ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद सेना हाई अलर्ट पर, जम्मू में सेना की छह टुकड़ियां तैनात

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 5:46 PM IST

केंद्र ने एतिहासिक कदम उठाते हुए संविधान के अनुच्छेद 370 में बड़े बदलाव किए हैं. आपको बता दें बीते दिनों में कश्मीर में माहौल काफी गरमाया था. जम्मू शहर में सेना की टुकड़ियों को तैनात किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

जम्मू शहर में सेना की तैनाती

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 में केंद्र द्वारा बदलाव किए जाने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को जम्मू शहर में सेना की छह टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद देश में, खासतौर पर जम्मू कश्मीर में सभी सुरक्षा बल इकाइयां हाई अलर्ट पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशेष परामर्श जारी कर सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक एहतियात बरतने तथा अपने परिसरों एवं गतिविधियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियात बरतते हुए सैन्यकर्मियों की तैनाती की गई है. अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिक प्रशासन की मदद करने के लिए जम्मू में सेना के टाइगर डिवीजन की छह टुकड़ीयों की तैनाती की गई है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'देश भर में सभी सुरक्षा बलों को, खासतौर पर जम्मू कश्मीर स्थित उनकी इकाइयों को हाई अलर्ट पर बने रहने का एक परामर्श जारी किया गया है.'

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सरकार के कदम और आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोहों के मद्देनजर गृह मंत्रालय का यह ताजा निर्देश आया है.

उन्होंने बताया कि समूचे जम्मू क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है. कहीं से भी किसी भी प्रकार की घटना की खबर नहीं मिली है.

पढ़ें-JK LIVE: जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

पुलिस की मदद के लिए समूचे जम्मू क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया है. उपायुक्तों द्वारा जारी निषेधाज्ञा सख्ती से लागू की गई है. सभी शैक्षाणिक संस्थानों को भी बंद करने के आदेश दिए गए थे.

शहर में सड़कें सुनसान हैं और दुकानें तथा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं. मुख्य सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

जरूरतमंद लोगों को समुचित जांच और जामातलाशी के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है. गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र में तड़के मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थी.

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 में केंद्र द्वारा बदलाव किए जाने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को जम्मू शहर में सेना की छह टुकड़ियों को तैनात किया गया है.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद देश में, खासतौर पर जम्मू कश्मीर में सभी सुरक्षा बल इकाइयां हाई अलर्ट पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशेष परामर्श जारी कर सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को आवश्यक एहतियात बरतने तथा अपने परिसरों एवं गतिविधियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियात बरतते हुए सैन्यकर्मियों की तैनाती की गई है. अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिक प्रशासन की मदद करने के लिए जम्मू में सेना के टाइगर डिवीजन की छह टुकड़ीयों की तैनाती की गई है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'देश भर में सभी सुरक्षा बलों को, खासतौर पर जम्मू कश्मीर स्थित उनकी इकाइयों को हाई अलर्ट पर बने रहने का एक परामर्श जारी किया गया है.'

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सरकार के कदम और आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोहों के मद्देनजर गृह मंत्रालय का यह ताजा निर्देश आया है.

उन्होंने बताया कि समूचे जम्मू क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है. कहीं से भी किसी भी प्रकार की घटना की खबर नहीं मिली है.

पढ़ें-JK LIVE: जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

पुलिस की मदद के लिए समूचे जम्मू क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया है. उपायुक्तों द्वारा जारी निषेधाज्ञा सख्ती से लागू की गई है. सभी शैक्षाणिक संस्थानों को भी बंद करने के आदेश दिए गए थे.

शहर में सड़कें सुनसान हैं और दुकानें तथा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं. मुख्य सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

जरूरतमंद लोगों को समुचित जांच और जामातलाशी के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है. गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र में तड़के मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थी.

ZCZC
URG GEN NAT
.JAMMU DEL58
JK-ARMY-JAMMU
Army deployed in Jammu as precautionary measure
          Jammu, Aug 5 (PTI) Six columns of the Army has been deployed in Jammu city on Monday to maintain law and order after the Centre revoked Article 370, which gave special status to Jammu and Kashmir.
          A police officer said the Army personnel were deployed in sensitive localities of the city as a precautionary measure.
          Six columns of the Army's Tiger Division have been deployed in Jammu for aid to civil authorities in maintaining law and order, officials said.
          The situation across Jammu region is well under control and there was no report of any untoward incident from anywhere, the officer said.
          Police, assisted by the Central Reserve Police Force (CRPF), were deployed across the Jammu region early on Monday and are strictly implementing the prohibitory orders issued by the deputy commissioners, who also ordered closure of all educational institutions
          The roads wore a deserted look with shops and business establishments closed as all the main roads were closed with barbed wire.
          People with emergencies are being allowed to move after proper checking and frisking. Mobile Internet services were also snapped across Jammu region in the early hours, the officials said.
          The government on Monday revoked Article 370 which gave special status to Jammu and Kashmir and proposed that the state be bifurcated into two union territories, Jammu and Kashmir and Ladakh. PTI
TAS
HMB
08051438
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.