखर की जान बाल-बाल बच गई. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए कार लेकर फरार हो गए.

भीम आर्मी चीफ पर हुए हमले की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल चन्द्रशेखर आजाद को देवबंद सीएचसी से जिला अस्पताल में लाया गया. यहां पहले से ही भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई थी. पदाधिकारियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी और चंद्रशेखर को Z PLUS सुरक्षा देने की मांग को लेकर जिला अस्पताल में रातभर हंगामा किया. जैसे ही एम्बुलेंस चंद्रशेखर आजाद को लेकर अस्पताल पहुंची तो भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एम्बुलेंस को घेर लिया. भीड़ का हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को घायल चंद्रशेखर को इमरजेंसी वार्ड की बजाए मेडिकल वार्ड में भर्ती कराना पड़ा. भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ पूरी रात जिला अस्पताल में डटी रही. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से जिला अस्पताल छावनी में तब्दील रहा. कई थानों की पुलिस जिला अस्पताल में लगाईं गई. भीम आर्मी नेताओं का आरोप है कि चंद्रशेखर एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, बावजूद इसके शासन की ओर से उन्हें कोई सुरक्षाकर्मी नहीं दिया गया.

मेडिकल वार्ड में भर्ती भीम आर्मी चीफ ने वीडियो जारी कर सभी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा, 'हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. सभी साथियों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें, जिला अस्पताल में भी और जहां है वहां भी. हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे. मैं ठीक हूं बस आप शांति बनाए रखिए. आप लोग मेरी बात को मानिए. मैं आपसे अपील कर रहा हूं, वीरवार को बकरा ईद का त्यौहार भी है और मुस्लिम भाइयों को अपने त्यौहार को लेकर उत्साह भी है. आप शांति बनाए रखें, मुझ पर भगवान का आशीर्वाद है. इतनी जल्दी मुझे कुछ होने वाला नहीं है. मैं स्वस्थ हूं आप परेशान ना हों'.

एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद देवबंद की गांधी कॉलोनी में किसी के पास मिलने गए थे. वहां से निकलते समय कार सवार दो युवकों ने उन पर फायरिंग की. छर्रे लगने से चंद्रशेखर घायल हुए हैं. हमलावर एक कार में सवार होकर सहारनपुर की ओर भागे हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है. पुलिस ने हमलावरों की सफेद रंग की कार को बरामद कर लिया है. चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. उन्हें गोपनीय स्थान पर ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि इस सफेद रंग की कार में सवार होकर हमलावरों ने भीम आर्मी चीफ के काफिले पर हमला किया था. हमले में गोली चंद्रशेखर को छूकर निकल गई. वहीं, उनकी गाड़ी में भी गोलियों के निशान हैं.

भाजपा नेता भी हालचाल लेने पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, महापौर अजय सिंह और महानगर अध्यक्ष राकेश जैन चंद्रशेखर आजाद से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने आईसीयू में भर्ती चन्द्रशेखर आजाद का हाल-चाल जाना. नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा है कि जो दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून अपना काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें: संजय सिंह ने चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा, सुनिए क्या बोले

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की लोगों से अपील

सहारनपुर: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को कार सवार युवकों ने हमला कर दिया था. हमले में भीम आर्मी चीफ बाल-बाल बच गए. हालांकि, एक गोली उनकी कमर को छूकर निकल गई. खास बात ये है कि चंद्रशेखर पर यह हमला उनके गृह जनपद में हुआ. हमले में घायल चंद्रशेखर आजाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आईसीयू के बाहर समर्थकों का तांता लगा हुआ है. वहीं इस मामले में पुलिस ने हमला करने वालों की कार बरामद कर ली है. चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि बुधवार दोहपर भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दिल्ली से सहारनपुर आ रहे थे. बीच रास्ते में कस्बा देवबंद में अपने साथी एडवोकेट अजय गौतम की मां के निधन के बाद शोक व्यक्त करने गांधी कॉलोनी में रुके थे. शाम करीब पांच बजे जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर वहां से अपनी गाड़ी से निकले तो बीच रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे हरियाणा नम्बर सफेद रंग की (HR 70D 0278) कार सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी. चंद्रशेखर और चालाक ने सीट में नीचे घुसकर बमुश्किल जान बचाई. वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, एक गोली चंद्रशेखर की कमर की साइड में लग गई. गनीमत ये रही कि गोली बाहरी खाल में धंस गई, जिससे चंद्रशेखर की जान बाल-बाल बच गई. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए कार लेकर फरार हो गए.

भीम आर्मी चीफ पर हुए हमले की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल चन्द्रशेखर आजाद को देवबंद सीएचसी से जिला अस्पताल में लाया गया. यहां पहले से ही भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई थी. पदाधिकारियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी और चंद्रशेखर को Z PLUS सुरक्षा देने की मांग को लेकर जिला अस्पताल में रातभर हंगामा किया. जैसे ही एम्बुलेंस चंद्रशेखर आजाद को लेकर अस्पताल पहुंची तो भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एम्बुलेंस को घेर लिया. भीड़ का हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को घायल चंद्रशेखर को इमरजेंसी वार्ड की बजाए मेडिकल वार्ड में भर्ती कराना पड़ा. भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ पूरी रात जिला अस्पताल में डटी रही. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से जिला अस्पताल छावनी में तब्दील रहा. कई थानों की पुलिस जिला अस्पताल में लगाईं गई. भीम आर्मी नेताओं का आरोप है कि चंद्रशेखर एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, बावजूद इसके शासन की ओर से उन्हें कोई सुरक्षाकर्मी नहीं दिया गया.

मेडिकल वार्ड में भर्ती भीम आर्मी चीफ ने वीडियो जारी कर सभी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा, 'हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. सभी साथियों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें, जिला अस्पताल में भी और जहां है वहां भी. हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे. मैं ठीक हूं बस आप शांति बनाए रखिए. आप लोग मेरी बात को मानिए. मैं आपसे अपील कर रहा हूं, वीरवार को बकरा ईद का त्यौहार भी है और मुस्लिम भाइयों को अपने त्यौहार को लेकर उत्साह भी है. आप शांति बनाए रखें, मुझ पर भगवान का आशीर्वाद है. इतनी जल्दी मुझे कुछ होने वाला नहीं है. मैं स्वस्थ हूं आप परेशान ना हों'.

एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद देवबंद की गांधी कॉलोनी में किसी के पास मिलने गए थे. वहां से निकलते समय कार सवार दो युवकों ने उन पर फायरिंग की. छर्रे लगने से चंद्रशेखर घायल हुए हैं. हमलावर एक कार में सवार होकर सहारनपुर की ओर भागे हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है. पुलिस ने हमलावरों की सफेद रंग की कार को बरामद कर लिया है. चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. उन्हें गोपनीय स्थान पर ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि इस सफेद रंग की कार में सवार होकर हमलावरों ने भीम आर्मी चीफ के काफिले पर हमला किया था. हमले में गोली चंद्रशेखर को छूकर निकल गई. वहीं, उनकी गाड़ी में भी गोलियों के निशान हैं.

भाजपा नेता भी हालचाल लेने पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, महापौर अजय सिंह और महानगर अध्यक्ष राकेश जैन चंद्रशेखर आजाद से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने आईसीयू में भर्ती चन्द्रशेखर आजाद का हाल-चाल जाना. नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा है कि जो दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून अपना काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें: संजय सिंह ने चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा, सुनिए क्या बोले

Last Updated : Jun 29, 2023, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.