ETV Bharat / bharat

विदेशी राजनयिकों का जम्मू कश्मीर दौरा समाप्त, आज अजीत डोभाल से मुलाकात - foreign envoys after jammu kashmir visit

जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाले 25 विदेशी दूतों के प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात करेगा. इससे पहले गुरूवार को विदेशी राजनयिकों के दल ने चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन, न्यायमूर्ति गीता मित्तल और राज्यपाल जीसी मुर्मू से की थी.

विदेशी दूतों का प्रतिनिधिमंडल
विदेशी दूतों का प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:19 AM IST

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाले 25 विदेशी दूतों का प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात करेगा. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

इससे पहले गुरूवार को विदेशी राजनयिकों के दल ने चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन , जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल और राज्यपाल जीसी मुर्मू से भी मुलाकात की.

बता दें कि विदेशी राजनयिकों का दूसरा दल बुधवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचा था. राजनयिकों ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अनुच्छेद 370 के रद होने के बाद यहां की स्थिति सामान्य हुई है या नहीं, वे इसे देखने आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां सड़कों पर चहल-पहल इस बात की तरफ इशारा दे रही है कि धीरे-धीरे यहां की स्थिति बेहतर हो जाएगी. पूरी टीम ने डल झील में नौका विहार का आनंद उठाया था.

वहीं, अफगानिस्तान के राजनयिक ताहिर कादरी ने कहा कि कश्मीर आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, 'हमें यहां पर कुछ ही घंटे हुए हैं. इस दौरान हमने दुकानों को खुला देखा, बच्चों को स्कूल जाते देखा. इसके अलवा हमने यहां के लोगों से मुलाकात की. वह सभी घाटी में शांति चाहते हैं.'

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सैन्य अधिकारियों ने विदेशी राजनयिकों को दी सुरक्षा स्थिति की जानकारी

राजनयिकों के इस समूह में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रिया, बल्गारिया, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, डोमिनिकन गणराज्य, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, गिनी गणराज्य, हंगरी, इटली, केन्या, किर्गिस्तान, मेक्सिको, नामीबिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पोलैंड, रवांडा, स्लोवाकिया, ताजिकिस्तान, युगांडा और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि शामिल हैं.

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाले 25 विदेशी दूतों का प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात करेगा. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

इससे पहले गुरूवार को विदेशी राजनयिकों के दल ने चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन , जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल और राज्यपाल जीसी मुर्मू से भी मुलाकात की.

बता दें कि विदेशी राजनयिकों का दूसरा दल बुधवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचा था. राजनयिकों ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अनुच्छेद 370 के रद होने के बाद यहां की स्थिति सामान्य हुई है या नहीं, वे इसे देखने आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां सड़कों पर चहल-पहल इस बात की तरफ इशारा दे रही है कि धीरे-धीरे यहां की स्थिति बेहतर हो जाएगी. पूरी टीम ने डल झील में नौका विहार का आनंद उठाया था.

वहीं, अफगानिस्तान के राजनयिक ताहिर कादरी ने कहा कि कश्मीर आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, 'हमें यहां पर कुछ ही घंटे हुए हैं. इस दौरान हमने दुकानों को खुला देखा, बच्चों को स्कूल जाते देखा. इसके अलवा हमने यहां के लोगों से मुलाकात की. वह सभी घाटी में शांति चाहते हैं.'

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सैन्य अधिकारियों ने विदेशी राजनयिकों को दी सुरक्षा स्थिति की जानकारी

राजनयिकों के इस समूह में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रिया, बल्गारिया, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, डोमिनिकन गणराज्य, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, गिनी गणराज्य, हंगरी, इटली, केन्या, किर्गिस्तान, मेक्सिको, नामीबिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पोलैंड, रवांडा, स्लोवाकिया, ताजिकिस्तान, युगांडा और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि शामिल हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:19 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.