सूरत: जाने-माने बिजनेस पर्सन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की फर्जी आईडी के जरिए सूरत में एक महिला से करीब 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने एक प्रीस्कूल की महिला डायरेक्टर को ट्विटर पर फॉलो करने की रिक्वेस्ट भेजी. जिसके बाद बातचीत का सिलसिला चल निकला. आरोप है कि उसने 25 लाख रुपये ठग लिए. ठगी की शिकार महिला सूरत के वेसु इलाके में एक प्रीस्कूल चलाती हैं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है.
महिला निदेशक ने अपनी शिकायत में कहा, आकाश अंबानी की आईडी से उसे मैसेज आया था जिसके बाद बातचीत शुरू हुई. सचिन सुशील हलवाई और देवाशीष मोहंती भी मेरे सोशल मीडिया दोस्त हैं. महिला का कहना है कि आकाश ने कहा कि जैसा मेरे दोस्त सचिन सुशील हलवाई और देवाशीष मोहंती कहते हैं वैसा ही करो. एक दिन सचिन ने फोन किया कि आईपीएल की बाजी हारने के बाद उसे आर्थिक मदद चाहिए. वह तैयार हो गईं. इस बीच, आकाश अंबानी की फर्जी आईडी को ट्विटर ने निलंबित कर दिया. इस पर आकाश ने मेल के जरिए दो मोबाइल नंबर दिए. जिसमें से एक नंबर का इस्तेमाल वह तब करता है जब वह भारत में होता है और दूसरे नंबर का इस्तेमाल वह तब करता है जब वह विदेश में होता है.
इसके बाद भी दोनों के बीच मैसेज पर बातचीत होती रही. हालांकि, दो साल बाद सचिन हलवाई ने फोन किया और प्रीस्कूल की महिला डायरेक्टर के घर यह कहकर आया कि वह आकाश का दोस्त है. सूरत में स्टील का व्यापार करने के लिए एक कारखाना शुरू करने के लिए 50 लाख रुपये चाहिए. उसे शक हुआ तो उसने सचिन से बात करना बंद कर दिया. आरोप है कि इस पर मेल और मैसेज भेजकर सचिन धमकाने लगा. महिला डायरेक्टर ने तंग आकर अपने वकील के जरिए नोटिस जारी भेजा. जिसके बाद सचिन ने धमकी दी कि, मैं तुम्हें देख लूंगा.
आकाश अंबानी की फोटो भी भेजी : महिला के ट्विटर आईडी पर मैसेज भेजकर दोस्ती करने के लिए आकाश अंबानी के नाम से फर्जी आईडी बनाने वाले सचिन सुशील हलवाई ने आकाश अंबानी की फोटो भी भेजी. उसने आकाश अंबानी के टीवी चैनल और उनके आवासीय एंटेलिया में आईपीएल क्रिकेट मैच या किसी अन्य कार्यक्रम में भाग लेने की तस्वीरें भेजकर विश्वास हासिल किया.
महिला से मंगवाई न्यूड फोटो, फिर किया ब्लैकमेल : ट्विटर पर फर्जी आईडी बनाने वाले सचिन हलवाई ने महिला को मैसेज कर न्यूड फोटो भेजी और उससे भी एक फोटो की मांग की. महिला ने अपनी न्यूड तस्वीरें भेजीं. हालांकि, शक होने पर महिला ने बात करना बंद कर दिया. इस पर महिला को ब्लैकमेल किया गया. इस पूरे मामले में सूरत के वेसू थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने एक फर्जी जज को किया गिरफ्तार