नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर-93बी ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी Grand Omaxe Society में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी को शुक्रवार को तीन मामलों में जिला न्यायालय से जमानत मिल गई. जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी ज्योत्सना सिंह ने सुनवाई के बाद बेल दी. इन मामलों में जमानत मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट में जमानत के लिए याचिका दायर कर दी गई.
जनपद दिवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील भाटी ने बताया कि त्यागी को तीन मामलों में जमानत मिली है. फेज टू थाने में दर्ज मामले 319, 335 व 339 में जमानत याचिका दायर की गई थी. शुक्रवार को अदालत में सुनवाई के बाद तीनों मामलों में 354,323,419,420, 427, 482,504 व 506 में जमानत मिली. इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की गई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी. श्रीकांत पर महिला से गाली-गलौच और कार पर प्रदेश सरकार के सचिवालय का पास लगाने के आरोप में थाना फेज टू में मामला दर्ज किया गया था.
नोएडा में पांच अगस्त को ग्रैड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ मामला दर्ज किया. श्रीकांत फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश करती रही. नोएडा पुलिस और STF ने उसको नौ अगस्त की सुबह मेरठ से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद सूरजपुर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वह अभी लुक्सर जेल में बंद है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप