जयपुर : राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई के बीच गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि हमारे पास पूरा संख्या बल है. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट के लिए हमारे पास बहुमत है, इसको लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त भी हैं.
माकन ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हाईकोर्ट का निर्णय शुक्रवार सुबह आएगा. एक सेक्शन यह कहता है कि हम अभी फ्लोर टेस्ट के लिए चले जाएं और दूसरा कहता है कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद जाएं. जिससे किसी के पास कोई बहाना नहीं हो. उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई है, इसमें कोर्ट का निर्णय एक हिस्सा है. बात यह होती है कि आपके पास हाउस में नंबर कितने हैं. इसको लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
संख्या के रूप में हमारे पास 15 से 20 की बढ़त है. फ्लोर टेस्ट में हमें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट में पहले नहीं गए. जो विधायक की मीटिंग अटैंड नहीं कर रहे थे, वे लोग कोर्ट गए. हम उसके बाद कोर्ट में जवाब देने गए. बागी विधायकों और सचिन पायलट को लेकर माकन ने कहा कि हम उनसे जानकारी चाह रहे हैं, उनसे बात करना चाह रहे हैं. हम कह रहे हैं कि आइये हम आपकी बात सुनेंगे. हम पूरे मामले को देखेंगे, जिससे किसी भी तरह से अन्याय नहीं हो.
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिनभर कांग्रेस के आला नेताओं के साथ होटल फेयरमाउंट में चर्चा करते रहे. गहलोत ने कहा कि जो मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, वह विधायक दल की बैठक में नहीं आने वाले विधायकों का स्वैच्छिक पार्टी छोड़ने का मामला था. इसी के चलते पिटीशन दायर की गई थी. इस पूरे मामले में एंटी डिफेक्शन लॉ का कोई लेना देना नहीं है.
इसके साथ ही विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारे पास पूरा बहुमत है. यही कारण है कि हम यहां बैठे हैं जल्दी ही विधानसभा सत्र बुला लेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो विधायक बगावती तेवर दिखाकर गए थे, उन्हें रोकने के लिए बाउंसर लगाए गए हैं. उनके फोन आ रहे हैं कि उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि जब वह यहां आएंगे तो वह हमारा साथ देंगे. वैसे भी हमारे पास पूरा बहुमत है और उसी बहुमत के आधार पर हम विधानसभा में जाएंगे.
उधर, केंद्रीय एजेंसियों ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सबको पता है कि यह केंद्रीय एजेंसियां किस तरीके से काम कर रही हैं. जिस तरीके से ईडी और सीबीआई की कार्रवाई हो रही है. इससे राजस्थान घबराने वाला नहीं है और ना ही हमारा यह मिशन रुकेगा. भाजपा की नीति और उसके कार्यक्रम देश को बर्बाद करने वाले हैं. ये लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.
सरकार गिराने का काम कर रही है भाजपा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना एक महामारी है. उसके अंदर केंद्र और राज्य सरकार दोनों को मिलकर उसका मुकाबला करना चाहिए था. उससे हटकर भाजपा ने सरकार अस्थिर करने का प्रयास किया. पहले मध्य प्रदेश, फिर कर्नाटका में भाजपा ने यह काम किया. कोरोना के चलते हम पूरी ताकत लगाए हुए थे. पूरे प्रदेशवासियों के साथ थे. लेकिन इन सबके बीच भाजपा हमारे कुछ साथियों को गुमराह कर रही है और सरकार गिराने का प्रयास कर रही है.
ऑडियो टेप असली हैं
प्रदेश में चल रहे ऑडियो विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जो ऑडियो सामने आए थे, वह ओरिजिनल हैं. उसमें जो आवाज सुनाई दे रही है वह उन्हीं लोगों की है, जिनके नाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को उन पर विश्वास नहीं है तो वह इन ऑडियो की जांच चाहे तो अमेरिका की एफएसएल एजेंसी से करवा सकती है.
पढ़ेंः राजस्थान : गहलोत का पीएम मोदी को पत्र, कहा-भाजपा कर रही सरकार गिराने की साजिश
कॉन्स्टिट्यूशन बॉडी के बीच नहीं होना चाहिए टकराव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की कांस्टीट्यूशनल बॉडीज के बीच टकराव की स्थिति से बचना चाहिए. हम जुडिशरी का सम्मान करने वाले सबसे आगे वाली पंक्ति के लोग हैं. हम कभी इसमें इंटरफेयर नहीं करते हैं और ना हम यह सोचते हैं कि किसी को करना भी चाहिए. गरीब आदमी, अमीर आदमी कोई भी हो वह जुडिशरी से न्याय प्राप्त करता है. जब जुडिशरी से विश्वास खत्म हो जाएगा तो फिर देश कैसे बचेगा.