नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कभी किसी सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में इतने बड़े फैसले नहीं लिए हैं जितने मोदी 2.0 सरकार ने लिए हैं.
जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने सबसे बड़ा फैसला अनुच्छेद 370 आर्टिकल- 35A और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश के गठन के बारे में लिया था. उन्होंने कहा कि 35 दिन हो गए हैं और जम्मू कश्मीर में केवल कुछ छोटी घटनाएं हुई हैं और हालात भी धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं.
बकौल जावड़ेकर, अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ सहित कई और संस्थाओं के दरवाजे खटखटाए, लेकिन पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा रहा.
पढ़ें- हरियाणा में बोले मोदी, '100 दिन देश में बड़े परिवर्तन के रहे'
प्रकाश जाड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी विशेषता जनभागीदारी है और उसके सरकार ने पहले योगा, स्वच्छ भारत योजना और अब फिट इंडिया जैसे अभियान शुरू किए हैं.