लखनऊ : उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराध और छेड़छाड़ को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं और बच्चों के साथ यौन अपराध और छेड़खानी की घटनाएं करने वाले आरोपियों के पोस्टर चौराहे-चौराहे पर लगाए जाएं. इसके साथ ही ऐसे अपराधी को और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश
- यूपी में महिलाओं के साथ अपराध करने वालों पर सख्ती की जाए.
- दुराचारी और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन दुराचारी चलाया जाए.
- महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले दुराचारी लोगों को महिला पुलिसकर्मियों से ही दंडित कराया जाए.
- महिला पुलिसकर्मियों से ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए.
- महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वाले दुराचारियों की फोटो और पोस्टर चौराहे पर लगाए जाने चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कहीं पर भी किसी भी महिला के साथ कोई अपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी जिम्मेदार होंगे. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह एंटी रोमियो स्क्वायड ने बेहतरीन काम किया, मनचलों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की कमर तोड़ी है. वैसे ही हर जनपद की पुलिस महिलाओं के साथ घटनाएं करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाती रहे और ऐसे लोगों को समाज जान सके, इसलिए इनके पोस्टर और फोटो चौराहे-चौराहे पर लगाए जाएं.