प्रयागराज : बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ हत्याकांड के तीन महीने पूरे होने को हैं. माफिया बंधुओं की हत्या करने वाले तीनों शूटरों के खिलाफ पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने वाली है. पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित तीन सदस्यीय एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है. इसी के साथ शासन द्वारा बनाई गई पांच सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग भी अलग से पूरे घटना की जांच कर रही है.
बता दें कि 15 अप्रैल को शाहगंज थाना क्षेत्र के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय कॉल्विन में अतीक व अशरफ की हत्या कर दी गई थी. तीनों शूटरों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. घटना के 90 दिन पूरे होने से पहले पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर देगी. माफिया बंधुओं की हत्या उस वक्त की गई थी जब दोनों को पुलिस की सुरक्षा में अस्पताल लाया गया था. अस्पताल परिसर में गेट के अंदर घुसते ही मीडिया कर्मियों के वेश में आए में तीन हमलवारों ने विदेशी पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्याकांड को अंजाम दिया था.
14 जुलाई तक चार्जशीट दाखिल करेगी पुलिस : 14 जुलाई को दोहरे हत्याकांड की घटना को 90 दिन पूरे हो जाएंगे. कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए पुलिस की 90 दिन की मियाद 14 जुलाई को पूरी होगी, पुलिस सूत्रों के मुताबिक उससे पहले पुलिस तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर देगी.
यह भी पढ़ें : अतीक अहमद के जमींदोज हो चुके कार्यालय में मिला खून से सना दुपट्टा, फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
हत्याकांड से नहीं जुड़ा अन्य किसी का नाम : अतीक व अशरफ की हत्या के मामले में मौके से पकड़े गए तीनों शूटरों के अलावा जांच में अन्य किसी का नाम सामने नहीं आया है. आरोपियों के पास जो विदेशी पिस्टल मिले थे उसको देने वाले का जिक्र भी पुलिस अपनी चार्जशीट में करेगी. इसी के साथ लवलेश, सनी और अरुण मौर्या ने किसके कहने पर इस घटना को अंजाम दिया था, यह भी दर्ज किया जाएगा. फिलहाल शूटरों ने पकड़े जाने के बाद जो कहानी बताई थी, पुलिस की जांच उसी दिशा में आगे बढ़ी है. हत्यारे रातोंरात जुर्म की दुनिया में बड़ा नाम कमाना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने माफिया बंधुओं की हत्या की थी. पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया था कि सनी सिंह को जितेंद्र गोगी ने जिगाना पिस्टल रखने के लिए दी थी. बाद में जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी गई. उसके बाद से उस पिस्टल को सनी सिंह ने अपने पास रख लिया था. बाद में उसी पिस्टल का इस्तेमाल उसने अतीक व अशरफ की हत्या करने में की थी. इसी के साथ चार्जशीट में शूटरों के सोशल मीडिया में किए गए उन पोस्ट का भी जिक्र किया जाएगा जो वारदात के पहले उन्होंने की थी. हालांकि पुलिस की तरफ से 14 जुलाई को 90 दिन पूरे होने से पहले ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : पति अतीक अहमद के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रयागराज आई थी शाइस्ता, असद के दोस्त ने खोले राज