ETV Bharat / bharat

Corona Virus की फिर दस्तक, सोनभद्र में दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन मिले पॉजिटिव - Hindi News

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दक्षिण कोरिया की कंपनी ओबरा सी बिजली परियोजना पर काम कर रही है. तीनों संक्रमित इसी परियोजना पर काम कर रहे हैं. जिसमें दक्षिण कोरिया का नागरिक अभी हाल ही में भारत आया है.

Etv Bharat
Corona Virus की फिर दस्तक
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:27 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. यहां दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले मिलने ते भय का माहौल व्याप्त हो गया है. जो तीन नए मामने सामने आए हैं, वो सभी सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र के हैं. यहां एक दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रशासन ने तीनों को तत्काल कोरेण्टाइन करके इनके संपर्क में आए हुए व्यक्तियों की पहचान शुरू कर दी है, ताकि अन्य व्यक्तियों का भी पता लगाया जा सके. सीएमओ का कहना है कि जिले के किसी अन्य जगह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के संकेत नहीं मिले हैं. दक्षिण कोरिया से आए व्यक्ति के कोरोना संक्रमण के चलते ये सभी प्रभावित हुए हैं. क्योंकि यह एक ही ग्रुप में काम करते हैं. तीनों ओबरा की निर्माणाधीन ओबरा सी बिजली परियोजना में कर्मचारी हैं.

निर्माणाधीन ओबरा सी बिजली परियोजना में दक्षिण कोरिया की कंपनी दूसान पावर द्वारा निर्माण किया जा रहा है, जिसमें दक्षिण कोरिया से एक व्यक्ति विशेषज्ञ के तौर पर आया हुआ है. इनके संपर्क में आने पर दो अन्य कर्मचारी भी संक्रमित हो गए. ये दोनों भारतीय हैं. जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में इन तीनों कर्मचारियों का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. अब इनके सैंपल को कोरोना के वेरीएंट का पता लगाने के लिए लखनऊ भेजा जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि कोरोना वायरस के किस वेरिएंट से ये प्रभावित हुए हैं.

सोनभद्र के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) राधे गोविन्द यादव ने बताया कि दक्षिण कोरिया के एक व्यक्ति द्वारा प्रभावित होने के चलते दो अन्य में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं. इन तीनों को कोरेण्टाइन कर दिया गया है. इन सभी के संपर्क में आए लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. इस समय पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 15 मरीज हैं. इनमें से सोनभद्र में 3 पाए गए हैं. इन प्रभावित मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है और इनके संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाकर उन्हें भी कोरेण्टाइन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः HOLI 2023: अगर पहले कोरोना संक्रमण हुआ हो तो सिंथेटिक रंगों से होली में दूर ही रहें

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. यहां दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले मिलने ते भय का माहौल व्याप्त हो गया है. जो तीन नए मामने सामने आए हैं, वो सभी सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र के हैं. यहां एक दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रशासन ने तीनों को तत्काल कोरेण्टाइन करके इनके संपर्क में आए हुए व्यक्तियों की पहचान शुरू कर दी है, ताकि अन्य व्यक्तियों का भी पता लगाया जा सके. सीएमओ का कहना है कि जिले के किसी अन्य जगह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के संकेत नहीं मिले हैं. दक्षिण कोरिया से आए व्यक्ति के कोरोना संक्रमण के चलते ये सभी प्रभावित हुए हैं. क्योंकि यह एक ही ग्रुप में काम करते हैं. तीनों ओबरा की निर्माणाधीन ओबरा सी बिजली परियोजना में कर्मचारी हैं.

निर्माणाधीन ओबरा सी बिजली परियोजना में दक्षिण कोरिया की कंपनी दूसान पावर द्वारा निर्माण किया जा रहा है, जिसमें दक्षिण कोरिया से एक व्यक्ति विशेषज्ञ के तौर पर आया हुआ है. इनके संपर्क में आने पर दो अन्य कर्मचारी भी संक्रमित हो गए. ये दोनों भारतीय हैं. जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में इन तीनों कर्मचारियों का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. अब इनके सैंपल को कोरोना के वेरीएंट का पता लगाने के लिए लखनऊ भेजा जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि कोरोना वायरस के किस वेरिएंट से ये प्रभावित हुए हैं.

सोनभद्र के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) राधे गोविन्द यादव ने बताया कि दक्षिण कोरिया के एक व्यक्ति द्वारा प्रभावित होने के चलते दो अन्य में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं. इन तीनों को कोरेण्टाइन कर दिया गया है. इन सभी के संपर्क में आए लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. इस समय पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 15 मरीज हैं. इनमें से सोनभद्र में 3 पाए गए हैं. इन प्रभावित मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है और इनके संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाकर उन्हें भी कोरेण्टाइन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः HOLI 2023: अगर पहले कोरोना संक्रमण हुआ हो तो सिंथेटिक रंगों से होली में दूर ही रहें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.