ETV Bharat / bharat

बिहार विधानसभा चुनाव : पानी पर केंद्रित रही पीएम मोदी की तीनों रैलियां - राजद सरकार पर साधा निशाना

बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही है. आज बिहार में पीएम मोदी ने तीन रैलियों को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों को विशेषकर उल्लिखित किया. पीएम मोदी की तीनों रैलियां पानी पर केंद्रित रही. पढ़ें पूरी खबर..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 5:44 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उतर आए. पीएम मोदी ने आज सासाराम, गया और भागलपुर में अलग-अलग तीन रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

रोहतास के डेहरी में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार को देश का स्वभिमान, सम्मान बताते हुए कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन सभी सर्वे बता रहे हैं कि फिर से राजग सरकार ही आएगी.

पीएम ने लोजपा संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी पहली बिहार चुनाव रैली की शुरुआत की. पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर का भी जिक्र किया.

सोन नदी का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर हमारी सरकार का पूरा जोर है. और इस दिशा में कई काम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोन नदी पर पुल बनाए जाने का उल्लेख किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को झारखंड से जोड़ने के लिए यहां भी सोन नदी पर पुल बनाया जा रहा है. विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर लंबी सड़कों और दर्जनों पुलों पर निर्माण चल रहा है. सासाराम सहित अन्य शहरों में बायपास बन रहा है. कैमूर का सोनाचुर चावल हो या कैमूर पहाड़ी का वन उत्पाद हो, कनेक्टिविटी से उसका मूल्य मिलेगा. कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए काम तेजी से चल रहा है. जलजीवन मिशन से हर घर जल पहुचने का कार्य हो रहा है.

किउल और कोशी नदी पर पुलों का होगा विस्तार
पीएम ने कहा कि मुंगेर में रेल महासेतु का काम पूरा हो गया. विक्रमशिला के समानान्तर सेतु का काम शुरू हो जाएगा. किउल और कोशी नदी पर पुल का विस्तार किया जा रहा है.

गंगा नदी पर हर 25 किलोमीटर बनाया जाएगा पुल
पीएम मोदी ने कहा कि पहले पुलों की कमी थी, जिसके चलते लोगों को दिक्कतें आती थी. जिसके चलते सरकार ने निर्णय लिया है कि गंगा नदी पर हर 25 किलोमीटर पर एक पुल बनाया जाएगा.

लंबे समय तक मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हुआ
प्रधानमंत्री ने बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे.'

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा और इनका ध्यान अपने स्वार्थों एवं अपनी तिजोरी पर रहा है.

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया.

बिहार बेहतर सुविधाओं का हकदार

पीएम ने कहा कि बिहार वो स्थान है जहां लोकतंत्र के बीज बोए गए थे. क्या जंगलराज में कभी भी विकास और लोकतांत्रिक मूल्य फल-फूल सकते हैं? बिहार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का हकदार है. इसे कौन सुनिश्चित करेगा? खुद भ्रष्टाचार में लिप्त लोग या भ्रष्टाचारियों से लड़ने वाले लोग?बिहार विकास का हकदार है.

विकास कौन सुनिश्चित करेगा? वो जिन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया या वो जो लोगों की सेवा में अपना परिवार भी भूल गए. बिहार रोजगार और उद्यमों का हकदार है.बिहार निवेश का हकदार है.

बिहार अच्छी शिक्षा के अवसरों का भी हकदार है. क्या ये उन लोगों द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता जिन्हें शिक्षा का महत्व ही नहीं पता या वो लोग जो IIT, IIM और AIIMS को राज्य में लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

राजद सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई, वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं. आज बिहार में पीढ़ी भले बदल गई हो, लेकिन बिहार के नौजवानों को ये याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे.

उन्होंने इशारों ही इशारों में राजद शासनकाल की याद करवाते हुए कहा कि बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलने का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप पड़ जाना. आज बिजली है, सड़कें हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है, जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है.

लोगों को रिझाने के लिए भोजपुरी में संबोधन
उन्होंने अपने संबोधन में भोजपुरी भाषा में कहा, भारत के सम्मान बा बिहार, भारत के स्वाभिमान बा बिहार, भारत के संस्कार बा बिहार, संपूर्ण क्रांति के शंखनाद बा बिहार, आत्मनिर्भर भारत के परचम बा बिहार.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में राजद सहित विपक्ष पर आरोप लगाया कि राज्य के विकास की हर योजना को अटकाने वाले विपक्ष ने अपने 15 साल के शासन में बिहार को लगातार लूटा और सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भ्रम में नहीं है और उसने आत्मनिर्भरता के लिये नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार बनाने का मन बना लिया है.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उतर आए. पीएम मोदी ने आज सासाराम, गया और भागलपुर में अलग-अलग तीन रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

रोहतास के डेहरी में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार को देश का स्वभिमान, सम्मान बताते हुए कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन सभी सर्वे बता रहे हैं कि फिर से राजग सरकार ही आएगी.

पीएम ने लोजपा संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी पहली बिहार चुनाव रैली की शुरुआत की. पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर का भी जिक्र किया.

सोन नदी का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर हमारी सरकार का पूरा जोर है. और इस दिशा में कई काम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोन नदी पर पुल बनाए जाने का उल्लेख किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को झारखंड से जोड़ने के लिए यहां भी सोन नदी पर पुल बनाया जा रहा है. विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर लंबी सड़कों और दर्जनों पुलों पर निर्माण चल रहा है. सासाराम सहित अन्य शहरों में बायपास बन रहा है. कैमूर का सोनाचुर चावल हो या कैमूर पहाड़ी का वन उत्पाद हो, कनेक्टिविटी से उसका मूल्य मिलेगा. कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए काम तेजी से चल रहा है. जलजीवन मिशन से हर घर जल पहुचने का कार्य हो रहा है.

किउल और कोशी नदी पर पुलों का होगा विस्तार
पीएम ने कहा कि मुंगेर में रेल महासेतु का काम पूरा हो गया. विक्रमशिला के समानान्तर सेतु का काम शुरू हो जाएगा. किउल और कोशी नदी पर पुल का विस्तार किया जा रहा है.

गंगा नदी पर हर 25 किलोमीटर बनाया जाएगा पुल
पीएम मोदी ने कहा कि पहले पुलों की कमी थी, जिसके चलते लोगों को दिक्कतें आती थी. जिसके चलते सरकार ने निर्णय लिया है कि गंगा नदी पर हर 25 किलोमीटर पर एक पुल बनाया जाएगा.

लंबे समय तक मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हुआ
प्रधानमंत्री ने बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है, ठान लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे.'

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा और इनका ध्यान अपने स्वार्थों एवं अपनी तिजोरी पर रहा है.

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया.

बिहार बेहतर सुविधाओं का हकदार

पीएम ने कहा कि बिहार वो स्थान है जहां लोकतंत्र के बीज बोए गए थे. क्या जंगलराज में कभी भी विकास और लोकतांत्रिक मूल्य फल-फूल सकते हैं? बिहार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का हकदार है. इसे कौन सुनिश्चित करेगा? खुद भ्रष्टाचार में लिप्त लोग या भ्रष्टाचारियों से लड़ने वाले लोग?बिहार विकास का हकदार है.

विकास कौन सुनिश्चित करेगा? वो जिन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया या वो जो लोगों की सेवा में अपना परिवार भी भूल गए. बिहार रोजगार और उद्यमों का हकदार है.बिहार निवेश का हकदार है.

बिहार अच्छी शिक्षा के अवसरों का भी हकदार है. क्या ये उन लोगों द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता जिन्हें शिक्षा का महत्व ही नहीं पता या वो लोग जो IIT, IIM और AIIMS को राज्य में लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

राजद सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई, वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं. आज बिहार में पीढ़ी भले बदल गई हो, लेकिन बिहार के नौजवानों को ये याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे.

उन्होंने इशारों ही इशारों में राजद शासनकाल की याद करवाते हुए कहा कि बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलने का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप पड़ जाना. आज बिजली है, सड़कें हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है, जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है.

लोगों को रिझाने के लिए भोजपुरी में संबोधन
उन्होंने अपने संबोधन में भोजपुरी भाषा में कहा, भारत के सम्मान बा बिहार, भारत के स्वाभिमान बा बिहार, भारत के संस्कार बा बिहार, संपूर्ण क्रांति के शंखनाद बा बिहार, आत्मनिर्भर भारत के परचम बा बिहार.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में राजद सहित विपक्ष पर आरोप लगाया कि राज्य के विकास की हर योजना को अटकाने वाले विपक्ष ने अपने 15 साल के शासन में बिहार को लगातार लूटा और सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भ्रम में नहीं है और उसने आत्मनिर्भरता के लिये नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार बनाने का मन बना लिया है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.