ETV Bharat / bharat

BJP MP Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने राहुल पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने किसानों की जमीन कब्जा कर बनवाया फार्म हाउस - सांसद स्मृति ईरानी

बीजेपी की अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को लेकर भाषण दिया. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक सांसद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध किया, जिसे लेकर मुझे खेद है.

BJP's Amethi MP Smriti Irani
बीजेपी की अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 9:22 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के हमले को लेकर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि जिन्हें अमेठी ने 'मैजिक' दिखाया, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि परिवार ने अमेठी में कई ऐसी जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया, जिन्हें फाउंडेशन या फैक्टरी के लिए आवंटित किया गया था.

उनका इशारा गांधी परिवार की तरफ था. स्मृति ईरानी ने कहा, 'आज एक सज्जन जिन्हें अमेठी ने 'मैजिक' दिखाया और चार विधानसभा सीट पर जिनकी जमानत जब्त हुई, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया.' उनका इशारा 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की हार और अपनी जीत की ओर था. उन्होंने महिला स्वयंसेवी समूहों के लिए आवंटन का उल्लेख करते हुए कहा, '2009 से 2014 के बीच स्वयंसेवी समूहों को करीब 80 हजार करोड़ रुपये की राशि दी गई. 2014-2022 तक यह राशि बढ़ाकर 4.93 लाख करोड़ रुपये की गई.'

स्मृति ईरानी ने कहा, '1981 में एक फाउंडेशन ने अमेठी में 40 एकड़ की जमीन ली. वहां पर कहा गया कि हम अमेठी की जनता के लिए मेडिकल कॉलेज बना देंगे. 623 रुपये किराया दिया गया. उस जमीन पर परिवार ने अपने लिए गेस्टहाउस बनवा लिया.' उन्होंने दावा किया कि अमेठी में 'परिवार' के अस्पताल ने एक व्यक्ति का इलाज नहीं किया और वापस लौटा दिया, क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था. बाद में उस व्यक्ति की मौत हो गई.

स्मृति ईरानी ने कहा, 'अमेठी में एक फैक्टरी के लिए जमीन ली गई. अचानक यह जमीन फाउंडेशन को दी गई. बाद में परिवार ने जमीन खाली नहीं की. किसान अदालत जाता है और जमीन खाली करने का आदेश लाता है. आज भी वो जमीन पर बैठे हुए हैं. आज ये गरीब की बात करते हैं.' उन्होंने कहा, 'हज की नयी नीति कल आई है. जब इनकी (कांग्रेस) सरकार थी, तब हज के लिए आवेदन के वास्ते पैसा देना पड़ता था. अब किसी को आवेदन का पैसा नहीं देना पड़ेगा, यह मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया.'

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति के कारण हज पर प्रतिव्यक्ति 50 हजार रुपये की बचत हो रही है. ईरानी ने कहा कि महिलाओं से जुड़े बजट में 130 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. स्मृति ईरानी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कुछ पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा, 'मोदी जी ने संकल्प किया है, इसलिए वह कीमत चुकाते हैं.'

पढ़ें: Rahul Gandhi Targets PM Modi: 'पहले मोदी जी अडाणी के विमान में यात्रा करते थे, अब अडाणी मोदी जी के विमान में यात्रा करते हैं'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के हमले को लेकर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि जिन्हें अमेठी ने 'मैजिक' दिखाया, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि परिवार ने अमेठी में कई ऐसी जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया, जिन्हें फाउंडेशन या फैक्टरी के लिए आवंटित किया गया था.

उनका इशारा गांधी परिवार की तरफ था. स्मृति ईरानी ने कहा, 'आज एक सज्जन जिन्हें अमेठी ने 'मैजिक' दिखाया और चार विधानसभा सीट पर जिनकी जमानत जब्त हुई, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया.' उनका इशारा 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की हार और अपनी जीत की ओर था. उन्होंने महिला स्वयंसेवी समूहों के लिए आवंटन का उल्लेख करते हुए कहा, '2009 से 2014 के बीच स्वयंसेवी समूहों को करीब 80 हजार करोड़ रुपये की राशि दी गई. 2014-2022 तक यह राशि बढ़ाकर 4.93 लाख करोड़ रुपये की गई.'

स्मृति ईरानी ने कहा, '1981 में एक फाउंडेशन ने अमेठी में 40 एकड़ की जमीन ली. वहां पर कहा गया कि हम अमेठी की जनता के लिए मेडिकल कॉलेज बना देंगे. 623 रुपये किराया दिया गया. उस जमीन पर परिवार ने अपने लिए गेस्टहाउस बनवा लिया.' उन्होंने दावा किया कि अमेठी में 'परिवार' के अस्पताल ने एक व्यक्ति का इलाज नहीं किया और वापस लौटा दिया, क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था. बाद में उस व्यक्ति की मौत हो गई.

स्मृति ईरानी ने कहा, 'अमेठी में एक फैक्टरी के लिए जमीन ली गई. अचानक यह जमीन फाउंडेशन को दी गई. बाद में परिवार ने जमीन खाली नहीं की. किसान अदालत जाता है और जमीन खाली करने का आदेश लाता है. आज भी वो जमीन पर बैठे हुए हैं. आज ये गरीब की बात करते हैं.' उन्होंने कहा, 'हज की नयी नीति कल आई है. जब इनकी (कांग्रेस) सरकार थी, तब हज के लिए आवेदन के वास्ते पैसा देना पड़ता था. अब किसी को आवेदन का पैसा नहीं देना पड़ेगा, यह मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया.'

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति के कारण हज पर प्रतिव्यक्ति 50 हजार रुपये की बचत हो रही है. ईरानी ने कहा कि महिलाओं से जुड़े बजट में 130 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. स्मृति ईरानी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कुछ पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा, 'मोदी जी ने संकल्प किया है, इसलिए वह कीमत चुकाते हैं.'

पढ़ें: Rahul Gandhi Targets PM Modi: 'पहले मोदी जी अडाणी के विमान में यात्रा करते थे, अब अडाणी मोदी जी के विमान में यात्रा करते हैं'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 7, 2023, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.