ETV Bharat / bharat

CRPF कमांडेंट स्तर तक के सभी कर्मी को मिलेगा राशन मनी अलाउंस: गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कमांडेंट स्तर तक के सीआरपीएफ अधिकारियों को राशन मनी भत्ता देने की बात कही है. जानें पूरी खबर..

केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कमांडेंट स्तर तक के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को राशन मनी भत्ता (आरपीए) देने पर सहमति व्यक्त की.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रालय तैनाती के स्थान के बावजूद कमांडेंट के स्तर तक के सभी सीआरपीएफ कर्मियों को भत्ता मिलेगा. मंत्रालय के इस आदेश से कम से कम 3000 जवानों को फायदा होगा, गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह भत्ता सिर्फ सीआरपीएफ के जवानों और एसओ लेवल के अधिकारियों को ही मिलता था.

सितंबर में, सीआरपीएफ ने अपने सैनिकों को दी जाने वाली 800 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि की सरकारी मंजूरी में देरी के कारण, अपने कर्मियों के लिए आरएमए को रोक दिया था.

इसके बाद एमएचए के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि मंत्रालय ने जुलाई महीने के लिए सीआरपीएफ के 2 लाख से अधिक कर्मियों को राशन भत्ते का भुगतान किया है.

पढ़ें-केंद्र ने SC में रविदास मंदिर के लिए 200 वर्ग मीटर जमीन देने का प्रस्ताव रखा

'सीआरपीएफ सैनिकों को जुलाई में राशन भत्ते के रूप में 22,144 रुपये की राशि पहले ही मिल चुकी है जो 6 महीने के आरएमए (वर्तमान दरों पर) के बराबर है.

यह निर्णय वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के परामर्श से लिया गया है और इस पर सहमति व्यक्त की गई है.

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कमांडेंट स्तर तक के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को राशन मनी भत्ता (आरपीए) देने पर सहमति व्यक्त की.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रालय तैनाती के स्थान के बावजूद कमांडेंट के स्तर तक के सभी सीआरपीएफ कर्मियों को भत्ता मिलेगा. मंत्रालय के इस आदेश से कम से कम 3000 जवानों को फायदा होगा, गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह भत्ता सिर्फ सीआरपीएफ के जवानों और एसओ लेवल के अधिकारियों को ही मिलता था.

सितंबर में, सीआरपीएफ ने अपने सैनिकों को दी जाने वाली 800 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि की सरकारी मंजूरी में देरी के कारण, अपने कर्मियों के लिए आरएमए को रोक दिया था.

इसके बाद एमएचए के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि मंत्रालय ने जुलाई महीने के लिए सीआरपीएफ के 2 लाख से अधिक कर्मियों को राशन भत्ते का भुगतान किया है.

पढ़ें-केंद्र ने SC में रविदास मंदिर के लिए 200 वर्ग मीटर जमीन देने का प्रस्ताव रखा

'सीआरपीएफ सैनिकों को जुलाई में राशन भत्ते के रूप में 22,144 रुपये की राशि पहले ही मिल चुकी है जो 6 महीने के आरएमए (वर्तमान दरों पर) के बराबर है.

यह निर्णय वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के परामर्श से लिया गया है और इस पर सहमति व्यक्त की गई है.

Intro:New Delhi: The Ministry of Home Affairs on Thursday agreed to grant ration money allowance (RPA) to the Central Reserve Police Force personnel upto the commandant level.

According to the order issued by the MHA, the ministry will grant the allowance to all CRPF personnel upto the level of commandant, irrespective of place of deployment.

"MHA's decision will benefit 3000 officers of the CRPF, as of now RPA was given only to CRPF soldiers and SO level officers," said a home ministry official.




Body:In September, the CRPF had stopped the RMA for its personnel due to delay in government sanction of additional funds of Rs 800 crore for its troops. After this MHA spokesperson clarified that the Ministry has paid the ration allowance arrears to over 2 lakh CRPF personnel for the month of July.

"CRPF troops have already received an amount of Rs 22,144 as Ration money in July which is equivalent to 6 months RMA (at present rates) and thus they have sufficient funds for messing," it had said.



Conclusion:The decision has been taken in "consultation with the Ministry of Finance (Department of Expenditure) and the same is agreed to".

It comes after the MHA considered the proposal of the CRPF to implement a Delhi High Court order dated April 10, 2019, granting ration money allowance to all CRPF personnel upto the rank of Commandant irrespective of the place of deployment.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.