ETV Bharat / bharat

हरियाणा में कांग्रेस की रैली, राहुल बोले- कृषि कानून किसानों पर आक्रमण

कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर 'खेती बचाओ यात्रा' कर रहे हैं. राहुल गांधी हरियाणा में 'खेती बचाओ यात्रा' के तहत ज्योतिसर इलाके में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कुरुक्षेत्र और पंजाब के पटियाला और जालंधर में आयोजित रैलियों में भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. हरियाणा के कुरुक्षेत्र अंतर्गत पिहोवा में आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के किसानों पर आक्रमण किया है.

प्रधानमंत्री को नहीं समझ आते कृषि कानून
प्रधानमंत्री को नहीं समझ आते कृषि कानून
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 10:25 PM IST

कुरुक्षेत्र / पटियाला : केंद्र सरकार द्वारा लाए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. राहुल गांधी पंजाब में 'खेती बचाओ यात्रा' पूरी कर हरियाणा पहुंचे. कुरुक्षेत्र के पिहोवा में एक रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने किसान पर आक्रमण किया है. उन्होंने कहा कि अगर ये आपने किसानों के लिए किया है तो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं? राहुल गांधी ने कहा कि भारत का किसान किसी से नहीं डरता, वो लड़ना जानता है. किसान एक इंच हटने वाला नहीं है.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की रैली

पिहोवा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि MSP का सिस्टम और मंडियों के सिस्टम अभी तक लोगों को पता नहीं चल पाए हैं. उनका कहना है कि इन नए कानूनों से लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

इससे पहले राहुल गांधी कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गीता जन्मस्थली पर पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने मंदिर में पूजा की.

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी ने भी रैली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की रैली

हरियाण विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने रैली संबोधित की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की रैली

पिहोवा में राहुल गांधी के संबोधन से पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला रैली को संबोधित किया.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की रैली

राहुल गांधी पिहोवा पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी यहां रैली को संबोधित करेंगे.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की रैली

राहुल ने चलाया ट्रैक्टर

इससे पहले लुधियाना के नूरपुर में राहुल गांधी खुद ट्रैक्टर चलाते दिखे. उनके साथ ट्रैक्टर पर पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत भी मौजूद थे.

राहुल गांधी की 'खेती बचाओ यात्रा'

मंगलवार को ही कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी ने पटियाला में भी रैली की. किसानों के समर्थन में हुई इस रैली में राहुल ने कहा है कि एक तरफ पीएम मोदी ने 8,000 करोड़ रुपये मूल्य के दो एयरक्राफ्ट खरीदे हैं, दूसरी तरफ चीन हमारी सीमा पर है और हमारे सुरक्षा बल हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए कठोर ठंड का सामना कर रहे हैं.

5:45 PM

हरियाणा के सिरसा में डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहे किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है. किसानों को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की और पत्थरबाजी भी की. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वॉटन कैनन का इस्तेमाल कर किसानों को धरनास्थल से खदेड़ा.

किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग

4:51 PM

कार से पिहोवा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

राहुल गांधी हरियाणा में एंट्री करते ही ट्रैक्टर को छोड़कर कार में सवार हो गए हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी पिहोवा में रैली करेंगे.

क्यूकर बॉर्डर से पिहोवा को रवाना राहुल गांधी का काफिला

4:42 PM

काफी जद्दोजहद के बाद राहुल गांधी को आखिरकार हरियाणा में एंट्री मिल गई है. राहुल गांधी के स्वागत के लिए कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और श्रुति चौधरी मौजूद रहे.

राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए मौजूद कांग्रेस नेता

4:20 PM

राहुल गांधी को लेकर पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरियाणा पंजाब बॉर्डर के बैरिकेड हटाए गए. बॉर्डर पर बना तनाव का माहौल. पंजाब के कार्यकर्ता को रोकने का प्रयास कर रही है हरियाणा पुलिस. क्यूकर बॉर्डर हुआ छावनी में तब्दील.

2:00 PM

राहुल गांधी अपनी यात्रा लेकर कुछ ही देर में कुरुक्षेत्र पहुंच सकते हैं. वहीं यात्रा, सुरक्षा और रैली के नियमों को लेकर एडीजीपी वाई. पूरण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.

सुरक्षा और यात्रा को लेकर सुनिए एडीजीपी वाई. पूरण कुमार का बयान

1:20 PM

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने कहा कि मैं खुद किसान हूं और सरकार ने जो ये कानून बनाएं ये किसानों के लिए लाभकारी नहीं हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने क्या कहा

01:00 PM

कांग्रेस विधायक और सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कृषि कानून को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार इन कानूनों के जरिए किसानों को दबाने का काम कर रही है. पहले ही फसल की खरीद नहीं हो रही और ऊपर से नए कानून में एमएसपी हटा दी है.

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का बयान

12:30 PM

खेती बचाव यात्रा के लिए कुरुक्षेत्र पहुंची कांग्रेस की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस विधायक श्रुति चौधरी ने क्या कहा सुनिए

12:00 PM

कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

'खेती बचाव यात्रा' के लिए कुरुक्षेत्र में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने हर वर्ग को परेशान कर रखा है, इसका परिणाम उन्हें आगामी चुनावों में मिलेगा.

कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने क्या कहा सुनिए

राहुल के हरियाणा पहुंचने से पहले कुरुक्षेत्र में सैकड़ों कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता जुटे. उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

हाथरस मामले पर भी बोले राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में इतनी शालीनता होनी चाहिए थी कि वह दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना को 'त्रासदी' कहते. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं बोला.

वहीं, प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कृषि कानून को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि मोदी सरकार द्वारा फार्म बिल की शुरुआत में मौजूदा ढांचे को नष्ट करने की बात है. यह पंजाब को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री को यह तीनों बिल समझ में नहीं आते.

राहुल गांधी की प्रेस वार्ता

मोदी सरकार ने बंद के दौरान छोटे और मध्यम व्यवसायों को नष्ट कर दिया है, जो भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और मजदूरों को रोजगार देते हैं. मैंने फरवरी में कोरोना के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं मज़ाक कर रहा था.

हाथरस मामले पर राहुल बोले कि मैं पीड़ित परिवार को बताना चाहता था कि वे अकेले नहीं हैं. हम उनके लिए वहां हैं. लेकिन हमारे पीएम ने इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोला.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कृषि संबंधी तीन 'काले कानूनों' से खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था नष्ट हो जाएगी.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों के जरिए अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं.

गांधी ने कहा, 'यह जो तीनों कानून बनाए गए हैं वो खाद्य सुरक्षा की मौजूदा व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास है.'

कांग्रेस नेता के मुताबिक, इन कानूनों से पंजाब और हरियाणा पर सबसे ज्यादा विपरीत असर होगा.

उन्होंने कहा, 'पहले नोटबंदी की गई और जीएसटी लागू किया गया. इससे छोटे एवं मध्यम कारोबार नष्ट हो गए. सरकार ने कोई मदद नहीं की.'

गांधी ने कहा, 'देश में खाद्य सुरक्षा की एक व्यवस्था है. अगर यह टूट गई तो सिर्फ किसानों को नहीं, बल्कि सभी लोगों को नुकसान होगा.'

विपक्ष के कमजोर होने की धारणा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'जब पूरे संस्थागत ढांचे को नियंत्रण में ले लिया गया है तो ऐसे में यह कहना उचित नहीं है कि विपक्ष कमजोर है.'

उन्होंने दावा किया कि देश की आत्मा पर जबरन कब्जा कर लिया गया है.

कुरुक्षेत्र / पटियाला : केंद्र सरकार द्वारा लाए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. राहुल गांधी पंजाब में 'खेती बचाओ यात्रा' पूरी कर हरियाणा पहुंचे. कुरुक्षेत्र के पिहोवा में एक रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने किसान पर आक्रमण किया है. उन्होंने कहा कि अगर ये आपने किसानों के लिए किया है तो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं? राहुल गांधी ने कहा कि भारत का किसान किसी से नहीं डरता, वो लड़ना जानता है. किसान एक इंच हटने वाला नहीं है.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की रैली

पिहोवा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि MSP का सिस्टम और मंडियों के सिस्टम अभी तक लोगों को पता नहीं चल पाए हैं. उनका कहना है कि इन नए कानूनों से लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

इससे पहले राहुल गांधी कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गीता जन्मस्थली पर पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने मंदिर में पूजा की.

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी ने भी रैली संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की रैली

हरियाण विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने रैली संबोधित की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की रैली

पिहोवा में राहुल गांधी के संबोधन से पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला रैली को संबोधित किया.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की रैली

राहुल गांधी पिहोवा पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी यहां रैली को संबोधित करेंगे.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस की रैली

राहुल ने चलाया ट्रैक्टर

इससे पहले लुधियाना के नूरपुर में राहुल गांधी खुद ट्रैक्टर चलाते दिखे. उनके साथ ट्रैक्टर पर पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत भी मौजूद थे.

राहुल गांधी की 'खेती बचाओ यात्रा'

मंगलवार को ही कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी ने पटियाला में भी रैली की. किसानों के समर्थन में हुई इस रैली में राहुल ने कहा है कि एक तरफ पीएम मोदी ने 8,000 करोड़ रुपये मूल्य के दो एयरक्राफ्ट खरीदे हैं, दूसरी तरफ चीन हमारी सीमा पर है और हमारे सुरक्षा बल हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए कठोर ठंड का सामना कर रहे हैं.

5:45 PM

हरियाणा के सिरसा में डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहे किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है. किसानों को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की और पत्थरबाजी भी की. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वॉटन कैनन का इस्तेमाल कर किसानों को धरनास्थल से खदेड़ा.

किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग

4:51 PM

कार से पिहोवा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

राहुल गांधी हरियाणा में एंट्री करते ही ट्रैक्टर को छोड़कर कार में सवार हो गए हैं. थोड़ी देर में राहुल गांधी पिहोवा में रैली करेंगे.

क्यूकर बॉर्डर से पिहोवा को रवाना राहुल गांधी का काफिला

4:42 PM

काफी जद्दोजहद के बाद राहुल गांधी को आखिरकार हरियाणा में एंट्री मिल गई है. राहुल गांधी के स्वागत के लिए कुरुक्षेत्र बॉर्डर पर हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कैप्टन अजय यादव, कुलदीप बिश्नोई, किरण चौधरी और श्रुति चौधरी मौजूद रहे.

राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए मौजूद कांग्रेस नेता

4:20 PM

राहुल गांधी को लेकर पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरियाणा पंजाब बॉर्डर के बैरिकेड हटाए गए. बॉर्डर पर बना तनाव का माहौल. पंजाब के कार्यकर्ता को रोकने का प्रयास कर रही है हरियाणा पुलिस. क्यूकर बॉर्डर हुआ छावनी में तब्दील.

2:00 PM

राहुल गांधी अपनी यात्रा लेकर कुछ ही देर में कुरुक्षेत्र पहुंच सकते हैं. वहीं यात्रा, सुरक्षा और रैली के नियमों को लेकर एडीजीपी वाई. पूरण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.

सुरक्षा और यात्रा को लेकर सुनिए एडीजीपी वाई. पूरण कुमार का बयान

1:20 PM

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने कहा कि मैं खुद किसान हूं और सरकार ने जो ये कानून बनाएं ये किसानों के लिए लाभकारी नहीं हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने क्या कहा

01:00 PM

कांग्रेस विधायक और सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कृषि कानून को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार इन कानूनों के जरिए किसानों को दबाने का काम कर रही है. पहले ही फसल की खरीद नहीं हो रही और ऊपर से नए कानून में एमएसपी हटा दी है.

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का बयान

12:30 PM

खेती बचाव यात्रा के लिए कुरुक्षेत्र पहुंची कांग्रेस की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस विधायक श्रुति चौधरी ने क्या कहा सुनिए

12:00 PM

कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

'खेती बचाव यात्रा' के लिए कुरुक्षेत्र में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने हर वर्ग को परेशान कर रखा है, इसका परिणाम उन्हें आगामी चुनावों में मिलेगा.

कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने क्या कहा सुनिए

राहुल के हरियाणा पहुंचने से पहले कुरुक्षेत्र में सैकड़ों कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता जुटे. उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

हाथरस मामले पर भी बोले राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में इतनी शालीनता होनी चाहिए थी कि वह दलित लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना को 'त्रासदी' कहते. उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं बोला.

वहीं, प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कृषि कानून को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि मोदी सरकार द्वारा फार्म बिल की शुरुआत में मौजूदा ढांचे को नष्ट करने की बात है. यह पंजाब को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री को यह तीनों बिल समझ में नहीं आते.

राहुल गांधी की प्रेस वार्ता

मोदी सरकार ने बंद के दौरान छोटे और मध्यम व्यवसायों को नष्ट कर दिया है, जो भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और मजदूरों को रोजगार देते हैं. मैंने फरवरी में कोरोना के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं मज़ाक कर रहा था.

हाथरस मामले पर राहुल बोले कि मैं पीड़ित परिवार को बताना चाहता था कि वे अकेले नहीं हैं. हम उनके लिए वहां हैं. लेकिन हमारे पीएम ने इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोला.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कृषि संबंधी तीन 'काले कानूनों' से खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था नष्ट हो जाएगी.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों के जरिए अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं.

गांधी ने कहा, 'यह जो तीनों कानून बनाए गए हैं वो खाद्य सुरक्षा की मौजूदा व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास है.'

कांग्रेस नेता के मुताबिक, इन कानूनों से पंजाब और हरियाणा पर सबसे ज्यादा विपरीत असर होगा.

उन्होंने कहा, 'पहले नोटबंदी की गई और जीएसटी लागू किया गया. इससे छोटे एवं मध्यम कारोबार नष्ट हो गए. सरकार ने कोई मदद नहीं की.'

गांधी ने कहा, 'देश में खाद्य सुरक्षा की एक व्यवस्था है. अगर यह टूट गई तो सिर्फ किसानों को नहीं, बल्कि सभी लोगों को नुकसान होगा.'

विपक्ष के कमजोर होने की धारणा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'जब पूरे संस्थागत ढांचे को नियंत्रण में ले लिया गया है तो ऐसे में यह कहना उचित नहीं है कि विपक्ष कमजोर है.'

उन्होंने दावा किया कि देश की आत्मा पर जबरन कब्जा कर लिया गया है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.