सहारनपुर: अंबाला-देहरादून हाईवे पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार आग का गोला बन गई. वायरिंग में आग लगने से कार की सारी खिड़कियां लॉक होने से सभी लोग कार में फंस गए. जिससे कार में सवार जीजा-साला और नन्द भाभी की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है ट्रक की टक्कर लगने से कार दो ट्रकों के बीच में फंस गई थी. आगे वाला ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. जबकि टक्कर मारने वाले ट्रक को मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कस्बा ज्वालापुर निवासी उमेश गोयल (70) की बहन हरियाणा के जगाधरी में रहती है. सोमवार की देर रात उमेश गोयल की बहन की मौत हो गई थी. उमेश गोयल समेत चार लोग बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जगाधरी जा रहे थे. जैसे ही इनकी कार थाना रामपुर मनिहारान इलाके के चुनैटी फाटक के पास पुल पर पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने ओवर टेक करने की जल्दबाजी में कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा कर दोनों ट्रकों के बीच में फंस गई. जिससे कार में अचनाक आग लग गई और वायरिंग जलने से कार की पॉवर विंडो बंद हो गई. देखते ही देखते धधकती आग ने कार को अपनी चपेट ले लिया. जिसके चलते उमेश गोयल, पत्नी सुनीता गोयल (65) और अमरीश जिंदल (55), पत्नी गीता जिंदल (50) निवासी 96 बसंत बिहार ज्वालापुर हरिद्वार की जिंदा जलकर मौत हो गई. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया. कटर से काट कार में फंसे 4 शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 11.30 बजे एक कार में आग लगने की सूचना मिली. कार यूपी-16 नोएडा नंबर की है. पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी है. जिससे अचनाक शार्ट शर्किट होने से कार में आग लग गई. मृतकों परिजनों को सूचना दे दी गई है. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक और परिचालक को भी हिरासत में ले लिया है. हादसे की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे. चालक ने कार रोकने की कोशिश की लेकिन वायरिंग जलने की वजह से पावर ब्रेक काम नही कर रहा था. जैसे-तैसे कार रुकी भी तो शॉर्ट शर्किट होने के कारण खिड़कियां नहीं खुल पाई. जिससे चारों लोग कार के अन्दर ही जिंदा जल गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें-Crime news : लखनऊ में बच्चों को कार से कुचलने के प्रयास का Video Viral, मुकदमा दर्ज