गोंडा : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को गोंडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. पास्को सहित यौन उत्पीड़न के दो मुकदमे दर्ज होने के बाद कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट और जांच एजेंसी पर पूरा विश्वास है. मामले की जल्द जांच की जाए, मुझे न्याय मिलेगा. इस दौरान सांसद कई बार भावुक भी हो गए.
बता दें कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बृजभूषण पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर 2 केस दर्ज किए गए हैं. शनिवार को सांसद अपने विश्नोहरपुर आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए.
सांसद ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर आस्था और विश्वास है. अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है लेकिन एफआईआर दर्ज हो गई है. मुझे दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है. जांच एजेंसी जहां उचित समझे मुझे बुलाकर बयान ले सकती, मैं तैयार हूं. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मुझे और मेरे समर्थकों को इस मामले में जल्द ही न्याय मिलेगा. हम चाहते हैं कि जांच एजेंसी जल्द से जल्द जांच करके निर्णय दे. देश के अंदर न्यायपालिका पर मुझे भरोसा है.
सांसद ने कहा कि जांच में फेडरेशन का कोई रोल नहीं है. पहलवानों की डिमांड रोज बदल रही है. इस्तीफा देने का मतलब आरोप को स्वीकार करना है, इसलिए मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मेरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अपराधी बनकर मुझे पद नहीं छोड़ना है. चुनाव और नई बॉडी बनने पर मेरा पद स्वतः समाप्त हो जाएगा. कमेटी की रिपोर्ट आने के पहले ही खिलाड़ी सुप्रीम कोर्ट चले गए.
सांसद ने मीडिया के माध्यम से सवाल किया कि नाबालिग को जांच कमेटी के सामने क्यों नहीं लाया जा रहा है. मैंने सरकार और कमेटी के निर्णय का सम्मान किया. सांसद ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष का पद मुझे किसी की कृपा से नहीं मिला है. एक ही परिवार व एक ही अखाड़े के खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं. एक फेमिली एक अखाड़ा यह नहीं चलेगा. इन लोगों ने 4 महीने में कुश्ती का नुकसान किया. पूरे मामले में उद्योगपतियों और कांग्रेस का हाथ है. प्रियंका गांधी को पूरे मामले की जानकारी नहीं है.
सांसद ने कहा कि मुझे पता है कि मैं निर्दोष हूं, जब जांच रिपोर्ट आएगी तो सबको पता चलेगा. प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को न जांच रिपोर्ट पर और न ही पुलिस पर भरोसा है. मुझे पतंजलि से कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है. आज पूरा बाजार नकली उत्पादों से भरा पड़ा है. बाबा रामदेव पर इशारा करते हुए बोले कि कि वह 50 हजार करोड़ के आदमी हैं. प्रदेश के सभी नेता मेरे बारे में जानते हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव को वह धन्यवाद देना चाहते हैं. इस दौरान बोलते-बोलते सांसद भावुक भी हो गए. कहा कि मैंने 5 भाइयों और बेटे का दाह संस्कार किया है. इससे बड़ा कष्ट का दिन नहीं आया है, मैं फिर साफ सुथरा होकर निकलूंगा.
यह भी पढ़ें : मंत्री अनिल राजभर बोले, निकाय चुनाव में सपा से ज्यादा निर्दलीय प्रत्याशी जीतेंगे