ETV Bharat / bharat

Guddu Muslim: छत्तीसगढ़ में गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने के मिल रहे सुराग, ओडिशा से भी जुड़ रहे तार ! - atiq ashraf murder case

यूपी के प्रयागराज में माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या ने यूपी पुलिस की साख पर बट्टा लगा दिया. इसमें अतीक के ही करीबी गुड्डू मुस्लिम का नाम आने के बाद से अब उसकी जोरशोर से तलाश की जा रही है, ताकि पुलिस का इकबाल फिर से कायम किया जा सके. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने ओडिशा पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की है, जिससे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने के सुराग मिलने की बात सामने आई है. Bomber Guddu Muslim

Guddu Muslim may be hiding in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में गुड्डू मुस्लिम
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 11:48 PM IST

महासमुंद एसपी धर्मेन्द्र सिंह

महासमुंद/ रायपुर/भुवनेश्वर: प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से यूपी पुलिस लगातार हरकत में है. इस मर्डर कांड में नाम आने के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम पुलिस की हिटलिस्ट में है. कर्नाटक से लेकर बिहार, बंगाल तक उसके ठिकानों की तलाश की जा रही है. खबरों के मुताबिक यूपी एसटीएफ, ओडिशा के बरगढ़ पहुंची और राजा खान नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की है. ओडिशा उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार ने एसटीएफ टीम के आने और एक व्यक्ति से पूछताछ होने की पुष्टि सोमवार को की है, लेकिन किसी गिरफ्तारी से इनकार किया है. राजा खान छत्तीसगढ़ के महासमुंद का रहने वाला है. जिस पर जिले में आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मुकदमें दर्ज हैं. इसकी पुष्टि करते हुए महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने, राज खान के तकरीबन 6 साल से ओडिशा के बरगढ़ में रहने की बात कही.

पूछताछ के लिए बरगढ़ पहुंची थी 5 सदस्यीय टीम: यूपी एसटीएफ की 5 सदस्यीय टीम 18 अप्रैल को ओडिशा के बरगढ़ पहुंची थी और दो दिनों तक वहां थी. प्रोटोकॉल के तहत बरगढ़ पुलिस ने टीम की मदद भी की. टीम एक व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद लौट गई. खबरों के मुताबिक एसटीएफ ने जिससे पूछताछ की, वह महासमुंद का रहने वाला राज खान है. राजा खान का संबंध गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर से बताया जा रहा है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजा खान ने गुड्डू मुस्लिम को छ्त्तीसगढ़ में छिपाया होगा.

ओडिशा उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार

एसटीएफ ने नहीं की कोई गिरफ्तारी: ओडिशा उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार ने साफ किया कि "यूपी एसटीएफ की टीम ने सत्यापन के लिए बरगढ़ का दौरा किया और एक व्यक्ति से पूछताछ की. टीम ने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है. हमने प्रोटोकॉल के मुताबिक टीम की मदद की. हालांकि, टीम ने हमें जांच के बारे में कुछ भी नहीं बताया."

राजा खान पर महासमुंद में दर्ज हैं तीन मुकदमें: राजा खान महासमुंद के बसना और सरायपाली इलाके में रहता था. उस पर एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत तीन केस दर्ज हैं. महासमुंद एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि "फिलहाल पांच छह साल से राजा खान ओडिशा में बरगढ जिले के सुहेला थानाक्षेत्र में रह रहा है. वर्तमान में राजा खान का महासमुंद से कोई संबंध नहीं है और न ही यूपी एसटीएफ ने महासमुंद पुलिस से कोई संपर्क साधा है."

यह भी पढ़ें- भूपेश सरकार के ढाई साल पर बीजेपी का वार, कहा- छत्तीसगढ़ में माफिया सरकार

भापजा ने प्रदेश सरकार पर लगाया संरक्षण देने का आरोप: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में गुड्डू मुस्लिम कहां छुपा हुआ है, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तत्काल स्पष्ट करें. यदि एसटीएफ को पता चल जा रहा है कि, गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ के महासमुंद या कहीं और छुपा हुआ है, तो छत्तीसगढ़ सरकार को यह कैसे नहीं पता चल रहा कि, इतना बड़ा अपराधी जो बमबाज है और माफिया है, जिसका अंडरवर्ल्ड और आतंकवादियों से संबंध है, वह छत्तीसगढ़ में कहां छिपकर रह रहा है."स

सीएम ने गुड्डू मुस्लिम पर कही बड़ी बात: सीएम ने दुर्ग में गुड्डू मुस्लिम पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि" यदि यूपी सरकार इस संदर्भ में कोई भी मदद छत्तीसगढ़ सरकार से मांगती है. तो हम मदद करेंगे. फरार गुड्डू मुस्लिम अगर छत्तीसगढ़ में छिपा है. यूपी की एसटीएफ उसे ढूंढ रही है. अब यूपी पुलिस को छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद चाहिए, तो छत्तीसगढ़ पुलिस जरूर मदद करेगी. लेकिन अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मांगी गई है"

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव

ओडिशा के बरगढ़ में महासमुंद के राजा खान से यूपी एसटीएफ की पूछताछ और उसके गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर से संबंध को लेकर कयासों को दौर चल रहा है. हालांकि एसटीएफ अभी तक छत्तीसगढ़ में नहीं पहुंची है. गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में है या नहीं, यह जांच में पता चलेगा, लेकिन भाजपा असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार को घेरने में जुट गई है.

महासमुंद एसपी धर्मेन्द्र सिंह

महासमुंद/ रायपुर/भुवनेश्वर: प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से यूपी पुलिस लगातार हरकत में है. इस मर्डर कांड में नाम आने के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम पुलिस की हिटलिस्ट में है. कर्नाटक से लेकर बिहार, बंगाल तक उसके ठिकानों की तलाश की जा रही है. खबरों के मुताबिक यूपी एसटीएफ, ओडिशा के बरगढ़ पहुंची और राजा खान नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की है. ओडिशा उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार ने एसटीएफ टीम के आने और एक व्यक्ति से पूछताछ होने की पुष्टि सोमवार को की है, लेकिन किसी गिरफ्तारी से इनकार किया है. राजा खान छत्तीसगढ़ के महासमुंद का रहने वाला है. जिस पर जिले में आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मुकदमें दर्ज हैं. इसकी पुष्टि करते हुए महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने, राज खान के तकरीबन 6 साल से ओडिशा के बरगढ़ में रहने की बात कही.

पूछताछ के लिए बरगढ़ पहुंची थी 5 सदस्यीय टीम: यूपी एसटीएफ की 5 सदस्यीय टीम 18 अप्रैल को ओडिशा के बरगढ़ पहुंची थी और दो दिनों तक वहां थी. प्रोटोकॉल के तहत बरगढ़ पुलिस ने टीम की मदद भी की. टीम एक व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद लौट गई. खबरों के मुताबिक एसटीएफ ने जिससे पूछताछ की, वह महासमुंद का रहने वाला राज खान है. राजा खान का संबंध गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर से बताया जा रहा है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजा खान ने गुड्डू मुस्लिम को छ्त्तीसगढ़ में छिपाया होगा.

ओडिशा उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार

एसटीएफ ने नहीं की कोई गिरफ्तारी: ओडिशा उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार ने साफ किया कि "यूपी एसटीएफ की टीम ने सत्यापन के लिए बरगढ़ का दौरा किया और एक व्यक्ति से पूछताछ की. टीम ने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है. हमने प्रोटोकॉल के मुताबिक टीम की मदद की. हालांकि, टीम ने हमें जांच के बारे में कुछ भी नहीं बताया."

राजा खान पर महासमुंद में दर्ज हैं तीन मुकदमें: राजा खान महासमुंद के बसना और सरायपाली इलाके में रहता था. उस पर एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत तीन केस दर्ज हैं. महासमुंद एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि "फिलहाल पांच छह साल से राजा खान ओडिशा में बरगढ जिले के सुहेला थानाक्षेत्र में रह रहा है. वर्तमान में राजा खान का महासमुंद से कोई संबंध नहीं है और न ही यूपी एसटीएफ ने महासमुंद पुलिस से कोई संपर्क साधा है."

यह भी पढ़ें- भूपेश सरकार के ढाई साल पर बीजेपी का वार, कहा- छत्तीसगढ़ में माफिया सरकार

भापजा ने प्रदेश सरकार पर लगाया संरक्षण देने का आरोप: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में गुड्डू मुस्लिम कहां छुपा हुआ है, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तत्काल स्पष्ट करें. यदि एसटीएफ को पता चल जा रहा है कि, गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ के महासमुंद या कहीं और छुपा हुआ है, तो छत्तीसगढ़ सरकार को यह कैसे नहीं पता चल रहा कि, इतना बड़ा अपराधी जो बमबाज है और माफिया है, जिसका अंडरवर्ल्ड और आतंकवादियों से संबंध है, वह छत्तीसगढ़ में कहां छिपकर रह रहा है."स

सीएम ने गुड्डू मुस्लिम पर कही बड़ी बात: सीएम ने दुर्ग में गुड्डू मुस्लिम पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि" यदि यूपी सरकार इस संदर्भ में कोई भी मदद छत्तीसगढ़ सरकार से मांगती है. तो हम मदद करेंगे. फरार गुड्डू मुस्लिम अगर छत्तीसगढ़ में छिपा है. यूपी की एसटीएफ उसे ढूंढ रही है. अब यूपी पुलिस को छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद चाहिए, तो छत्तीसगढ़ पुलिस जरूर मदद करेगी. लेकिन अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मांगी गई है"

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव

ओडिशा के बरगढ़ में महासमुंद के राजा खान से यूपी एसटीएफ की पूछताछ और उसके गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर से संबंध को लेकर कयासों को दौर चल रहा है. हालांकि एसटीएफ अभी तक छत्तीसगढ़ में नहीं पहुंची है. गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में है या नहीं, यह जांच में पता चलेगा, लेकिन भाजपा असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाकर प्रदेश सरकार को घेरने में जुट गई है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.