ETV Bharat / bharat

100 दिनों के भीतर JK से अनुच्छेद 370 हटाना सरकार का सबसे बड़ा फैसला : जावड़ेकर - मोदी सरकार के 100 दिन

नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा है कि इन 100 दिनों में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-A खत्म कर, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाना सबसे अहम कदम है. जानें उन्होंने और क्या कहा

मीडिया से बात करते प्रकाश जाड़ेकर
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 4:05 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:38 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कभी किसी सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में इतने बड़े फैसले नहीं लिए हैं जितने मोदी 2.0 सरकार ने लिए हैं.

जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने सबसे बड़ा फैसला अनुच्छेद 370 आर्टिकल- 35A और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश के गठन के बारे में लिया था. उन्होंने कहा कि 35 दिन हो गए हैं और जम्मू कश्मीर में केवल कुछ छोटी घटनाएं हुई हैं और हालात भी धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान प्रकाश जावड़ेकर

बकौल जावड़ेकर, अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ सहित कई और संस्थाओं के दरवाजे खटखटाए, लेकिन पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा रहा.

पढ़ें- हरियाणा में बोले मोदी, '100 दिन देश में बड़े परिवर्तन के रहे'

प्रकाश जाड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी विशेषता जनभागीदारी है और उसके सरकार ने पहले योगा, स्वच्छ भारत योजना और अब फिट इंडिया जैसे अभियान शुरू किए हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कभी किसी सरकार ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में इतने बड़े फैसले नहीं लिए हैं जितने मोदी 2.0 सरकार ने लिए हैं.

जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने सबसे बड़ा फैसला अनुच्छेद 370 आर्टिकल- 35A और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश के गठन के बारे में लिया था. उन्होंने कहा कि 35 दिन हो गए हैं और जम्मू कश्मीर में केवल कुछ छोटी घटनाएं हुई हैं और हालात भी धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान प्रकाश जावड़ेकर

बकौल जावड़ेकर, अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ सहित कई और संस्थाओं के दरवाजे खटखटाए, लेकिन पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा रहा.

पढ़ें- हरियाणा में बोले मोदी, '100 दिन देश में बड़े परिवर्तन के रहे'

प्रकाश जाड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी विशेषता जनभागीदारी है और उसके सरकार ने पहले योगा, स्वच्छ भारत योजना और अब फिट इंडिया जैसे अभियान शुरू किए हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान प्रकाश जावड़ेकर
ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL36
100DAYS-GOVT
No other govt took so many people-friendly decisions in first 100 days: Javadekar
         New Delhi, Sep 8 (PTI) No other government in the past has taken so many people-friendly decisions in its first 100 days in power, Union minister Prakash Javadekar said on Sunday, as the NDA dispensation marked its 100 days in office.
         Addressing a press conference here, the Minister for Information and Broadcasting said the decisions taken by the government in its first 100 days have helped empower people, brought in more inclusiveness and transparency.
         The decisions to scrap Jammu and Kashmir's special status, and to make the practice of instant triple talaq a penal offence were some of the major ones, according to the minister.
         They could be taken in quick time as preparations for them had started even before the Lok Sabha elections, he said.
         He said the government has also unveiled a roadmap to make India a USD-5 trillion economy. PTI NAB
TIR
TIR
09081536
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.