नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases Today in India) महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी बढ़े हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 17 हजार 532 नए केस सामने आए हैं और 491 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 9287 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 16.41% है.
एक्टिव केस बढ़कर 19 लाख 24 हजार 51
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19 लाख 24 हजार 51 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 693 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 23 हजार 990 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 58 लाख 7 हजार 29 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अबतक 159 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 159 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 73 लाख 38 हजार 592 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 159 करोड़ 67 लाख 55 हजार 879 डोज़ दी जा चुकी हैं.
पढ़ें: भारत में 23 जनवरी को चरम पर पहुंच सकती है कोरोना की तीसरी लहर
देश में अब तक ओमिक्रोन के 9287 केस दर्ज
देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 9 हजार 287 लोग संक्रमित हो चुके हैं. ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19 लाख 35 हजार 180 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 70 करोड़ 93 लाख 56 हजार 830 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.