ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र संकट : NCP सरकार बनाने को तैयार, पवार और सोनिया करेंगे अंतिम निर्णय - जयंत पाटिल

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू है. वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश में लगी हुई है. इसी क्रम में रविवार की साम राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर एनसीपी कोर कमेटी की बैठक हुई.

नवाब मलिक
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:21 PM IST

पुणे : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (रांकांपा) प्रमुख शरद पवार के आवास पर पार्टी की कोर समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन की जगह सरकार बनाये जाने की आवश्यक्ता है. एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी.

नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी सरकार बनाने को तैयार है, लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा.

मलिक ने बताया, 'बैठक में महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर गहन चर्चा हुई और यह फैसला किया गया कि राज्य में राष्ट्रपति शासन जल्द से जल्द खत्म हो और कोई वैकल्पिक सरकार का गठन किया जाए.'

एनसीपी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक.

एनसीपी नेता ने बताया कि सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात होगी जबकि मंगलवार को दोनों पार्टियों के नेता मिलेंगे. इन्हीं बैठकों में राज्य में किसी वैकल्पिक सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय होगा.

शरद पवार की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल व एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार सहित सभी प्रमुख नेता शामिल रहे.

बैठक से पहले राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा था कि जो लोग विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को छोड़कर गए थे, उन्हें केवल 'योग्यता' के आधार पर ही फिर से पार्टी में शामिल किया जाएगा. पाटिल ने कहा कि चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होने वाले कई विधायक पार्टी के संपर्क में हैं.

शरद पवार के आवास पर बैठक

यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा में 'मेगा भर्ती' होगी, इस पर उन्होंने कहा, 'कोई मेगा-भर्ती नहीं होगी. नेताओं को योग्यता के आधार पर पार्टी में शामिल किया जाएगा. पार्टी में उन्हें शामिल करते समय हमें हर निर्वाचन क्षेत्र से उन युवा नेताओं द्वारा दिखायी वफादारी पर विचार करना होगा, जो हमारे साथ रहे.'

महाराष्ट्र : NCP, कांग्रेस और शिवसेना नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात टली

पाटिल ने हालांकि इससे इनकार किया कि इस बात को लेकर राकांपा में मतभेद है कि पार्टी को शिवसेना को समर्थन देना चाहिए या भाजपा को.

उन्होंने कहा, 'अंतिम निर्णय शरद पवार लेंगे, लेकिन उस पार्टी (भाजपा) के साथ जाने का सवाल ही नहीं है, जिसके खिलाफ राकांपा ने चुनाव लड़ा, ऐसी पार्टी जो वैचारिक रूप से अलग है.'

पुणे : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (रांकांपा) प्रमुख शरद पवार के आवास पर पार्टी की कोर समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन की जगह सरकार बनाये जाने की आवश्यक्ता है. एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी.

नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी सरकार बनाने को तैयार है, लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा.

मलिक ने बताया, 'बैठक में महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर गहन चर्चा हुई और यह फैसला किया गया कि राज्य में राष्ट्रपति शासन जल्द से जल्द खत्म हो और कोई वैकल्पिक सरकार का गठन किया जाए.'

एनसीपी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक.

एनसीपी नेता ने बताया कि सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात होगी जबकि मंगलवार को दोनों पार्टियों के नेता मिलेंगे. इन्हीं बैठकों में राज्य में किसी वैकल्पिक सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय होगा.

शरद पवार की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल व एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार सहित सभी प्रमुख नेता शामिल रहे.

बैठक से पहले राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा था कि जो लोग विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को छोड़कर गए थे, उन्हें केवल 'योग्यता' के आधार पर ही फिर से पार्टी में शामिल किया जाएगा. पाटिल ने कहा कि चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होने वाले कई विधायक पार्टी के संपर्क में हैं.

शरद पवार के आवास पर बैठक

यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा में 'मेगा भर्ती' होगी, इस पर उन्होंने कहा, 'कोई मेगा-भर्ती नहीं होगी. नेताओं को योग्यता के आधार पर पार्टी में शामिल किया जाएगा. पार्टी में उन्हें शामिल करते समय हमें हर निर्वाचन क्षेत्र से उन युवा नेताओं द्वारा दिखायी वफादारी पर विचार करना होगा, जो हमारे साथ रहे.'

महाराष्ट्र : NCP, कांग्रेस और शिवसेना नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात टली

पाटिल ने हालांकि इससे इनकार किया कि इस बात को लेकर राकांपा में मतभेद है कि पार्टी को शिवसेना को समर्थन देना चाहिए या भाजपा को.

उन्होंने कहा, 'अंतिम निर्णय शरद पवार लेंगे, लेकिन उस पार्टी (भाजपा) के साथ जाने का सवाल ही नहीं है, जिसके खिलाफ राकांपा ने चुनाव लड़ा, ऐसी पार्टी जो वैचारिक रूप से अलग है.'

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.PUNE BES12
MH-NCP-PATIL
Turncoats will be taken back into NCP only on merit: Patil
         Pune, Nov 17 (PTI) The NCP's Maharashtra unit chief
Jayant Patil said on Sunday that those who had left the party
before the assembly elections will be readmitted only on the
basis of "merit".
         Speaking to reporters before a meeting of the NCP's
core committee at party chief Sharad Pawar's residence here,
Patil said many of the MLAs who had joined the BJP before the
elections were in touch with the party.
         Asked if there will be a `mega-bharti' (wholesale
induction of leaders) into the NCP, he said, "There won't be
any mega-bharti. Leaders will be admitted into the party fold
on the basis of merit.
         "While admitting people into the party, we will have
to consider the loyalty shown by younger leaders from each
constituency who stayed with us," he added.
         The issues related to formation of government in
Maharashtra in alliance with the Shiv Sena and Congress were
likely to be discussed in the core committee meeting, Patil
said.
         Chhagan Bhujbal, Ajit Pawar, Jitendra Avhad, Nawab
Malik, Dhananjay Munde, Supriya Sule and Sunil Tatkare are
among leaders who are attending the meeting.
         Patil denied that there were any differences within
the NCP on whether the party should support the Sena or the
BJP.
         "The final decision will be taken by Sharad Pawar, but
there is no question of going with a party (BJP) against whom
NCP fought the elections, a party which is ideologically
different," he said. PTI SPK
KRK
KRK
11171746
NNNN
Last Updated : Nov 17, 2019, 9:21 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.