जौनपुर : जिले में मुहर्रम पर ताजियों के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. इसमें कुछ युवक नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. वे खुद तो नारे लगा ही रहे हैं, मौके पर मौजूद दूसरे युवकों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. मामला मीरगंज इलाके का है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार देर रात का है मामला : मीरगंज इलाके के गोधना बाजार में शनिवार की रात ताजियों का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान एक जगह ताजियों को रोककर कुछ युवक देश विरोधी नारे लगाने लगे. सोमवार को मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया. 30 सेकेंड के इस वीडियो में 20 से ज्यादा युवक एक जगह पर जुटकर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. वे दूसरों को भी नारेबाजी के लिए उकसा रहे हैं. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 33 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें : जौनपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी, सीमेंट व अन्य सामान के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
पिछले साल भी सामने आया था मामला : इस घटना के बाद मौके पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है. एसपी ने इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष मीरगंज को लाइन हाजिर भी कर दिया है. एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. 33 लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. बता दें कि जौनपुर में पिछले साल भी ऐसा हुआ था. साल 2022 में 10 अगस्त को ताजियों के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने पाकिस्तान के समर्थन के नारे लगाए थे. उस दौरान भी वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें : जौनपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी, सीमेंट व अन्य सामान के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार