वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सुरक्षा परिषद से कोविड-19 महामारी से निपटने में एकजुट रहने का आह्वान किया. उन्होंने इसे 'एक पीढ़ी की लड़ाई' करार दिया.
उन्होंने वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस पर पहली बैठक में सुरक्षा परिषद से अपील करते हुये बृहस्पतिवार को कहा, इस मुश्किल समय में परिषद का एकजुट होकर इससे निपटने के लिए संकल्प लेना बहुत महत्वपूर्ण है.
सत्र में भाग लेने वाले राजनयिकों ने एएफपी को गुतारेस के भाषण के बारे में जानकारी दी.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख से अधिक का आंकड़ा पार कर गए हैं. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार संक्रमण के अब तक कुल 16 लाख 3 हजार 648 मामले सामने आ चुके हैं.
गत वर्ष चीन में इस विषाणु (वायरस) के सामने आने के बाद से 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 95 हजार 716 लोगों की मौत हो चुकी है.
ऐसे समय में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव का सुरक्षा परिषद से एकजुट रहने की अपील करना यह दर्शाता है कि वाकई में यह महामारी विश्व के लिए एक चुनौती का विषय बन चुका है.