हैदराबाद: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के पूर्व ऑडिटर को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली आबकारी नीति 2021 में कथित घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में हैदराबाद स्थित एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांतला को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि चार्टर्ड एकाउंटेंट ने हैदराबाद स्थित थोक और खुदरा लाइसेंसधारियों को गलत लाभ पहुंचाया. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार चार्टर्ड अकाउंटेंड (सीए) बुच्ची बाबू गोरंटला इस मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. पूछताछ के सिलसिले में उसे हैदराबाद से दिल्ली बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी सीए को आज दिल्ली की एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
सीबीआई का कहना है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट को दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और उसे लागू करने में कथित भूमिका के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. साथ ही हैदराबाद के थोक एवं खुदरा लाइसेंसधारियों और उनके लाभार्थी मालिकों को अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तर किया गया है.
ये भी पढ़ें- Aaditya Thackeray convoy: औरंगाबाद के पास आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव
इससे पहले सीबीआई तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से पूछताछ की थी. दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है. सीबीआई के आरोप पत्र में आम आदमी पार्टी के संचार प्रमुख और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के करीबी विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली सहित सात आरोपियों को नामजद किया गया है.