ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: देहरादून के विकासनगर में खाई में गिरी बस, 13 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख - bus accident in dehradun

चकराता से विकासनगर की ओर आ रहा एक यात्री वाहन बायला गांव के पास बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. वहीं, हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

देहरादून के
देहरादून के विकासनगर में खाई में गिरी बस
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Oct 31, 2021, 3:15 PM IST

विकासनगर: चकराता से विकासनगर की ओर आ रहा एक यात्री वाहन बायला गांव के पास गहरी खाई में जा गिरा. इस दर्दनाक हादसे में वाहन सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, घटना के सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

पीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा 'उत्तराखंड के चकराता में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'. वहीं, हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत.

कैसे हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, चकराता के बायला गांव से विकासनगर की ओर जा रहा एक यात्री वाहन सुबह करीब 10 बजे बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में करीब 15 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर एसडीआरएफ व थाना चकराता पुलिस व तहसील प्रशासन पहुंचा ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला. 11 मृतक बायला के बताए जा रहे हैं जबकि एक मृतक चकराता के मलेथा गांव व दूसरा मृतक खडकाह तहसील सिलाई जिला सिरमौर हिमाचल का बताया जा रहा है.

SDRF रेस्क्यू टीम के HC योगेंद्र भंडारी ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो 13 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी और 02 लोग घायल थे. रेस्क्यू टीम ने 13 शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

मृतकों के नाम-

  • ईशा चौहान (18 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • रेखा चौहान (30 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • तानिया (11 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • मातवर सिंह(48 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • काजल (15 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • जयपाल (40 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • साधूराम (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • अंजलि (13 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • दान सिंह (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • रतन सिंह (50 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • नरेंद्र सिंह (35 वर्षीय), निवासी बायला गांव, चकराता
  • जीतूराम (34 वर्षीय), निवासी- मलेथा गांव, चकराता
  • हरिराम (52 वर्षीय), निवासी- खंडकाह गांव, जिला सिरमौर हिमाचल

घायलों के नाम-

  • रितिक (6 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • गजेंद्र तोमर (29 वर्षीय), निवासी- पिंगुवा गांव, चकराता

वहीं, चकराता में बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए इस सड़क हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. साथ ही सीएम धामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिये हैं.

ईटीवी के बातचीत करते हुए विकासनगर एसओ प्रदीप बिष्ट ने बताया कि यह हादसा त्यूणी रोड पर हुआ है. विकासनगर से घटनास्थल की दूरी करीब 55 किलोमीटर था. ऐसे में मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंचने में थोड़ा समय लगा. राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें - किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

विकासनगर: चकराता से विकासनगर की ओर आ रहा एक यात्री वाहन बायला गांव के पास गहरी खाई में जा गिरा. इस दर्दनाक हादसे में वाहन सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, घटना के सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

पीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा 'उत्तराखंड के चकराता में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'. वहीं, हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत.

कैसे हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, चकराता के बायला गांव से विकासनगर की ओर जा रहा एक यात्री वाहन सुबह करीब 10 बजे बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में करीब 15 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर एसडीआरएफ व थाना चकराता पुलिस व तहसील प्रशासन पहुंचा ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला. 11 मृतक बायला के बताए जा रहे हैं जबकि एक मृतक चकराता के मलेथा गांव व दूसरा मृतक खडकाह तहसील सिलाई जिला सिरमौर हिमाचल का बताया जा रहा है.

SDRF रेस्क्यू टीम के HC योगेंद्र भंडारी ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो 13 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी और 02 लोग घायल थे. रेस्क्यू टीम ने 13 शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

मृतकों के नाम-

  • ईशा चौहान (18 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • रेखा चौहान (30 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • तानिया (11 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • मातवर सिंह(48 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • काजल (15 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • जयपाल (40 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • साधूराम (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • अंजलि (13 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • दान सिंह (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • रतन सिंह (50 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • नरेंद्र सिंह (35 वर्षीय), निवासी बायला गांव, चकराता
  • जीतूराम (34 वर्षीय), निवासी- मलेथा गांव, चकराता
  • हरिराम (52 वर्षीय), निवासी- खंडकाह गांव, जिला सिरमौर हिमाचल

घायलों के नाम-

  • रितिक (6 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराता
  • गजेंद्र तोमर (29 वर्षीय), निवासी- पिंगुवा गांव, चकराता

वहीं, चकराता में बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए इस सड़क हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. साथ ही सीएम धामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिये हैं.

ईटीवी के बातचीत करते हुए विकासनगर एसओ प्रदीप बिष्ट ने बताया कि यह हादसा त्यूणी रोड पर हुआ है. विकासनगर से घटनास्थल की दूरी करीब 55 किलोमीटर था. ऐसे में मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंचने में थोड़ा समय लगा. राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें - किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

Last Updated : Oct 31, 2021, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.