आगरा : जिले के दयालबाग में रविवार को राधा स्वामी सत्संग सभा के अनुयायियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. सत्संगियों ने एक मीडिया कर्मी को भी पीट दिया. कई लोग जख्मी हो गए. 20 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. घटना के विरोध में लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर पत्थरबाजी की. हालात को संभालने के लिए मौके पर पीएसी समेत कई थानों की फोर्स बुला ली गई. पुलिस ने कई सत्संगियों को हिरासत में लिया है.
अवैध कब्जे से जुड़ा है मामला : मामला अवैध कब्जे से जुड़ा है. प्रशासन की ओर से शनिवार को मौजा जगनपुर और खासपुर में सरकारी भूमि से कब्जे हटवाए गए थे. अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवा दिया गया था. प्रशासन की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. प्रशासन ने मौके पर लगे गेट को भी तुड़वा दिया था. इसके बाद चंद घंटे में राधा सत्संग सभा ने दूसरा गेट लगवा दिया. मामले की शिकायत अफसरों तक पहुंची. प्रशासन ने गेट को फिर से तुड़वा दिया था. इसके बाद गेट भी साथ लेकर चले गए थे. रविवार की शाम को राधा स्वामी सत्संग सभा के अनुयायी इसका विरोध जताने लगे. वे सरकारी जमीन पर फिर से कब्जे का प्रयास करने लगे.
राजस्व विभाग ने 12 पर दर्ज कराया था मुकदमा : अवैध कब्जा हटवाने के दौरान हुई अफरातफरी में राजस्व विभाग ने सत्संग सभा के पदाधिकारी अनूप श्रीवास्तव सहित 12 सदस्यों को नामजद कराया है. इसमें आरबी यादव, प्रवीन कुमार, देवेश भटनागर, मेहर केसरवानी, गुरचरन, अक्षत सत्संगी, सरन प्रकाश गुप्ता, लक्की सत्संगी, सुरेश, सौरभ राणा और गुरुदेव सिंह हैं. इसके अलावा करीब दो दर्जन गाड़ियों के नंबर भी दर्ज किए गए हैं. राजस्व विभाग ने आरोप लगाया है कि कार्रवाई के दौरान सत्संग सभा के अनूप श्रीवास्तव और आरबी यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग आए.इनके द्वारा लोगों को बलवे के लिए उकसाया गया. इससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई.
डंडाें के साथ कर रहे थे पुलिस का घेराव : जानकारी मिलने पर डीसीपी, एसीपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए. पीएसी को भी बुला लिया गया. अफसरों ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मान रहे थे. महिला, पुरुष आदि ने डंडों के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. एक तरफ राधा स्वामी सत्संग सभा के अनुयायी थे तो दूसरी तरफ पुलिस. वे फोर्स का घेराव करने लगे. जिला प्रशासन ने मुनादी कर सत्संगियों को कई बार पीछे हटने की चेतावनी दी. पुलिस ने भीड़ को खदड़ने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन वे नहीं माने. कुछ लोगों ने फोर्स पर पत्थर भी फेंके. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. मौके पर भगदड़ मच गई. लोगों ने घरों की छतों से पुलिस पर पत्थर बरसाए. फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस ने कई सत्संगियों को हिरासत में भी लिया है.
सत्संगियों को मिला बात रखने का वक्त : डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि जिला प्रशासन ने सत्संगियों को अपनी बात रखने के लिए समय दिया है.पथराव में कई पुलिस कर्मी चोटिल हैं, लेकिन गंभीर रूप से कोई घायल नही है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. जिससे शांति व्यवस्था और लॉ एंड आर्डर कायम रहे.
-
राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।… pic.twitter.com/G9QXfCoNWF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।… pic.twitter.com/G9QXfCoNWF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2023राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।… pic.twitter.com/G9QXfCoNWF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2023
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया ट्वीट : मामले को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'इस अन्याय के विरोध में समाजवादी पार्टी राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है. भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोजर जनता नहीं सहेगी'.
सत्संगियों को भू-माफिया घोषित न करने के पीछे का कारण : जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर राजस्व विभाग की सलाह पर राधा स्वामी सत्संग सभा को भू-माफिया घोषित करने की कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन जिला प्रशासन ने जांच के बाद भी राधा स्वामी सत्संग सभा को भू-माफिया घोषित नहीं किया जा सका. इस बात पर भी जिला प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब बवाल होने के बाद जिला प्रशासन कार्रवाई की बात कह रहा है.
यह भी पढ़ें : आगरा में राधा स्वामी सत्संग सभा के भवन पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा
हापुड़ अधिवक्ता लाठीचार्ज मामलाः हाईकोर्ट के आदेश पर 51 पुलिसकर्मियों खिलाफ मुकदमा दर्ज