ETV Bharat / bharat

सीआईएल ने बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति अप्रैल में 16 प्रतिशत बढ़ाई

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि उसने पिछले महीने बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति 15.6 प्रतिशत बढ़ाकर 4.97 करोड़ टन कर दी.

CIL increases coal supply by 16 percent in April
सीआईएल ने कोयले की आपूर्ति अप्रैल में 16 प्रतिशत बढ़ाई
author img

By

Published : May 2, 2022, 6:45 PM IST

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने कहा कि उसने पिछले महीने बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति 15.6 प्रतिशत बढ़ाकर 4.97 करोड़ टन कर दी. कंपनी ने कहा कि बिजली संयंत्रों में कोयले की बढ़ती मांग के कारण ऐसा किया गया और आगे आपूर्ति बढ़ाने के उपाए किए जा रहे हैं.

सीआईएल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब देश के कई हिस्से बिजली संकट से जूझ रहे हैं. कंपनी ने कहा, 'बिजली उत्पादन के लिए कोयले की लगातार बढ़ती मांग के बीच सीआईएल ने अप्रैल 2022 में देश के बिजली संयंत्रों को अपनी आपूर्ति को बढ़ाकर 4.97 करोड़ टन कर दी. यह आंकड़ा अप्रैल 2021 के मुकाबले 67 लाख टन अधिक है.'

सीआईएल उत्पादन बढ़ाने के साथ ही आने वाले महीनों में बिजली संयंत्रों के लिए आपूर्ति और बढ़ाने की योजना बना रही है. कोल इंडिया का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान है.

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने कहा कि उसने पिछले महीने बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति 15.6 प्रतिशत बढ़ाकर 4.97 करोड़ टन कर दी. कंपनी ने कहा कि बिजली संयंत्रों में कोयले की बढ़ती मांग के कारण ऐसा किया गया और आगे आपूर्ति बढ़ाने के उपाए किए जा रहे हैं.

सीआईएल का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब देश के कई हिस्से बिजली संकट से जूझ रहे हैं. कंपनी ने कहा, 'बिजली उत्पादन के लिए कोयले की लगातार बढ़ती मांग के बीच सीआईएल ने अप्रैल 2022 में देश के बिजली संयंत्रों को अपनी आपूर्ति को बढ़ाकर 4.97 करोड़ टन कर दी. यह आंकड़ा अप्रैल 2021 के मुकाबले 67 लाख टन अधिक है.'

सीआईएल उत्पादन बढ़ाने के साथ ही आने वाले महीनों में बिजली संयंत्रों के लिए आपूर्ति और बढ़ाने की योजना बना रही है. कोल इंडिया का घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान है.

ये भी पढ़ें - देश में बिजली की मांग ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, शुक्रवार को कम पड़ गई 207 गीगावॉट बिजली

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.