मुजफ्फरनगरः जिले के शाहपुर के गांव गोयला में माता-पिता द्वारा गला घोंट कर युवती की हत्या कर दी गई. इसके बाद युवती के शव को नदी में फेंक दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. पुलिस युवती के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पता चला है कि युवती कोर्ट में प्रेमी के पक्ष में गवाही देना चाहती थी, इसी से नाराज होकर मां बाप ने इज्जत के खातिर बेटी को मार डाला.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के गांव गोयला के प्रधान धर्मपाल ने कुछ लोगों को कहते हुए सुना कि गांव निवासी विजेंद्र और उसकी पत्नी कुसुम ने अपनी 19 वर्षीय बेटी को मारकर उसका शव नदी में फेंक दिया है. इसके बाद प्रधान ने थाने में जाकर इस मामले की तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से शनिवार को युवती के शव को इंचोड़ा नदी में तलाशना शुरू किया. शाम को रतनपुरी के गांव भनवाड़ा के पास नदी से शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
इस बारे में सीओ बुढ़ाना हिमांशु गौरव ने बताया कि युवती का मेरठ के मवाना क्षेत्र निवासी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह एक साल पहले उसे भगा ले गया था और इसका मुकदमा शाहपुर थाने में दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आठ माह पहले युवती को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया था. फिलहाल राहुल जेल में हैं. शनिवार को इस मुकदमे में युवती की गवाही होनी थी. वह प्रेमी के पक्ष में गवाही देना चाहती थी. इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने युवती के पिता विजेन्द्र और मां कुसुम को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. शव बोरे में बंद मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः Madurai Train Fire Accident Exclusive: चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर, आग लगने की ये बताई वजह