दरभंगा : दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में राहुल गांधी अंबानी-अडानी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के युवाओं का भविष्य इन उद्योगपतियों को देते हैं. राहुल ने कहा कि यह चुनाव बिहार की जनता के लिए चुनाव है. ये चुनाव लालू परिवार या गांधी परिवार का नहीं है.
इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि किसानों और व्यवसायियों के बारे में मोदी कुछ भी नहीं बोलेंगे. वे रोजगार के मुद्दे पर कोई बात नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा, ये तीन कानून हिंदुस्तान के, बिहार के किसान पर आक्रमण हैं. आपके खेतों पर आक्रमण है. उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज गन्ना किसान सहित हर किसान समझता है कि चाहे वह कुछ भी कर ले, उसे उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल सकता.
राहुल गांधी ने कहा कि आमतौर पर दशहरे में रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं, लेकिन पंजाब में इस बार प्रधानमंत्री और अंबानी, अडाणी के पुतले जलाए गए.
प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि नीतीश कुमार, तेजस्वी के परिवार के बारे में गलत बातें कर रहे हैं और नरेंद्र मोदी मेरे परिवार के बारे में. उन्होंने कहा कि लेकिन ये दोनों नेता रोजगार, किसान, छोटे व्यापारी, दुकानदारों की समस्याओं के बारे में एक बात भी नहीं करते हैं और केवल उल्टी सीधी बातें करते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार के युवा बिहार में रोजगार नहीं पा सकते हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश से रोजगार ही खत्म कर दिया. मोदी सरकार के रहते बिहार के किसानों को उनके फसलों को सही दाम नहीं मिल सकता है. एनडीए सरकार में बिहार में युवाओं को सपना देखना मना है.
राहुल ने नरेंद्र मोदी और भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी लेकिन क्या रोजगार मिला? राहुल ने कहा कि अब अगर प्रधानमंत्री मोदी यहां आकर दो करोड़ रोजगार की बात बोल दें, तो शायद भीड़ उन्हें भगा देगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर तरह की बात करते हैं, दूसरे देशों की बात करते हैं लेकिन देश की सबसे बड़ी समस्या, बेरोजगारी के बारे में बात नहीं करते.
राहुल ने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार के लोगों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बेंगलुरु में रोजगार मिलता है लेकिन बिहार में नहीं मिलता और यह नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की कमी है.
पढ़ें :- यूपी राज्य सभा चुनाव : बसपा में टूट, अखिलेश से मिले पांच विधायक
नोटबंदी के बाद भी काला धन गायब नहीं हुआ है. नरेंद्र मोदी ने देश के बड़े उद्योगपतियों के खाते में पैसा भेज दिया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी देश के तीन चार अमीरों के हाथों में लोगों का भविष्य देना चाहते हैं. राहुल ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कामकाज का उल्लेख करते हुए कहा कि उसने अपने वादे पूरे किए और उस समय मनरेगा, खाद्य योजना बनाई गई और किसानों का कर्ज माफ किया गया.
राहुल ने कहा कि एनडीए सरकार में सारे मीडिल साइज बिजनेस खत्म हो गए, रोजगार कहीं पैदा ही नहीं हो रहा है. पड़ोसी देश हम से आगे निकल गए हैं.
ये चुनाव बिहार के भविष्य के लिए है. बिहार में किसानों के लिए नीतीश कुमार ने कुछ नहीं किया. केंद्र में नरेंद्र मोदी ने जो भी वादे किए, पूरे नहीं किए. हमने जो भी वादे किए वो सभी पूरे किए. गठबंधन की सरकार बनेगी तो वो सबकी सरकार होगी. यह बिहार के भविष्य की सरकार होगी. महागठबंधन की सरकार में काम होगा. हमारी सरकार में शिक्षा, रोजगार की बात होगी. किसी के परिवार की बात नहीं होगी.