ETV Bharat / bharat

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण, हालत और बिगड़ी - Pranab Mukherjee lung infection

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में गिरावट जारी है. अस्पताल ने बताया कि उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसके बाद हालत और बिगड़ गई है. पढ़ें विस्तार से...

प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Aug 20, 2020, 2:54 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत फेफड़ों में संक्रमण होने के बाद और खराब हो गई. सेना के 'रिसर्च एंड रेफरल' अस्पताल ने यह जानकारी दी. सेना के 'रिसर्च एंड रेफरल' अस्पताल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के श्वसन संबंधी मापदंडों में हल्का सुधार आया है लेकिन अब भी वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.

अस्पताल ने एक बयान में कहा, 'माननीय श्री प्रणब मुखर्जी के श्वसन संबंधी मापदंडों में हल्का सुधार है लेकिन अब भी वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. उनकी हालत स्थिर है और विशेषज्ञों का एक दल उनकी हालत पर निगरानी रख रहा है.'

मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी.

प्रणब मुखर्जी के बेटे एवं पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता की हालत में सुधार के सकारात्मक संकेत हैं.

इससे पहले अस्पताल ने एक बयान में कहा, 'प्रणब मुखर्जी की हालत थोड़ी और बिगड़ गई है क्योंकि उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया है. वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं और विशेषज्ञों का एक दल उनका इलाज कर रहा है.'

वहीं अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया कि उनके पिता की हालत स्थिर है.

उन्होंने कहा, 'सभी शुभकामनाओं और डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद, मेरे पिता की हालत अब स्थिर है...सुधार के सकारात्म्क संकेत दिखे हैं. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, उनके जल्द ठीक होने की कामना करें.'

बता दें कि मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे.

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत फेफड़ों में संक्रमण होने के बाद और खराब हो गई. सेना के 'रिसर्च एंड रेफरल' अस्पताल ने यह जानकारी दी. सेना के 'रिसर्च एंड रेफरल' अस्पताल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के श्वसन संबंधी मापदंडों में हल्का सुधार आया है लेकिन अब भी वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.

अस्पताल ने एक बयान में कहा, 'माननीय श्री प्रणब मुखर्जी के श्वसन संबंधी मापदंडों में हल्का सुधार है लेकिन अब भी वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. उनकी हालत स्थिर है और विशेषज्ञों का एक दल उनकी हालत पर निगरानी रख रहा है.'

मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी.

प्रणब मुखर्जी के बेटे एवं पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता की हालत में सुधार के सकारात्मक संकेत हैं.

इससे पहले अस्पताल ने एक बयान में कहा, 'प्रणब मुखर्जी की हालत थोड़ी और बिगड़ गई है क्योंकि उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया है. वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं और विशेषज्ञों का एक दल उनका इलाज कर रहा है.'

वहीं अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया कि उनके पिता की हालत स्थिर है.

उन्होंने कहा, 'सभी शुभकामनाओं और डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद, मेरे पिता की हालत अब स्थिर है...सुधार के सकारात्म्क संकेत दिखे हैं. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, उनके जल्द ठीक होने की कामना करें.'

बता दें कि मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे.

Last Updated : Aug 20, 2020, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.