ETV Bharat / bharat

Shravasti Bridge Collapse: ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत धंस गया पुल, चालक समेत तीन घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली निकलते समय लाखों रुपये से बना पुल धंस गया. इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार चालक के साथ दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कई गांवों का आवागमन बंद हो गया है. वहीं, लोक निर्माण विभाग मरम्मत कार्य में जुटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:57 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 10:47 AM IST

श्रावस्तीः जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर सोमवार को दो वर्ष पहले लाखों रुपये से बना पुल एक झटके में भरभरा कर बैठ गया. सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पुल और सड़क धंस गई. इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे बने खड्डे में गिर गया. ट्रैक्टर पर सवार चालक के साथ दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ईटीवी भारत
कई गांवों का आवागमन बंद

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर घाट के पास राप्ती नदी पर बना पुल भरभरा कर धंस गया. मुराव पुरवा निवासी राजेश कुमार यादव ने बताया कि वह सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे के पास मल्लेपुर के तरफ से मुराव पुरवा ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. वह ट्रैक्टर लेकर पुल के पास पहुंचे, तो पुल भरभरा धंस गया, जिससे ट्रैक्टर का पूरा हिस्सा उसी में गिर गया. ट्रैक्टर चालक के साथ दो अन्य व्यक्ति भी ट्रैक्टर पर सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुल धंसने की वजह से मल्हीपुर थाना क्षेत्र के हजारों लोगों का आवागमन ठप्प हो गया. जिला मुख्यालय पहुंचने में लोगों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है. बीते कुछ महीनों पहले आई बाढ़ के वजह से सड़क के किनारे का हिस्सा कट चुका था, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही प्रशासनिक अमले ने इस मामले को संज्ञान में लिया.

नतीजतन अचानक सड़क और पुल दोनों का धंस गए, जिससे आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैरीकेटिंग कर लोगों को आने-जाने पर रोक लगा दी. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि तिलक पुर-मधवा पुर घाट-मल्हीपुर मार्ग किमी 16 में स्थित 3.00 मीटर स्पान के पुल की क्षतिग्रस्त स्लैब को ठीक कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. मरम्मत कार्य कराकर आवागमन पुनः शुरू करा दिया जाएगा.

पढ़ेंः Accident In Kannauj : श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, 21 श्रद्धालु घायल

श्रावस्तीः जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर सोमवार को दो वर्ष पहले लाखों रुपये से बना पुल एक झटके में भरभरा कर बैठ गया. सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पुल और सड़क धंस गई. इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे बने खड्डे में गिर गया. ट्रैक्टर पर सवार चालक के साथ दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

ईटीवी भारत
कई गांवों का आवागमन बंद

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर घाट के पास राप्ती नदी पर बना पुल भरभरा कर धंस गया. मुराव पुरवा निवासी राजेश कुमार यादव ने बताया कि वह सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे के पास मल्लेपुर के तरफ से मुराव पुरवा ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. वह ट्रैक्टर लेकर पुल के पास पहुंचे, तो पुल भरभरा धंस गया, जिससे ट्रैक्टर का पूरा हिस्सा उसी में गिर गया. ट्रैक्टर चालक के साथ दो अन्य व्यक्ति भी ट्रैक्टर पर सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुल धंसने की वजह से मल्हीपुर थाना क्षेत्र के हजारों लोगों का आवागमन ठप्प हो गया. जिला मुख्यालय पहुंचने में लोगों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है. बीते कुछ महीनों पहले आई बाढ़ के वजह से सड़क के किनारे का हिस्सा कट चुका था, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही प्रशासनिक अमले ने इस मामले को संज्ञान में लिया.

नतीजतन अचानक सड़क और पुल दोनों का धंस गए, जिससे आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैरीकेटिंग कर लोगों को आने-जाने पर रोक लगा दी. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि तिलक पुर-मधवा पुर घाट-मल्हीपुर मार्ग किमी 16 में स्थित 3.00 मीटर स्पान के पुल की क्षतिग्रस्त स्लैब को ठीक कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. मरम्मत कार्य कराकर आवागमन पुनः शुरू करा दिया जाएगा.

पढ़ेंः Accident In Kannauj : श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, 21 श्रद्धालु घायल

Last Updated : Jan 17, 2023, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.