ETV Bharat / bharat

वाराणसी : अस्पताल की बिल्डिंग से मरीज ने की कूदने की कोशिश - सीएम योगी आदित्यानाथ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कोविड-19 के लेवल-3 अस्पताल की चौथी मंजिल से कोरोना मरीज कूदने का प्रयास कर रहा है. इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई.

घटना की तस्वीर
घटना की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 6:25 PM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में लेवल-3 कोविड हॉस्पिटल से लगातार लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति (कोरोना मरीज) अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदने का प्रयास कर रहा है. हालांकि वीडियो किस मरीज का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कोविड-19 के लेवल-3 अस्पताल में रविवार देर रात एक युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. इसके अलावा एक कोरोना मरीज अस्पतालस से गायब है. वहीं सोमवार को अस्पताल से कूदने का प्रयास कर रहे युवक का वीडियो वायरल होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है.

अस्पताल की बिल्डिंग से कूदने की कोशिश करता मरीज.

बीएचयू से लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शवों की अदला-बदली को लेकर ऑडियो वायरल हो चुके हैं. हाल ही में अस्पताल में उचित इलाज के अभाव के चलते एक महिला सीएम योगी से गुहार लगाने पहुंच गई थी. उसके बेटे के इलाज में हॉस्पिटल प्रशासन लापरवाही बरत रहा था.

पढ़ें - ब्रेन डेड व्यक्ति के फेफड़े व लीवर को बंगाल से भेजा गया हैदराबाद

वहीं एक नया वीडियो वायरल होने से बीएचयू अस्पताल चर्चा में है. 8 सेकंड का यह वीडियो बीएचयू सुपर स्पेशलिटी सेंटर लेवल-3 कोविड हॉस्पिटल का बताया जा रहा है, जिसमें कूदने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को लोग बार-बार अंदर जाने के लिए कह रहे हैं. हालांकि बीएचयू प्रशासन की तरफ से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में लेवल-3 कोविड हॉस्पिटल से लगातार लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति (कोरोना मरीज) अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदने का प्रयास कर रहा है. हालांकि वीडियो किस मरीज का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कोविड-19 के लेवल-3 अस्पताल में रविवार देर रात एक युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. इसके अलावा एक कोरोना मरीज अस्पतालस से गायब है. वहीं सोमवार को अस्पताल से कूदने का प्रयास कर रहे युवक का वीडियो वायरल होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है.

अस्पताल की बिल्डिंग से कूदने की कोशिश करता मरीज.

बीएचयू से लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शवों की अदला-बदली को लेकर ऑडियो वायरल हो चुके हैं. हाल ही में अस्पताल में उचित इलाज के अभाव के चलते एक महिला सीएम योगी से गुहार लगाने पहुंच गई थी. उसके बेटे के इलाज में हॉस्पिटल प्रशासन लापरवाही बरत रहा था.

पढ़ें - ब्रेन डेड व्यक्ति के फेफड़े व लीवर को बंगाल से भेजा गया हैदराबाद

वहीं एक नया वीडियो वायरल होने से बीएचयू अस्पताल चर्चा में है. 8 सेकंड का यह वीडियो बीएचयू सुपर स्पेशलिटी सेंटर लेवल-3 कोविड हॉस्पिटल का बताया जा रहा है, जिसमें कूदने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को लोग बार-बार अंदर जाने के लिए कह रहे हैं. हालांकि बीएचयू प्रशासन की तरफ से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.