ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की तुलना 'रावण' से करने पर भड़की भाजपा - Kharge raavan remark

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. अचानक ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक ऐसा बयान सामने आया, जिसकी वजह से सियासी तापमान बढ़ सकता है. खड़गे ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के लिए 'रावण' शब्द का प्रयोग कर दिया. भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने कहा कि खड़गे ने गुजरातियों का अपमान है.

sambit patra
संबित पात्रा
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 2:29 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से विवाद बढ़ सकता है. गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि भाजपा हर चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर ही वोट मांगती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर जगह दिख जाते हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं ?' अब भाजपा ने इसी बयान पर पलटवार किया है.

  • Congress chief Mallikarjun Kharge called PM Modi, 'Ravan'. Using such language for a PM, for the son of Gujarat isn't appropriate. It is condemnable and shows Congress' mindset. It's an insult not just to PM Modi. It is an insult to every Gujarati, to Gujarat: Sambit Patra, BJP pic.twitter.com/h8YrX29J1r

    — ANI (@ANI) November 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने मंगलवार को गुजरात के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे पुरानी पार्टी के खिलाफ वोट कर 'गुजरात के बेटे' के अपमान का बदला लेने की अपील की. राज्य में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री की तुलना रावण से कर दी थी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री को रावण कहना घोर अपमान है. इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं ने उनका अपमान किया है. सोनिया गांधी जब कांग्रेस अध्यक्ष थीं, तब उन्होंने प्रधानमंत्री को 'मौत का सौदागर' कहकर संबोधित किया था. आखिर प्रधानमंत्री को अपमानित करके इन लोगों को क्या मिलता है ? कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा था कि मोदी हिटलर की मौत मरेंगे. कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री को 'कॉकरोच', 'यमराज', 'बंदर' जैसे उपनाम दिए.

उन्होंने कहा, 'देश को बांटने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग' प्रधानमंत्री को गाली देते हैं. मैं गुजरात के लोगों से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने और उसे सबक सिखाने की अपील करता हूं.'

गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 पर आज चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा. इन 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होना है. शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार से विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी के 'नायक' कांतिलाल अमृतिया, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पहले चरण में किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नड्डा और भाजपा के अन्य नेता पहले चरण में किस्मत आजमा रहे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पहले ही रैलियां कर चुके हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया है. उन्होंने इन चुनाव में गुजरात की जनता से कई वादे किए हैं. राज्य में पिछले 27 वर्ष से भाजपा का शासन है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को दूसरे चरण में किस्मत आजमा रहे भाजपा उम्मीदवारों के लिए मंगलवार को प्रचार करेंगे.

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से विवाद बढ़ सकता है. गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि भाजपा हर चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर ही वोट मांगती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर जगह दिख जाते हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं ?' अब भाजपा ने इसी बयान पर पलटवार किया है.

  • Congress chief Mallikarjun Kharge called PM Modi, 'Ravan'. Using such language for a PM, for the son of Gujarat isn't appropriate. It is condemnable and shows Congress' mindset. It's an insult not just to PM Modi. It is an insult to every Gujarati, to Gujarat: Sambit Patra, BJP pic.twitter.com/h8YrX29J1r

    — ANI (@ANI) November 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने मंगलवार को गुजरात के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे पुरानी पार्टी के खिलाफ वोट कर 'गुजरात के बेटे' के अपमान का बदला लेने की अपील की. राज्य में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री की तुलना रावण से कर दी थी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री को रावण कहना घोर अपमान है. इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं ने उनका अपमान किया है. सोनिया गांधी जब कांग्रेस अध्यक्ष थीं, तब उन्होंने प्रधानमंत्री को 'मौत का सौदागर' कहकर संबोधित किया था. आखिर प्रधानमंत्री को अपमानित करके इन लोगों को क्या मिलता है ? कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा था कि मोदी हिटलर की मौत मरेंगे. कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री को 'कॉकरोच', 'यमराज', 'बंदर' जैसे उपनाम दिए.

उन्होंने कहा, 'देश को बांटने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग' प्रधानमंत्री को गाली देते हैं. मैं गुजरात के लोगों से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने और उसे सबक सिखाने की अपील करता हूं.'

गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 पर आज चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा. इन 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होना है. शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार से विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी के 'नायक' कांतिलाल अमृतिया, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पहले चरण में किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नड्डा और भाजपा के अन्य नेता पहले चरण में किस्मत आजमा रहे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पहले ही रैलियां कर चुके हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया है. उन्होंने इन चुनाव में गुजरात की जनता से कई वादे किए हैं. राज्य में पिछले 27 वर्ष से भाजपा का शासन है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को दूसरे चरण में किस्मत आजमा रहे भाजपा उम्मीदवारों के लिए मंगलवार को प्रचार करेंगे.

Last Updated : Nov 29, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.