महाराजगंजः महराजगंज की जेल (Maharajganj jail) में नेपाली कैदी (Nepali prisoner) की मौत हो गई है. वह एनडीपीएस के एक मामले में दस साल की सजा काट रहा था.
बताया गया कि वह 2014 में एनडीपीएस (NDPS) में पकड़ा गया था. कैदी का नाम कुंभ बहादुर था. वह नेपाल का रहने वाला था. बताया गया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था. उसका इलाज जेल अस्पताल से चल रहा था लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है. इसके बाद जेल प्रशासन ने उसका इलाज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया में कराने का फैसला किया. इसके बाद कैदी को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया गया कि एनडीपीएस के मामले से उसे कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. 2014 से वह महाराजगंज की जेल में सजा काट रहा था. उसकी तबीयत हो गई तो उसे उसे लखनऊ के राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा था. बाद में जिला अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. महाराजगंज जेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में कैदी के परिजनों को सूचना भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः प्रेमिका के नाम पर कराया जमीन का बैनामा, तो पत्नी ने पति को पेड़ में बांधकर पीटा
ये भी पढ़ेंः बालसुधार गृह में बंद आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को दी तेजाब से जलाने की धमकी, FIR दर्ज