ETV Bharat / bharat

Karnataka Minister Portfolio : कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया ने मंत्रियों को विभाग बांटे, देखें पूरी लिस्ट - Karnataka Minister Portfolio

कर्नाटक में 24 और विधायकों के मंत्रि पद की शपथ लेने के साथ ही सीएम सिद्धारमैया ने मंत्रियों के विभागों का आवंटन कर दिया है. देखें पूरी लिस्ट...

Cabinet Expansion of Siddu Government
सीएम सिद्धारमैया ने मंत्रियों को विभाग बांटे
author img

By

Published : May 27, 2023, 3:47 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में शनिवार को 24 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. इसके पहले 20 मई को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत दस मंत्रियों ने शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने कैबिनेट सदस्यों को विभाग आवंटित कर दिए हैं. इसमें उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को बेंगलुरु विकास और जल संसाधन विभाग दिया गया है.

  • #KarnatakaCabinet portfolio allocation | CM Siddaramaiah keeps Finance, Deputy CM DK Shivakumar gets Major & Medium Irrigation and Bengaluru City Development, HK Patil gets Law & Parliamentary Affairs, Dinesh Gundu Rao gets Health & Family Welfare, Krishna Bayre Gowda gets… pic.twitter.com/0xBxZBaz3Q

    — ANI (@ANI) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा डॉ जी परमेश्वर को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है. वहीं वरिष्ठ मंत्री एमबी पाटिल कोभारी उद्योग तथा एचके पाटिल को कानून और संसदीय पोर्टफोलियो आवंटित किया गया है. बताया जा रहा है कि इस अकाउंट शेयरिंग लिस्ट पर पार्टी आलाकमान ने भी अपनी सहमति दे दी है. अधिकांश मंत्रियों को अपेक्षित मंत्रालय नहीं मिले हैं, लेकिन कुछ के लिए उम्मीद से बेहतर विभाग मिले हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री आज शाम मंत्रियों को आवंटित विभागों की सूची राजभवन भेजेंगे.

मंत्रियों को दिए गए विभागों का विवरण इस प्रकार है

  • सीएम सिद्धारमैया - वित्त, प्रशासनिक सुधार, सूचना विभाग और अन्य गैर आवंटित विभाग
  • डॉ जी परमेश्वर - गृह मामले
  • डीसीएम डीके शिवकुमार - जल संसाधन और बेंगलोर विकास (बीडीए, बीबीएमपी..एटीसी)
  • एमबी पाटिल - भारी और मध्यम उद्योग
  • केएच मुनियप्पा - खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
  • केजे जॉर्ज - ईंधन
  • जमीर अहमद - आवास एवं वक्फ
  • रामालिंगारेड्डी - परिवहन
  • सतीश जारकीहोली - पीडब्ल्यूडी
  • प्रियंक खड़गे - रूरल डेवलपमेंट व पंचायत राज और आईटीबीटी
  • एचके पाटिल - कानून और संसदीय कार्य
  • कृष्ण भैरग्यदा - राजस्व
  • चेलुवरायस्वामी - कृषि
  • के वेंकटेश - पशुपालन और रेशम उत्पादन
  • डॉ. महादेवप्पा - समाज कल्याण
  • ईश्वर खंड्रे - वन
  • केएन राजन्ना - कारपोरेशन
  • दिनेश गुंडुराव - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  • शरण बसप्पा दर्शनपुरा - लघु उद्योग
  • शिवानंद पाटिल - कपड़ा और चीनी
  • रब थिम्मपुरा - एक्साइज एंड मुजरै
  • एसएस मल्लिकार्जुन - खनन और बागवानी
  • शिवराजा थंगादगी - पिछड़े वर्गों का कल्याण
  • डॉ शरण प्रकाश पाटिल - उच्च शिक्षा
  • मनकाले वैद्य - मछली पालन
  • लक्ष्मी हेब्बलकर - महिला एवं बाल कल्याण
  • रहीम खान - नगरपालिका प्रशासन
  • डी सुधाकर - योजना एवं सांख्यिकी विभाग
  • संतोष लाड - लेबर विभाग
  • भासराज - लघु सिंचाई
  • भैरती सुरेश - शहरी विकास
  • मधु बंगारप्पा - प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा
  • डॉ. एमसी सुधाकर - चिकित्सा शिक्षा
  • बी नागेंद्र - युवा सेवा एवं खेल विभाग

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार का हुआ विस्तार, 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बेंगलुरु: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में शनिवार को 24 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. इसके पहले 20 मई को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत दस मंत्रियों ने शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने कैबिनेट सदस्यों को विभाग आवंटित कर दिए हैं. इसमें उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को बेंगलुरु विकास और जल संसाधन विभाग दिया गया है.

  • #KarnatakaCabinet portfolio allocation | CM Siddaramaiah keeps Finance, Deputy CM DK Shivakumar gets Major & Medium Irrigation and Bengaluru City Development, HK Patil gets Law & Parliamentary Affairs, Dinesh Gundu Rao gets Health & Family Welfare, Krishna Bayre Gowda gets… pic.twitter.com/0xBxZBaz3Q

    — ANI (@ANI) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा डॉ जी परमेश्वर को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है. वहीं वरिष्ठ मंत्री एमबी पाटिल कोभारी उद्योग तथा एचके पाटिल को कानून और संसदीय पोर्टफोलियो आवंटित किया गया है. बताया जा रहा है कि इस अकाउंट शेयरिंग लिस्ट पर पार्टी आलाकमान ने भी अपनी सहमति दे दी है. अधिकांश मंत्रियों को अपेक्षित मंत्रालय नहीं मिले हैं, लेकिन कुछ के लिए उम्मीद से बेहतर विभाग मिले हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री आज शाम मंत्रियों को आवंटित विभागों की सूची राजभवन भेजेंगे.

मंत्रियों को दिए गए विभागों का विवरण इस प्रकार है

  • सीएम सिद्धारमैया - वित्त, प्रशासनिक सुधार, सूचना विभाग और अन्य गैर आवंटित विभाग
  • डॉ जी परमेश्वर - गृह मामले
  • डीसीएम डीके शिवकुमार - जल संसाधन और बेंगलोर विकास (बीडीए, बीबीएमपी..एटीसी)
  • एमबी पाटिल - भारी और मध्यम उद्योग
  • केएच मुनियप्पा - खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
  • केजे जॉर्ज - ईंधन
  • जमीर अहमद - आवास एवं वक्फ
  • रामालिंगारेड्डी - परिवहन
  • सतीश जारकीहोली - पीडब्ल्यूडी
  • प्रियंक खड़गे - रूरल डेवलपमेंट व पंचायत राज और आईटीबीटी
  • एचके पाटिल - कानून और संसदीय कार्य
  • कृष्ण भैरग्यदा - राजस्व
  • चेलुवरायस्वामी - कृषि
  • के वेंकटेश - पशुपालन और रेशम उत्पादन
  • डॉ. महादेवप्पा - समाज कल्याण
  • ईश्वर खंड्रे - वन
  • केएन राजन्ना - कारपोरेशन
  • दिनेश गुंडुराव - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
  • शरण बसप्पा दर्शनपुरा - लघु उद्योग
  • शिवानंद पाटिल - कपड़ा और चीनी
  • रब थिम्मपुरा - एक्साइज एंड मुजरै
  • एसएस मल्लिकार्जुन - खनन और बागवानी
  • शिवराजा थंगादगी - पिछड़े वर्गों का कल्याण
  • डॉ शरण प्रकाश पाटिल - उच्च शिक्षा
  • मनकाले वैद्य - मछली पालन
  • लक्ष्मी हेब्बलकर - महिला एवं बाल कल्याण
  • रहीम खान - नगरपालिका प्रशासन
  • डी सुधाकर - योजना एवं सांख्यिकी विभाग
  • संतोष लाड - लेबर विभाग
  • भासराज - लघु सिंचाई
  • भैरती सुरेश - शहरी विकास
  • मधु बंगारप्पा - प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा
  • डॉ. एमसी सुधाकर - चिकित्सा शिक्षा
  • बी नागेंद्र - युवा सेवा एवं खेल विभाग

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार का हुआ विस्तार, 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.