ETV Bharat / bharat

भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद कर सकता है CPWD : हरदीप पुरी - CPWD India third largest economy

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सीपीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली पर अभियंताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी महज एक विभाग नहीं है, बल्कि यह सरकार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसने सेंट्रल विस्टा, राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक जैसी अहम परियोजनाओं में बड़ा योगदान दिया है.

Hardeep Singh Puri
हरदीप सिंह पुरी
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) अपनी तीव्र गति के कार्य से देश को 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद कर सकता है. उन्होंने कहा कि अपनी आधुनिक, हरित और दक्षतापूर्ण प्रबंधन प्रौद्योगिकियों के साथ विभाग केंद्र और देश की उम्मीदों को पूरा करेगा.

सीपीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली पर अभियंताओं को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में एक है और यह सेंट्रल विस्टा जैसी अहम परियोजनाओं में एक बड़ा योगदान दे रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'सीपीडब्ल्यूडी महज एक विभाग नहीं है, बल्कि यह सरकार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसने सेंट्रल विस्टा, राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक जैसी अहम परियोजनाओं में बड़ा योगदान दिया है.'

पुरी ने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि सीपीडब्ल्यूडी के तीव्र गति वाले विकास कार्यों के जरिये हम अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को और बढ़ाएंगे.' उन्होंने कहा, 'भारत 2030 तक निश्चित तौर पर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. विभाग का योगदान भारत को आने वाले वर्षों में एक विकसित देश बनने की दिशा में ले जाएगा.'

आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी को और अधिक अंतरराष्ट्रीय परियोजनाएं अपने हाथ में लेनी चाहिए और वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाना चाहिए. (इनपुट-भाषा)

नई दिल्ली: केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) अपनी तीव्र गति के कार्य से देश को 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद कर सकता है. उन्होंने कहा कि अपनी आधुनिक, हरित और दक्षतापूर्ण प्रबंधन प्रौद्योगिकियों के साथ विभाग केंद्र और देश की उम्मीदों को पूरा करेगा.

सीपीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली पर अभियंताओं को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में एक है और यह सेंट्रल विस्टा जैसी अहम परियोजनाओं में एक बड़ा योगदान दे रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'सीपीडब्ल्यूडी महज एक विभाग नहीं है, बल्कि यह सरकार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसने सेंट्रल विस्टा, राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक जैसी अहम परियोजनाओं में बड़ा योगदान दिया है.'

पुरी ने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि सीपीडब्ल्यूडी के तीव्र गति वाले विकास कार्यों के जरिये हम अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को और बढ़ाएंगे.' उन्होंने कहा, 'भारत 2030 तक निश्चित तौर पर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. विभाग का योगदान भारत को आने वाले वर्षों में एक विकसित देश बनने की दिशा में ले जाएगा.'

आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी को और अधिक अंतरराष्ट्रीय परियोजनाएं अपने हाथ में लेनी चाहिए और वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाना चाहिए. (इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.