अगरतला : माकपा के शीर्ष नेता पबित्रा कर (Pabitra Kar ) से त्रिपुरा पुलिस की अपराध शाखा ने करीब चार घंटे तक पूछताछ की. बताया जाता है कि मौजूदा संपत्ति और आय के स्रोतों में कथित विसंगतियों को लेकर उनसे पूछताछ की गई.
पुलिस सूत्रों ने कहा, उन्हें अगरतला के अरुंधति नगर स्थित अपराध शाखा कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. पबित्रा ने सहयोग करते हुए जांच कर रही पुलिस टीम के सामने पेश हुए और उनके सवालों के जवाब दिए.
परेशान करने का लगाया आरोप
अपराध शाखा कार्यालय से बाहर आते समय पबित्रा कर ने कहा कि 'प्रशासन का इस्तेमाल कर उन्हें परेशान किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि सतर्कता जांच के दौरान, मैंने अपनी आय के सभी स्रोतों और अपनी संपत्ति का विवरण साझा किया है. उनका कहना है कि एक टीम ने मेरे घर पर छापा मारा और ग्यारह घंटे की तलाशी के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला बावजूद इसके जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई.
पूर्व वाम मंत्री ने कहा, 'सवाल दोहराए जा रहे हैं, यह एक शादी-ब्याह की तरह है. उन्होंने मुझे आने के लिए कहा और मैं यहां उनकी पूछताछ में शामिल लेने के लिए आ गया.'
भाजपा पर साधा निशाना
सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि ये सभी माकपा नेताओं की छवि खराब करने के लिए भाजपा की पुरानी रणनीति है. उन्होंने वामपंथी नेता बादल चौधरी को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में जांच को सनसनीखेज फ्लाई-ओवर भ्रष्टाचार मामले से जोड़ा. पबित्रा कर ने कहा कि 'भाजपा डरी हुई है. उनका जनाधार तेजी से कम हो रहा है. लोग समझते हैं कि क्या हो रहा है. आप हर बार सभी लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते. आने वाले दिनों में उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.'
पढ़ें- असम, त्रिपुरा और बंगाल में भाजपा के संगठनों को अनुशासित करने के लिए सक्रिय हो रहा आरएसएस नेतृत्व