सागर आइलैंड (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर बार-बार हो रहे हमलों पर खुलकर बात की. चारों ओर से आलोचनाओं के बाद, मुख्यमंत्री ने गंगासागर से कोलकाता लौटते समय गुरुवार को हेलीपैड से जवाब दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दावा किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express) पर पथराव उनके राज्य में नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार में किया गया.
उन्होंने कहा कि वह उन मीडिया घरानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी, जिन्होंने घटना के पश्चिम बंगाल में होने की 'झूठी खबर' फैलाई. बनर्जी ने सागर आइलैंड में पत्रकारों से कहा, 'वंदे भारत पर पथराव पश्चिम बंगाल में नहीं बिहार में किया गया. हम उन मीडिया घरानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने घटना के पश्चिम बंगाल में होने की झूठी खबरें फैलाईं और हमारे राज्य को बदनाम किया.'
उन्होंने कहा, 'वंदे भारत कुछ और नहीं बल्कि एक पुरानी ट्रेन है जिसे नए इंजन के साथ नया रूप दिया गया है.' मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें इस तरह की ट्रेनें पाने का अधिकार है. बिहार के लोगों को यह ट्रेन क्यों नहीं मिलेगी, क्योंकि वहां बीजेपी सत्ता में नहीं है.' मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 'वंदे भारत' का मतलब कुछ भी नया नहीं है. इंजन को छोड़कर एक पुरानी ट्रेन को फिर से पेंट किया गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल से कई पुरानी ट्रेनों को वापस लिया गया है. ममता ने कहा कि जब वह रेल मंत्री थीं तो हर साल 100 नई ट्रेनें दी जाती थीं. इन 11 सालों में वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर एक भी नई ट्रेन नहीं दी गई. ममता ने कहा कि 'मैं उन लोगों की निंदा कर रही हूं जो बंगाल को बदनाम करना चाहते हैं.'
बनर्जी, आठ जनवरी से शुरू होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियों का मुआयना करने दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंची थीं. हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार को दूसरी बार पथराव किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हावड़ा स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
रेलवे अधिकारियों ने गुरुवार को दावा किया था कि उन्होंने ट्रेन पर पथराव करने वालों की पहचान कर ली है. घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया था.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल : एक्शन मोड पर रेलवे, वंदेभारत एक्सप्रेस के पत्थरबाजों की हुई पहचान