ETV Bharat / bharat

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के वकील ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाए सवाल, सीबीआई जांच के लिए सीएम योगी को लिखा पत्र - demand CBI investigation to cm yogi

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसमें आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह सहित कई अन्य आरोपी हैं. वहीं, वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की अपील की है.

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे
एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:40 PM IST

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले के बाद अब तक आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह सहित किसी अन्य की गिरफ्तारी 8 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी है. इन सबके बीच आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने आकांक्षा दुबे मौत प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की अपील की है. वहीं, शशांक शेखर त्रिपाठी की तरफ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में शहर में पुलिस की भूमिका को भी संदेह के दायरे में खड़ा करने का काम मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी कर रहे हैं.

बता दें कि भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी 25 मार्च को वाराणसी के एक होटल में सारनाथ क्षेत्र में मिली थी. फंदे से लटकी हुई बॉडी को देखकर पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए सुसाइड प्रकरण की जांच शुरू की. लेकिन, दो दिन बाद ही मामले में नया मोड़ आया और आकांक्षा की मां मधु दुबे और चाचा मुन्ना दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह सहित उनके भाई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए आकांक्षा को परेशान करने और प्रताड़ित करते हुए सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाकर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद एफआइआर तो दर्ज हो गई. लेकिन, आज तक समर सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई.

हालांकि, पुलिस अब तक सिर्फ कार्रवाई की बात करते हुए उसकी खोजबीन के लिए टीम बनाकर छापेमारी जारी होने की बात कह रही है. जल्द ही समर सिंह परिणाम भी घोषित हो सकता है, यह बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है. लेकिन, अब तक गिरफ्तारी न होना कहीं न कहीं कई सवाल भी खड़े कर रहा है. इन सब के बीच 2 सीसीटीवी फुटेज भी सामने आने के बाद आकांक्षा दुबे मौत मामले में कई चीजें सवाल के दायरे में हैं.

आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के वकील शशांक शेखर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकांक्षा की दाईं कलाई में चोट का निशान भी मिला है और उस दिन पार्टी के दौरान आकांक्षा दुबे के कुछ खाने और अल्कोहल लेने की भी बात कही जा रही थी. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में न ही उसके पेट से कोई खाना मिला है और न ही किसी तरह के अल्कोहल के तत्व जो अपने आप में यह स्पष्ट कर रहा है कि आकांक्षा के साथ कुछ तो गलत हुआ था. वह भी पार्टी के दौरान.

जिस बार में पार्टी दी गई थी, उस बार में एक टेबल एक पति पत्नी ने रिजर्व कराई गई थी. तीसरी पार्टी लेने वाली सदस्य आकांक्षा दुबे थी. इसमें 11000 का बिल बना था. उस 11000 के खाने को 3 लोगों द्वारा मिलकर खाया गया था. इसमें आकांक्षा दुबे भी थी. शायद पुलिस स्टोरी में यह भी बताया जा रहा है कि आकांक्षा दुबे ने शराब पी हुई थी. लेकिन, आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके पेट में न खाना पाया गया, न लिक्विड पाया गया, न ही शराब ब्रीथिंग में पाई गई और न ही स्टमक में पाई गई.

अलबत्ता 20ml का कोई भूरे रंग का कुछ अपरिचित सा लिक्विड टाइप का पदार्थ पेट में पाया गया और आकांक्षा दुबे के म्यूकस ऑफ स्टमक choked पाया गया है. मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसी cowarcive मटेरियल की वजह से ही पूरा कंजेशन स्टमक के mukosal में चोक हो सकता है. आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी कलाई पर भी चोट के निशान बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के मुंशी ने आईफोन और रजिस्टर बरामद करवाया

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले के बाद अब तक आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह सहित किसी अन्य की गिरफ्तारी 8 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी है. इन सबके बीच आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने आकांक्षा दुबे मौत प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की अपील की है. वहीं, शशांक शेखर त्रिपाठी की तरफ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में शहर में पुलिस की भूमिका को भी संदेह के दायरे में खड़ा करने का काम मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी कर रहे हैं.

बता दें कि भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी 25 मार्च को वाराणसी के एक होटल में सारनाथ क्षेत्र में मिली थी. फंदे से लटकी हुई बॉडी को देखकर पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए सुसाइड प्रकरण की जांच शुरू की. लेकिन, दो दिन बाद ही मामले में नया मोड़ आया और आकांक्षा की मां मधु दुबे और चाचा मुन्ना दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह सहित उनके भाई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए आकांक्षा को परेशान करने और प्रताड़ित करते हुए सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाकर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद एफआइआर तो दर्ज हो गई. लेकिन, आज तक समर सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई.

हालांकि, पुलिस अब तक सिर्फ कार्रवाई की बात करते हुए उसकी खोजबीन के लिए टीम बनाकर छापेमारी जारी होने की बात कह रही है. जल्द ही समर सिंह परिणाम भी घोषित हो सकता है, यह बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है. लेकिन, अब तक गिरफ्तारी न होना कहीं न कहीं कई सवाल भी खड़े कर रहा है. इन सब के बीच 2 सीसीटीवी फुटेज भी सामने आने के बाद आकांक्षा दुबे मौत मामले में कई चीजें सवाल के दायरे में हैं.

आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के वकील शशांक शेखर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकांक्षा की दाईं कलाई में चोट का निशान भी मिला है और उस दिन पार्टी के दौरान आकांक्षा दुबे के कुछ खाने और अल्कोहल लेने की भी बात कही जा रही थी. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में न ही उसके पेट से कोई खाना मिला है और न ही किसी तरह के अल्कोहल के तत्व जो अपने आप में यह स्पष्ट कर रहा है कि आकांक्षा के साथ कुछ तो गलत हुआ था. वह भी पार्टी के दौरान.

जिस बार में पार्टी दी गई थी, उस बार में एक टेबल एक पति पत्नी ने रिजर्व कराई गई थी. तीसरी पार्टी लेने वाली सदस्य आकांक्षा दुबे थी. इसमें 11000 का बिल बना था. उस 11000 के खाने को 3 लोगों द्वारा मिलकर खाया गया था. इसमें आकांक्षा दुबे भी थी. शायद पुलिस स्टोरी में यह भी बताया जा रहा है कि आकांक्षा दुबे ने शराब पी हुई थी. लेकिन, आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके पेट में न खाना पाया गया, न लिक्विड पाया गया, न ही शराब ब्रीथिंग में पाई गई और न ही स्टमक में पाई गई.

अलबत्ता 20ml का कोई भूरे रंग का कुछ अपरिचित सा लिक्विड टाइप का पदार्थ पेट में पाया गया और आकांक्षा दुबे के म्यूकस ऑफ स्टमक choked पाया गया है. मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसी cowarcive मटेरियल की वजह से ही पूरा कंजेशन स्टमक के mukosal में चोक हो सकता है. आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी कलाई पर भी चोट के निशान बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के मुंशी ने आईफोन और रजिस्टर बरामद करवाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.