ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र को बदनाम करने की हो रही साजिश, मेरी खामोशी कमजोरी नहीं : उद्धव - uddhav thackeray press briefing

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा है कि फिलहाल कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने लोगों से घरों से बाहर निकलने के दौरान मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की. ठाकरे ने कहा कि मास्क ही हमारा ब्लैक बेल्ट है. उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाना है.

सीएम उद्धव ठाकरे
सीएम उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 7:15 PM IST

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश में कोरोना संकट को लेकर बात करते हुए कहा कि वह बतौर मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक आम आदमी की तरह बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल राजनीति पर बात नहीं करना चाहते, लेकिन उनकी खामोशी को उनकी कमजोरी न समझा जाए.

बिंदुवार पढ़ें सीएम उद्धव की बातें-

  • कोरोना की दूसरी लहर पूरी दुनिया में दिख रही है.
  • फिलहाल राजनीति पर बात नहीं करुंगा.
  • महाराष्ट्र की बदनामी पर जरूर बात करुंगा.
  • सीएम नहीं आम आदमी की तरह बात कर रहा हूं.
  • महाराष्ट्र के हालात पूरी तरह खराब नहीं हुए हैं.
  • मास्क हमारी ब्लैक बेल्ट, वही हमारी रक्षा करेगा.
  • 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' मुहिम के साथ महाराष्ट्र से प्यार करने वाले लोग शामिल हों.
  • लोग मास्क पहनें और सावधानी के साथ घरों से बाहर निकलें.
  • मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी न समझें.
  • ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता.
  • 29.50 लाख किसानों का होगा कर्जा माफ
  • किसानों का दो लाख का कर्ज होगी माफ.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच कोल्ड वॉर जारी है. कंगना शिवसेना पर लगातार तीखे हमले बोल रही हैं. हाल ही में कंगना ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. ऐसे में शिवसेना भी अब कोल्ड वॉर मोड में आ गई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे एक लेख के जरिए कंगना पर उस बयान को लेकर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से की थी.

शिवसेना सांसद संजय राउत और कंगना रनौत के बीच टकराव हुआ. जानिए घटनाक्रम...

kangana shivsena
शिवसेना सांसद संजय राउत और कंगना रनौत के बीच टकराव

इसके बाद बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण की बात का जिक्र करते हुए पहले नोटिस भेजा. बाद में बुधवार को बीएमसी के कर्मचारी-अधिकारी 'कथित अवैध निर्माण' को तोड़ने पहुंचे. इसके बुलडोजर चलाए जाने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए.

पढ़ें :- पवार ने बीएमसी की कार्रवाई को बताया गैर-जरूरी, कांग्रेस ने भी किए सवाल

कंगना ने सीएम उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उनका घमंड टूटने का समय आ चुका है. आक्रोशित कंगना ने बीएमसी कर्मियों को बाबर करार दिया था. एक अन्य ट्वीट में कंगना ने पाकिस्तान और लोकतंत्र की हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया है.

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश में कोरोना संकट को लेकर बात करते हुए कहा कि वह बतौर मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक आम आदमी की तरह बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल राजनीति पर बात नहीं करना चाहते, लेकिन उनकी खामोशी को उनकी कमजोरी न समझा जाए.

बिंदुवार पढ़ें सीएम उद्धव की बातें-

  • कोरोना की दूसरी लहर पूरी दुनिया में दिख रही है.
  • फिलहाल राजनीति पर बात नहीं करुंगा.
  • महाराष्ट्र की बदनामी पर जरूर बात करुंगा.
  • सीएम नहीं आम आदमी की तरह बात कर रहा हूं.
  • महाराष्ट्र के हालात पूरी तरह खराब नहीं हुए हैं.
  • मास्क हमारी ब्लैक बेल्ट, वही हमारी रक्षा करेगा.
  • 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' मुहिम के साथ महाराष्ट्र से प्यार करने वाले लोग शामिल हों.
  • लोग मास्क पहनें और सावधानी के साथ घरों से बाहर निकलें.
  • मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी न समझें.
  • ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता.
  • 29.50 लाख किसानों का होगा कर्जा माफ
  • किसानों का दो लाख का कर्ज होगी माफ.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच कोल्ड वॉर जारी है. कंगना शिवसेना पर लगातार तीखे हमले बोल रही हैं. हाल ही में कंगना ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. ऐसे में शिवसेना भी अब कोल्ड वॉर मोड में आ गई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे एक लेख के जरिए कंगना पर उस बयान को लेकर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से की थी.

शिवसेना सांसद संजय राउत और कंगना रनौत के बीच टकराव हुआ. जानिए घटनाक्रम...

kangana shivsena
शिवसेना सांसद संजय राउत और कंगना रनौत के बीच टकराव

इसके बाद बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण की बात का जिक्र करते हुए पहले नोटिस भेजा. बाद में बुधवार को बीएमसी के कर्मचारी-अधिकारी 'कथित अवैध निर्माण' को तोड़ने पहुंचे. इसके बुलडोजर चलाए जाने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए.

पढ़ें :- पवार ने बीएमसी की कार्रवाई को बताया गैर-जरूरी, कांग्रेस ने भी किए सवाल

कंगना ने सीएम उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उनका घमंड टूटने का समय आ चुका है. आक्रोशित कंगना ने बीएमसी कर्मियों को बाबर करार दिया था. एक अन्य ट्वीट में कंगना ने पाकिस्तान और लोकतंत्र की हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.