ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया जम्मू-कश्मीर में छह पुलों का अनावरण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में चार और जम्मू-राजपुरा क्षेत्र में दो पुलों का अनावरण किया. इन पुलों का निर्माण 45 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

defense minister
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 2:02 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) द्वारा निर्मित छह महत्वपूर्ण पुलों का अनावरण किया. अखनूर सेक्टर में चार और जम्मू-राजपुरा क्षेत्र में दो पुलों के निर्माण पर 45 करोड़ रुपये की लागत आई है. रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी पुल लगभग 100 से 300 मीटर लंबे हैं.

unveil bridges
राजनाथ सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया अवनाण

चीन के साथ चल रहे सीमा तनाव के बीच राजनाथ ने बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुनियादी ढांचे के सुधार पर चर्चा की गई थी.

बैठक के दौरान, सिंह ने निर्देश दिया था कि सभी सीमाओं पर चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए, जिससे सैन्य बलों की आवाजाही प्रभावित न हो.

unveil bridges
पुलों का अनावरण

बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने रक्षा मंत्री को जानकारी दी कि शुरू से ही बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन एक प्रमुख सड़क निर्माण एजेंसी है, जो दूरदराज के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों, पुलों, सुरंगों और हवाई अड्डों का निर्माण करती है. एजेंसी ने भूटान, म्यांमार और अफगानिस्तान जैसे देशों में भी निर्माण कार्य किया है.

बीआरओ ने 2018-19 की तुलना में 2019-20 में लगभग 30 प्रतिशत अधिक कार्य किया है. उन्होंने बताया कि बीआरओ ने 1,273 किलोमीटर फॉर्मेशन कटिंग, 2,214 किलोमीटर सरफेसिंग, 1,715 करोड़ रुपये के स्थायी काम, 2,979 किलोमीटर के प्रमुख पुल, सुरंग के कामों में 689 करोड़ रुपये और 2019-20 में री-सर्फिंग के 2,498 किलोमीटर का काम किया है.

unveil bridges
रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया पुलों का अनावरण

पढ़ें :- पाक-चीन सीमा पर सड़कों का निर्माण तेज, बीआरओ ने दिया ब्योरा

पिछले दो सालों में फॉर्मेशन कटिंग में 44 प्रतिशत, सरफेसिंग में 15 प्रतिशत, स्थायी कार्यों में 55 प्रतिशत, प्रमुख पुलों में 17 प्रतिशत और पुनरुत्थान कार्यों में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने बताया कि 2017-18 में 5,458 करोड़ रुपये, 2018- 19 में 6,859 करोड़ रुपये और 2019-20 में 7,867 करोड़ रुपये का कुल व्यय किया गया था.

सरकार ने जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बीआरओ द्वारा राजमार्ग के कार्यों के लिए अतिरिक्त 1,691 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसके अलावा, भारत और चीन सीमा तनाव के बीच लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने निर्माणाधीन 8.8 किलोमीटर लंबी अटल रोहतांग सुरंग का दौरा किया.

नई दिल्ली : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) द्वारा निर्मित छह महत्वपूर्ण पुलों का अनावरण किया. अखनूर सेक्टर में चार और जम्मू-राजपुरा क्षेत्र में दो पुलों के निर्माण पर 45 करोड़ रुपये की लागत आई है. रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी पुल लगभग 100 से 300 मीटर लंबे हैं.

unveil bridges
राजनाथ सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया अवनाण

चीन के साथ चल रहे सीमा तनाव के बीच राजनाथ ने बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुनियादी ढांचे के सुधार पर चर्चा की गई थी.

बैठक के दौरान, सिंह ने निर्देश दिया था कि सभी सीमाओं पर चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए, जिससे सैन्य बलों की आवाजाही प्रभावित न हो.

unveil bridges
पुलों का अनावरण

बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने रक्षा मंत्री को जानकारी दी कि शुरू से ही बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन एक प्रमुख सड़क निर्माण एजेंसी है, जो दूरदराज के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों, पुलों, सुरंगों और हवाई अड्डों का निर्माण करती है. एजेंसी ने भूटान, म्यांमार और अफगानिस्तान जैसे देशों में भी निर्माण कार्य किया है.

बीआरओ ने 2018-19 की तुलना में 2019-20 में लगभग 30 प्रतिशत अधिक कार्य किया है. उन्होंने बताया कि बीआरओ ने 1,273 किलोमीटर फॉर्मेशन कटिंग, 2,214 किलोमीटर सरफेसिंग, 1,715 करोड़ रुपये के स्थायी काम, 2,979 किलोमीटर के प्रमुख पुल, सुरंग के कामों में 689 करोड़ रुपये और 2019-20 में री-सर्फिंग के 2,498 किलोमीटर का काम किया है.

unveil bridges
रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया पुलों का अनावरण

पढ़ें :- पाक-चीन सीमा पर सड़कों का निर्माण तेज, बीआरओ ने दिया ब्योरा

पिछले दो सालों में फॉर्मेशन कटिंग में 44 प्रतिशत, सरफेसिंग में 15 प्रतिशत, स्थायी कार्यों में 55 प्रतिशत, प्रमुख पुलों में 17 प्रतिशत और पुनरुत्थान कार्यों में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने बताया कि 2017-18 में 5,458 करोड़ रुपये, 2018- 19 में 6,859 करोड़ रुपये और 2019-20 में 7,867 करोड़ रुपये का कुल व्यय किया गया था.

सरकार ने जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बीआरओ द्वारा राजमार्ग के कार्यों के लिए अतिरिक्त 1,691 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसके अलावा, भारत और चीन सीमा तनाव के बीच लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने निर्माणाधीन 8.8 किलोमीटर लंबी अटल रोहतांग सुरंग का दौरा किया.

Last Updated : Jul 9, 2020, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.