नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय (amit malviya) ने कहा कि पार्टी भवानीपुर से पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा गया है. प्रियंका पार्टी की पुरानी कार्यकर्ता हैं. हाल में ही जो पोस्ट पोल वाइलेंस हुआ उसमें पीड़ितों की वकील भी थीं. उनके काम की वजह से सीबीआई और एसआईटी को यह जांच सौंपी गई है.
मालवीय ने कहा कि 'भाजपा बिल्कुल स्पष्ट मत की पार्टी है. ममता बनर्जी को हम भवानीपुर से हराएंगे. ये चुनाव हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हम पूरी ताकत, कार्यकर्ताओं का हुजूम और भवानीपुर की जनता के समर्थन से ममता बनर्जी को दोबारा हराएंगे, जैसे नंदीग्राम में हराया था.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल : भवानीपुर सीट से CM ममता बनर्जी ने किया नामांकन
भाजपा की तुलना दुर्योधन और दुशासन से करने वाले बयान को लेकर भी मालवीय ने प्रतिक्रिया दी. मालवीय ने कहा कि 'जबसे ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री बनी हैं, जिस प्रकार से प्रदेश में अराजकता और हिंसा का चक्र चला है, उससे तो स्पष्ट होता है कि ममता बनर्जी ही दुर्योधन और दुशासन हैं.' ममता के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार न उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का निर्णय है.
पढ़ें- प. बंगाल: बीजेपी ने भवानीपुर से ममता के खिलाफ प्रियंका टिबरीवाल को मैदान में उतारा
पढ़ें- कौन हैं ममता के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली प्रियंका टिबरेवाल, जानें