गुवाहाटी : असम लोग इस समय कोरोना महामारी के साथ-साथ बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. असम में आई बाढ़ से राज्य के कई लाख लोग प्रभावित हैं. वहीं दुनियाभर में एक सींग वाले गैंडे के प्रसिद्ध कजीरंगा नेशनल पार्क में सैकड़ों जानवरों की बाढ़ से मौत हो गई है. कंजीरंगा बाढ़ से ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम और प्रिसेंज केट भावुक हो गए हैं.
प्रिंस विलियम ने कजीरंगा नेशनल पार्क के निदेशक पी शिवकुमार को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने कजीरंगा में आए बाढ़ से हुए पशुओं और जानवरों की क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
21 जुलाई को केंसिंग्टन पैलेस से भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि 'काजीरंगा नेशनल पार्क और इसके भारी वन्यजीव बाढ़ की वजह से हुई क्षति की खबर सुनकर हम और कैथरीन हतप्रभ हो गए हैं.
पत्र में उन्होंने लिखा है कि 'अप्रैल 2016 में काजीरंगा की हमारी यात्रा की सबसे सुखद यादें हैं और हम हैरान हैं. एक सींग वाले गैंडे सहित इतने सारे जानवरों की मौत से गहरा शोक है.'
इस साल तीन बार बाढ़ आने से इस उद्यान पर बहुत बुरा असर पड़ा है. फिलहाल उसके 85 फीसद क्षेत्र जलमग्न हैं तथा 12 गैंडों समेत 123 जानवर जानवर मर गए हैं. बहुत सारे लोगों की आजीविका भी प्रभावित हुई है. इस बाढ़ में 150 से अधिक जवानों को बचाकर कर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है.
असम में बाढ़ से 26 जिलों के 27,79,895 लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में इस प्रलयकारी बाढ़ से 93 लोगों की मौत हो चुकी है. 2543 गांव जलमग्न हैं. इन गांवों के 50,136 लोगों ने 301 राहत शिविरों में शरण ली है. राज्य की कुल 1,22,573.16 हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है.