अयोध्या : राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखे जाने के पहले से ही अयोध्या पोस्टर से पटी दिखी. इन्हीं में से एक पोस्टर पर लालकृष्ण आडवाणी की फोटो नहीं छपने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं की जा रही हैं.
दरअसल, राम मंदिर भूमि पूजन में पीएम मोदी की शिरकत पर भाजपा नेताओं ने अपने-अपने तरीकों से उनका स्वागत किया. कई पोस्टर भी छपाए गए. इन्हीं में से एक पोस्टर ऐसा देखा गया जिसमें राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार रहे वयोवृद्ध भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और विश्व हिंदू परिषद् के अशोक सिंघल जैसे लोग नदारद रहे.
यह भी पढ़ें- भूमि पूजन के बाद बोले पीएम- हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है
गौरतलब है कि जिस पोस्टर से आडवाणी, जोशी और सिंघल नदारद दिखे उसमें पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह की तस्वीरें छापी गई हैं. इस पोस्टर पर स्थानीय सांसद लल्लू सिंह समेत कई अन्य लोगों की तस्वीरें भी छपी हैं.
इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा है.
राम मंदिर भूमि पूजन वर्षों पुराना सपना साकार होने जैसा : आडवाणी
उन्होंने कहा था, 'मेरा यह विश्वास है कि राम मंदिर सभी के लिए न्याय के साथ एक मजबूत, समृद्ध, शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण राष्ट्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.' उन्होंने कहा था कि इससे किसी की उपेक्षा या तिरस्कार नहीं होगा, जिससे हम वास्तव में राम राज्य में सुशासन का प्रतीक बन सकें.