देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में कुल एक्टिव केस 3,31,146 हैं, जो कुल पुष्ट मामलों (9,68,876) के एक तिहाई यानी 34.18 फीसदी हैं. इसके विपरीत कुल पुष्ट मामलों के 63.25 फीसदी यानी 6,12,815 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार स्वस्थ हो रहे मरीजों और इलाजरत मरीजों के बीच फासला लगातार बढ़ता जा रहा है.
आंध्र में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 2,593 नए केस, देश में रिकवरी दर 63.25% - लॉकडाउन के बाद अनलॉक
17:26 July 16
देश में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों के एक तिहाई एक्टिव केस
16:32 July 16
पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के 66 फीसदी केस
देश में वैसे तो लगभग सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन ज्यादा प्रभावित शीर्ष पांच राज्यों-महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक व गुजरात को मिला दें तो संक्रमण के 65.67 फीसदी मामले यहीं से सामने आए हैं. इन पांच राज्यों में अब तक संक्रमण के कुल 6,36,264 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इस लिहाज से अन्य राज्यों में कुल संक्रमण का सिर्फ 34.33 फीसदी हिस्सा है. उपरोक्त इंफोग्राफ में कोरोना प्रभावित शीर्ष पांच राज्यों का सम्पूर्ण विवरण है.
13:31 July 16
आंध्र में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 2,593 नए संक्रमित
आंध्र प्रदेश में पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित तेजी देखने को मिल रही है. इस क्रम में गुरुवार को रिकॉर्ड 2,593 नए केस दर्ज किए गए और 40 मरीजों की मौत हुई. बुधवार को राज्य में 2,432 केस सामने आए थे और कुल 44 जानें गई थीं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 38,044 हो गए हैं जबकि इस दौरान 492 मौतें हुई हैं. संप्रति 18,159 एक्टिव केस हैं जबकि 19,393 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
13:20 July 16
10 राज्यों में संक्रमण के 26 हजार से ज्यादा पुष्ट मामले
कोरोना महामारी के बीच देश के 10 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण के 26 हजार से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. गुरुवार को पूर्वाह्न जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,75,640 पुष्ट मामले हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,51,820), दिल्ली (1,16,993), कर्नाटक (47,253), गुजरात (44,552), उत्तर प्रदेश (41,383), तेलंगाना (39,342), आंध्र प्रदेश (35,451), पश्चिम बंगाल (34,427) और राजस्थान (26,437) हैं. उपरोक्त इंफोग्राफ में कोरोना संक्रमितों का राज्यवार ब्यौरा उपलब्ध है.
13:07 July 16
पुणे की यरवदा जेल से भागे पांच कैदी
पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में बनाई गई एक अस्थायी जेल से पांच कैदियों के भागने की खबर है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अस्थायी जेल की स्थापना की गई थी. जेल में कैदियों के बीच शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से अस्थायी जेल बनाए गए हैं.
12:50 July 16
पुदुचेरी में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1,743
पुदुचेरी में आज 147 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,743 हो गई है. 774 एक्टिव केस हैं. 947 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 22 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं. पुदुचेरी स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
11:38 July 16
ओडिशा में इलाज के दौरान दो संक्रमित लोगों की मौत
ओडिशा में इलाज के दौरान दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.
10:06 July 16
गुजरात में 31,286 लोगों ने दी कोरोना को मात
कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 44,552 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,079 मौतें हो गई हैं. 31,286 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 11,187 एक्टिव केस हैं.
10:06 July 16
कर्नाटक में 27,859 एक्टिव केस
कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां कुल मामले 47,253 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 27,859 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 18,466 हो गई है. अब तक इस महामारी से 928 लोगों की मौत हुई है.
10:06 July 16
दिल्ली में कोरोना के कुल केस 1.16 लाख के पार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,16,993 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,487 पहुंच गया है. वहीं 17,807 एक्टिव केस हैं. अब तक 95,699 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
09:49 July 16
तमिलनाडु में कुल 1,51,820 पॉजिटिव केस
तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,51,820 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 47,343 एक्टिव केस हैं जबकि 2,167 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,02,310 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
09:25 July 16
महाराष्ट्र में 1,12,099 एक्टिव केस
कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 2,75,640 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,12,099 एक्टिव केस हैं जबकि 1,52,613 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 10,928 जानें गई हैं.
08:00 July 16
महाराष्ट्र की पूर्व चुनाव आयुक्त का निधन
महाराष्ट्र की पूर्व चुनाव आयुक्त और पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट नीला सत्यनारायण का निधन हो गया है. उनका इलाज सेवन हिल्स अस्पताल में चल रहा था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सत्यनारायण को कोरोना संक्रमण हुआ था.
सत्यनारायण 1972 से चार्टर्ड एकाउंटेंसी विभाग में अधिकारी थीं. उन्होंने राज्य प्रशासन में 37 वर्षों तक सेवा दी. सत्यनारायण लेखक के रूप में भी प्रख्यात रहीं. मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में 13 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. उनकी कविताओं की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जारी हो चुकी है.
06:01 July 16
भारत में कोरोना लाइव
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की महामारी कमोबेश रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 32,695 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,68,876 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 606 मौतें भी शामिल हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,31,146 हो गई है. कुल संक्रमितों में 6,12,815 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए रिकॉर्ड 20,783 लोग शामिल हैं.
देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 63.25 फीसदी है. इसके विपरीत मौजूदा मृत्यु दर 2.57 फीसदी है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (2,75,640) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,51,820), दिल्ली (1,16,993), कर्नाटक (47,253), गुजरात (44,552), उत्तर प्रदेश (41,383), तेलंगाना (39,342), आंध्र प्रदेश (35,451), पश्चिम बंगाल (34,427) और राजस्थान (26,437) हैं.
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 10,928 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,487), तमिलनाडु (2,167), गुजरात (2,079), उत्तर प्रदेश (1,012), पश्चिम बंगाल (1,000), कर्नाटक (928), मध्य प्रदेश (682), राजस्थान (530) व आंध्र प्रदेश (452) हैं.
17:26 July 16
देश में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों के एक तिहाई एक्टिव केस
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में कुल एक्टिव केस 3,31,146 हैं, जो कुल पुष्ट मामलों (9,68,876) के एक तिहाई यानी 34.18 फीसदी हैं. इसके विपरीत कुल पुष्ट मामलों के 63.25 फीसदी यानी 6,12,815 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार स्वस्थ हो रहे मरीजों और इलाजरत मरीजों के बीच फासला लगातार बढ़ता जा रहा है.
16:32 July 16
पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के 66 फीसदी केस
देश में वैसे तो लगभग सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन ज्यादा प्रभावित शीर्ष पांच राज्यों-महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक व गुजरात को मिला दें तो संक्रमण के 65.67 फीसदी मामले यहीं से सामने आए हैं. इन पांच राज्यों में अब तक संक्रमण के कुल 6,36,264 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इस लिहाज से अन्य राज्यों में कुल संक्रमण का सिर्फ 34.33 फीसदी हिस्सा है. उपरोक्त इंफोग्राफ में कोरोना प्रभावित शीर्ष पांच राज्यों का सम्पूर्ण विवरण है.
13:31 July 16
आंध्र में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 2,593 नए संक्रमित
आंध्र प्रदेश में पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित तेजी देखने को मिल रही है. इस क्रम में गुरुवार को रिकॉर्ड 2,593 नए केस दर्ज किए गए और 40 मरीजों की मौत हुई. बुधवार को राज्य में 2,432 केस सामने आए थे और कुल 44 जानें गई थीं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 38,044 हो गए हैं जबकि इस दौरान 492 मौतें हुई हैं. संप्रति 18,159 एक्टिव केस हैं जबकि 19,393 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
13:20 July 16
10 राज्यों में संक्रमण के 26 हजार से ज्यादा पुष्ट मामले
कोरोना महामारी के बीच देश के 10 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण के 26 हजार से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. गुरुवार को पूर्वाह्न जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,75,640 पुष्ट मामले हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,51,820), दिल्ली (1,16,993), कर्नाटक (47,253), गुजरात (44,552), उत्तर प्रदेश (41,383), तेलंगाना (39,342), आंध्र प्रदेश (35,451), पश्चिम बंगाल (34,427) और राजस्थान (26,437) हैं. उपरोक्त इंफोग्राफ में कोरोना संक्रमितों का राज्यवार ब्यौरा उपलब्ध है.
13:07 July 16
पुणे की यरवदा जेल से भागे पांच कैदी
पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में बनाई गई एक अस्थायी जेल से पांच कैदियों के भागने की खबर है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अस्थायी जेल की स्थापना की गई थी. जेल में कैदियों के बीच शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से अस्थायी जेल बनाए गए हैं.
12:50 July 16
पुदुचेरी में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1,743
पुदुचेरी में आज 147 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,743 हो गई है. 774 एक्टिव केस हैं. 947 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 22 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं. पुदुचेरी स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
11:38 July 16
ओडिशा में इलाज के दौरान दो संक्रमित लोगों की मौत
ओडिशा में इलाज के दौरान दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.
10:06 July 16
गुजरात में 31,286 लोगों ने दी कोरोना को मात
कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 44,552 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,079 मौतें हो गई हैं. 31,286 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 11,187 एक्टिव केस हैं.
10:06 July 16
कर्नाटक में 27,859 एक्टिव केस
कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां कुल मामले 47,253 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 27,859 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 18,466 हो गई है. अब तक इस महामारी से 928 लोगों की मौत हुई है.
10:06 July 16
दिल्ली में कोरोना के कुल केस 1.16 लाख के पार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,16,993 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,487 पहुंच गया है. वहीं 17,807 एक्टिव केस हैं. अब तक 95,699 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
09:49 July 16
तमिलनाडु में कुल 1,51,820 पॉजिटिव केस
तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,51,820 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 47,343 एक्टिव केस हैं जबकि 2,167 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,02,310 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
09:25 July 16
महाराष्ट्र में 1,12,099 एक्टिव केस
कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 2,75,640 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,12,099 एक्टिव केस हैं जबकि 1,52,613 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 10,928 जानें गई हैं.
08:00 July 16
महाराष्ट्र की पूर्व चुनाव आयुक्त का निधन
महाराष्ट्र की पूर्व चुनाव आयुक्त और पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट नीला सत्यनारायण का निधन हो गया है. उनका इलाज सेवन हिल्स अस्पताल में चल रहा था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सत्यनारायण को कोरोना संक्रमण हुआ था.
सत्यनारायण 1972 से चार्टर्ड एकाउंटेंसी विभाग में अधिकारी थीं. उन्होंने राज्य प्रशासन में 37 वर्षों तक सेवा दी. सत्यनारायण लेखक के रूप में भी प्रख्यात रहीं. मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में 13 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. उनकी कविताओं की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जारी हो चुकी है.
06:01 July 16
भारत में कोरोना लाइव
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की महामारी कमोबेश रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 32,695 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,68,876 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 606 मौतें भी शामिल हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,31,146 हो गई है. कुल संक्रमितों में 6,12,815 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए रिकॉर्ड 20,783 लोग शामिल हैं.
देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 63.25 फीसदी है. इसके विपरीत मौजूदा मृत्यु दर 2.57 फीसदी है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (2,75,640) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,51,820), दिल्ली (1,16,993), कर्नाटक (47,253), गुजरात (44,552), उत्तर प्रदेश (41,383), तेलंगाना (39,342), आंध्र प्रदेश (35,451), पश्चिम बंगाल (34,427) और राजस्थान (26,437) हैं.
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 10,928 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,487), तमिलनाडु (2,167), गुजरात (2,079), उत्तर प्रदेश (1,012), पश्चिम बंगाल (1,000), कर्नाटक (928), मध्य प्रदेश (682), राजस्थान (530) व आंध्र प्रदेश (452) हैं.