ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: 12 राज्यों की 95 सीटों पर होगी वोटिंग, 1600 से ज्यादा कैंडिडेट - lok sabha election

दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 15.8 करोड़ मतदाता वोट कर सकेंगे. कुल 1635 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान चलेगा. सिर्फ तमिलनाडु की मदुरै सीट पर सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक मतदान होगा. जानें पूरा मतदान कार्यक्रम...

प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 12:19 AM IST

नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा के लिए आज दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनमें तमिलनाडु की 38 संसदीय सीटें शामिल हैं. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान रद्द कर दिया है. त्रिपुरा की एक सीट पर भी मतदान स्थगित है.

विगत 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था. हालांकि, हाल ही में आयोग ने त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित करने का एलान किया है. इस कारण 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा.

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी चुनावी मैदान में हैं. वे कर्नाटक से आते हैं. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ताल ठोक रहे हैं. तमिलनाडु में द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोई भी चुनावी मैदान में हैं.

उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन भी शामिल हैं. वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं

पश्चिम बंगाल में रायगंज और दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनके अलावा मणिपुर की एक, ओडिशा में 5 और पुद्दुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग कराई जाएगी.

उत्तर प्रदेश
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें 'सेलेब्रिटी' चेहरों समेत कई राजनीतिक दिग्गजों का सियासी भाग्य तय होगा. मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. कुल 85 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दिग्गजों में मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख हैं.

उत्तर प्रदेश को लोकसभा उम्मीदवारों पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि द्वितीय चरण में कुल 1,41,94,132 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें पुरुषों की संख्या 76,36,857, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 65,56,504 है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिये 8751 मतदान केंद्र और 16,163 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. इनमें से 3314 मतदेय स्थलों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. आठ सीटों पर एक नजर:

  • नगीना
  • अमरोहा
  • बुलंदशहर
  • अलीगढ़
  • हाथरस
  • मथुरा
  • आगरा
  • फतेहपुर

मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी रालोद के नरेन्द्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक से है. हेमा ने वर्ष 2014 में मथुरा सीट आसानी से जीती थी, लेकिन इस बार उन्हें प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर मिलने की सम्भावना है.

फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर की टक्कर भाजपा के राजकुमार चाहर और गठबंधन के प्रत्याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित से है. बब्बर वर्ष 2009 में इसी सीट से मामूली अंतर से चुनाव हार गये थे.

आगरा से प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री एस. पी. सिंह बघेल भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. उनका मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी तथा कांग्रेस की प्रीता हरित से है.

हाथरस से गठबंधन ने चार बार सांसद रह चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है. यहां उनके मुकाबले इगलास क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक राजवीर सिंह और कांग्रेस के त्रिलोकी नाथ दिवाकर ताल ठोंक रहे हैं.

अलीगढ़ सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर इसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को निशाने पर रखकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले गौतम का मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह से है.

बुलंदशहर सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह का मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस के बंसी पहाड़िया से है. वहीं, अमरोहा में भाजपा के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की टक्कर गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दानिश अली तथा कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी से है.

नगीना सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद डॉक्टर यशवंत सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. उनका मुकाबला पूर्व सांसद और तीन बार विधायक रह चुकी ओमवती से है. इसके अलावा गठबंधन की तरफ से बसपा के गिरीश चंद्र भी उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं.

दूसरे चरण में तमिलनाडु में 38 लोकसभा सीटों के अलावा राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा.

बिहार

कटिहार संसदीय सीट से तारिक अनवर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा यहां भागलपुर, बांका, पूर्णिया और किशनगंज में भी वोटिंग होगी.

असम

करीमगंज से 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. सिलचर सीट से 13 कैंडिडेट मैदान में हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने सुष्मिता देब को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने दिलीप पॉल को उम्मीदवार बनाया है. ऑटोनमस काउंसिल संसदीय सीट से 5 कैंडिडेट भाग्य आजमा रहे हैं.

assam candidates
बीजेपी के दिलीप पॉल और कांग्रेस की सुष्मिता देब (फाइल फोटो)

मांगोलदोई संसदीय सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस के बी कलीता मैदान में हैं. वे राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. बीजेपी ने नए उम्मीदवार पर दांव लगाया है.

assam candidates
बी कलीता और बीजेपी उम्मीदवार (फाइल फोटो)

नागांव सीट से बीजेपी ने रुपक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पूर्व मंत्री प्रद्योत बारदोली उनका मुकाबला करेंगे.

assam candidates
रुपक शर्मा और प्रद्योत बारदोली (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ की महासमुंद संसदीय सीट से धनेंद्र साहू वीआईपी कैंडेडेट हैं.

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सीट से फारूक अब्दुल्ला चुनावी मैदान में हैं.

महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों के लिये चुनाव होंगे.
सोलापुर सीट पर से प्रकाश आंबेडकर, कांग्रेस के सुशील शिंदे, और बीजेपी के जय सिद्धेश्वर स्वामी के बीच मुकाबला होगा.

अमरावती सीट पर नवनीत राणा कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं.अनंत राव (bjp)

नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के अशोक चव्हाण चुनाव लड़ रहे हैं. वे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी ने प्रताप राव पाटिल को टिकट दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की बहन भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रही हैं. उन्हें बीड सीट से टिकट दिया गया है.

ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हिंजली और बीजेपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. नेता प्रतिपक्ष नरसिंह मिश्रा बालांगिर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने कनक वर्धन सिंह देव को टिकट दिया है.

बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में गत 11 अप्रैल को चुनाव हुए. इसमें 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है.

नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा के लिए आज दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनमें तमिलनाडु की 38 संसदीय सीटें शामिल हैं. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान रद्द कर दिया है. त्रिपुरा की एक सीट पर भी मतदान स्थगित है.

विगत 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था. हालांकि, हाल ही में आयोग ने त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित करने का एलान किया है. इस कारण 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा.

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी चुनावी मैदान में हैं. वे कर्नाटक से आते हैं. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ताल ठोक रहे हैं. तमिलनाडु में द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोई भी चुनावी मैदान में हैं.

उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन भी शामिल हैं. वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं

पश्चिम बंगाल में रायगंज और दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनके अलावा मणिपुर की एक, ओडिशा में 5 और पुद्दुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग कराई जाएगी.

उत्तर प्रदेश
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें 'सेलेब्रिटी' चेहरों समेत कई राजनीतिक दिग्गजों का सियासी भाग्य तय होगा. मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. कुल 85 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दिग्गजों में मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख हैं.

उत्तर प्रदेश को लोकसभा उम्मीदवारों पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि द्वितीय चरण में कुल 1,41,94,132 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें पुरुषों की संख्या 76,36,857, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 65,56,504 है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिये 8751 मतदान केंद्र और 16,163 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. इनमें से 3314 मतदेय स्थलों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. आठ सीटों पर एक नजर:

  • नगीना
  • अमरोहा
  • बुलंदशहर
  • अलीगढ़
  • हाथरस
  • मथुरा
  • आगरा
  • फतेहपुर

मथुरा में मौजूदा सांसद हेमा मालिनी का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी रालोद के नरेन्द्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक से है. हेमा ने वर्ष 2014 में मथुरा सीट आसानी से जीती थी, लेकिन इस बार उन्हें प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर मिलने की सम्भावना है.

फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर की टक्कर भाजपा के राजकुमार चाहर और गठबंधन के प्रत्याशी भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित से है. बब्बर वर्ष 2009 में इसी सीट से मामूली अंतर से चुनाव हार गये थे.

आगरा से प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री एस. पी. सिंह बघेल भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. उनका मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी तथा कांग्रेस की प्रीता हरित से है.

हाथरस से गठबंधन ने चार बार सांसद रह चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है. यहां उनके मुकाबले इगलास क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक राजवीर सिंह और कांग्रेस के त्रिलोकी नाथ दिवाकर ताल ठोंक रहे हैं.

अलीगढ़ सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर इसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को निशाने पर रखकर अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले गौतम का मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी अजीत बालियान और कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह से है.

बुलंदशहर सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह का मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस के बंसी पहाड़िया से है. वहीं, अमरोहा में भाजपा के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की टक्कर गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दानिश अली तथा कांग्रेस उम्मीदवार सचिन चौधरी से है.

नगीना सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद डॉक्टर यशवंत सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. उनका मुकाबला पूर्व सांसद और तीन बार विधायक रह चुकी ओमवती से है. इसके अलावा गठबंधन की तरफ से बसपा के गिरीश चंद्र भी उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं.

दूसरे चरण में तमिलनाडु में 38 लोकसभा सीटों के अलावा राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा.

बिहार

कटिहार संसदीय सीट से तारिक अनवर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा यहां भागलपुर, बांका, पूर्णिया और किशनगंज में भी वोटिंग होगी.

असम

करीमगंज से 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. सिलचर सीट से 13 कैंडिडेट मैदान में हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने सुष्मिता देब को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने दिलीप पॉल को उम्मीदवार बनाया है. ऑटोनमस काउंसिल संसदीय सीट से 5 कैंडिडेट भाग्य आजमा रहे हैं.

assam candidates
बीजेपी के दिलीप पॉल और कांग्रेस की सुष्मिता देब (फाइल फोटो)

मांगोलदोई संसदीय सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस के बी कलीता मैदान में हैं. वे राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. बीजेपी ने नए उम्मीदवार पर दांव लगाया है.

assam candidates
बी कलीता और बीजेपी उम्मीदवार (फाइल फोटो)

नागांव सीट से बीजेपी ने रुपक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पूर्व मंत्री प्रद्योत बारदोली उनका मुकाबला करेंगे.

assam candidates
रुपक शर्मा और प्रद्योत बारदोली (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ की महासमुंद संसदीय सीट से धनेंद्र साहू वीआईपी कैंडेडेट हैं.

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सीट से फारूक अब्दुल्ला चुनावी मैदान में हैं.

महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों के लिये चुनाव होंगे.
सोलापुर सीट पर से प्रकाश आंबेडकर, कांग्रेस के सुशील शिंदे, और बीजेपी के जय सिद्धेश्वर स्वामी के बीच मुकाबला होगा.

अमरावती सीट पर नवनीत राणा कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं.अनंत राव (bjp)

नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के अशोक चव्हाण चुनाव लड़ रहे हैं. वे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी ने प्रताप राव पाटिल को टिकट दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की बहन भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रही हैं. उन्हें बीड सीट से टिकट दिया गया है.

ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हिंजली और बीजेपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. नेता प्रतिपक्ष नरसिंह मिश्रा बालांगिर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने कनक वर्धन सिंह देव को टिकट दिया है.

बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में गत 11 अप्रैल को चुनाव हुए. इसमें 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है.

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT WRG
.RAIPUR ELX60
CG-SECOND-PHASE
Three Lok Sabha seats in Chhattisgarh set to vote Thursday
         Raipur, Apr 17 (PTI) Three Lok Sabha constituencies in
Chhattisgarh, all having Naxal presence, will go to the polls
Thursday amid tight security to decide the fate of 36
candidates.
         Kanker, Rajnandgaon and Mahasamund Lok Sabha seats
will vote in the second phase of polling in the state where
around 60,000 security personnel will be on duty.
         There are 36 candidates in the fray in these seats,
but the main fight is likely to be between the ruling Congress
and the main opposition BJP.
         "All preparations have been done for conducting
elections in Mahasamund, Rajnandgaon and Kanker seats in the
second phase in the state on April 18," said a functionary at
the office of state's Chief Electoral Officer CEO).
         A large part of the Kanker Lok Sabha constituency is
Naxal-affected where security forces are maintaining extra
vigil to ensure peaceful polling, he said.
         Some pockets of Rajnandgaon and Mahasamund are also
struggling with the Maoist menace.
         The Kanker Lok Sabha constituency has eight assembly
segments and of these, polling in four - Anatgarh, Keshkal
Bhanupratappur and Kanker - will be held from 7 am to 3 pm in
view of Maoist threat, the official said.
         In rest of the assembly segments - Sihawa, Sanjari-
Balod, Daundilohara and Gunderdehi - polling time is from 7 am
to 5 pm, he added.
         Of the 2,022 polling booths in the Kanker Lok Sabha
seat, 490 have been marked as hypersensitive and 28 as
sensitive, where additional security force will be deployed to
prevent any untoward incident, the official said.
         The Rajnandgaon Lok Sabha constituency also consists
of eight assembly segments. One of them - Manpur-Mohla - will
witness polling from 7 am to 3 pm, while voters in rest of
them can exercise their democratic right from 7 am to 5 pm, he
said.
         Of the 2,322 polling stations in Rajnandgaon, 279 have
been marked as hypersensitive and 302 as sensitive, he said.
         The polling time in the Mahasamund constituency is
from 7 am to 5 pm except in six hypersensitive booths at Odh,
Kamabhaundi, Amammora, Badegobra, Sahbinkachhar and Kodomali
villages where the voting time is from 7 am to 3 pm, he said.
         Of the 2140 polling booths in the Mahasamund
constituency, 254 have been marked as sensitive, the official
added.
         The maximum contestants - 14 - are in Rajnandgaon
followed by 13 in Mahasamund and 9 in Kanker.
         Altogether 49,07,489 voters - 24,69,110 women,
24,38,320 men and 59 members of the third gender - are
eligible to exercise their franchise in these seats.
         The BJP has fielded Santosh Pandey, general secretary
of the party's state unit, in the high-profile Rajnandgaon
seat by denying ticket to sitting MP Abhishek Singh, son of
former Chief Minister Raman Singh.
         Pandey is pitted against Congress candidate Bholaram
Sahu, a former MLA.
         In Kanker, the BJP denied ticket to sitting MP Vikram
Usendi, president of its state unit, and fielded a fresh face,
Mohan Mandavi. The Congress has pinned its hopes on Biresh
Thakur, also a greenhorn, in the seat.
         In Mahasamund, the BJP chose former MLA Chunnilal Sahu
over two-time MP Chandulal Sahu and he is taking on sitting
Congress MLA Dhanendra Sahu.
         "A massive security blanket of around 60,000
personnel, and drones, has been thrown around the three
constituencies for polls," Deputy Inspector General (Anti-
Naxal Operations) Sundarraj P told PTI.
         Over 35,000 state and central forces were already
stationed in these three regions.
         Now in view of the Lok Sabha polls, another 200
companies (roughly around 25,000 personnel), from paramilitary
units like the CRPF, ITBP and BSF, have been brought in to
guard the constituencies, he said.
         Patrolling has been intensified by security forces in
interior forests and along inter-state borders in Kanker and
Rajnandgaon districts, the DIG said.
         Polling parties were ferried by helicopters to around
80 hypersensitive booths, the IPS officer said.
         Drones will keep a hawk eye and track the movement of
Naxals, especially in areas close to polling booths and camps
of security forces, he added.
         Ultras, like previous years, have given a poll boycott
call though posters and pamphlets found in some pockets of
Kanker, Rajnandgaon and Gariaband (part of the Mahasamund
constietuncy) districts, the official added.
         On April 4, four BSF personnel were killed in a Naxal
ambush in Kanker district.
         Chhattisgarh, which has 11 Lok Sabha seats, is voting
in three phases. The first phase covered the Naxal-hit Bastar
(ST) constituency on April 11.
         The remaining seven seats will vote in the third and
last phase on April 23.
         In 2014, the BJP had won 10 seats, while the Congress
could bag only one. PTI TKP
RSY
RSY
04172044
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.