भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बता दें कि मध्य प्रदेश से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने बुधवार को ही भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. भाजपा ने नौ उम्मीदवारों के नामों की प्रारंभिक सूची जारी की है.
भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट
17:56 March 11
भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, मध्य प्रदेश से सिंधिया का नाम
16:48 March 11
सिंधिया-नड्डा की बैठक खत्म, भाजपा मुख्यालय से बाहर निकले सिंधिया
कांग्रेस छोड़ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद सिंधिया भाजपा मुख्यालय से बाहर निकले गए हैं.
15:09 March 11
सिंधिया बोले- भारत का भविष्य मोदी के हाथों में सुरक्षित
सिंधिया का संबोधन :
- मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया.
- मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण रहीं, एक 30 सितंबर 2001 जब मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया। दूसरा दिन 10 मार्च, 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी जहां जीवन में एक नई परिकल्पना, एक नए मोड़ का सामना करके एक निर्णय मैंने लिया।
- जनसेवा के लक्ष्य की पूर्ति आज कांग्रेस के माध्यम से नहीं हो पा रही है. वर्तमान में जो स्थिति कांग्रेस की है, जो कांग्रेस पहले थी वह अब नहीं रह गई. कांग्रेस आज वास्तविकता से इनकार कर रही है.
- कांग्रेस ने नए नेतृत्व को सही मान्यता और सम्मान नहीं मिला है. पिछले 18 महीने में मेरे सारे सपने बिखर गए हैं. किसानों को मुआवजा नहीं मिला, आज किसान त्रस्त है और नौजवान बेबस है. रोजगार के अवसर नहीं हैं. मध्य प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चल रहा है.
- जैसा जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है, वैसा किसी को नहीं मिला. उस जनादेश का समर्पित भाव के साथ कार्य करने की क्षमता पीएम मोदी में है, देश का भविष्य पूर्ण रूप से उनके हाथों में सुरक्षित है.
13:22 March 11
भाजपा मुख्यालय में सिंधिया और जेपी नड्डा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा मौजूद रहे.
सिंधिया के शामिल होने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि
- आज हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है और आज मैं हमारी वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय राजमाता सिंधिया जी को याद कर रहा हूं.
- राजमाता का भारतीय जनसंघ और भाजपा दोनों पार्टी की स्थापना और स्थापना से लेकर विचारधारा को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है.
- ज्योतिरादित्य जी आज अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं और हार्दिक अभिनन्दन भी करता हूं.
- हमारे लिए राजमाता जी आदर्श और हम सब के लिए वो एक दृष्टि और दिशा देने वाली नेता रही हैं.
- उन्होंने पार्टी को शैशव काल से उसकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया.
- मैं अपनी ओर से और सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं.
इससे पहले सिंधिया के आवास पर बीजेपी नेता जफर इस्लाम पहुंचे थे. बता दें, मंगलवार को सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
12:44 March 11
बाला बच्चन का दावा- दिसंबर 2023 तक चलेगी कमलनाथ सरकार
कमलनाथ सरकार के गृहमंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और दिसंबर 2023 तक चलेगी. वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि सिंधिया के साथ गए विधायक सब वापस आ जाएंगे.
गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि हम आपको बताना चाह रहे हैं कि जितने विधायक बहुमत सिद्ध करने के लिए जरूरी है. वह विधायक हमारे पास पर्याप्त संख्या में हैं. सभी बीएसपी, एसपी और निर्दलीय विधायक हमारे समर्थन में मुख्यमंत्री के नेतृत्व को मध्य प्रदेश की जनता ने स्वीकारा है. तो विधायकों ने भी माना है उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षित है और 2023 तक चलेगी. विधायकों के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि समय पर सब वापस आ जाएंगे.
11:53 March 11
जयपुर के लिए रवाना हुए कांग्रेस विधायक
मध्यप्रदेश में आए सियासी भूचाल के बाद अब भाजपा हो या कांग्रेस अपने तमाम विधायकों को प्रदेश से बाहर ले जा रही है. कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान के जयपुर भेज रही है. कांग्रेस के विधायक जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. विधायकों को लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट जाएंगे. जयपुर में लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
जयपुर को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले महाराष्ट्र में आए सियासी संकट के समय कांग्रेस के विधायकों को भी जयपुर में ठहरा चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी अपने विधायकों को गुरूग्राम शिफ्ट कर दिया है. दोनों ही पार्टियों के अपने- अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है.
11:04 March 11
कांग्रेस का दावा- साबित करेंगे बहुमत
कांग्रेस नेता अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल और शोभा ओझा मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर पहुंचे. तीनों ने कहा कि कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है, आप फ्लोर टेस्ट का इंतजार करिए. शोभा ओझा ने कहा कि भाजपा विधायक भी उनके संपर्क में हैं.
बेंगलुरु में प्रेस्टीज गोल्फशीरे के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां मध्य प्रदेश के 19 विधायक ठहरे हुए हैं, जिन्होंने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
09:40 March 11
ये हैं सरकार बनाने के समीकरण
विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा भी गिरकर 104 पहुंच गया है. 22 इस्तीफों के बाद कांग्रेस की संख्या 114 से 92 हो गई है. हालांकि, कमलनाथ की बैठक में कांग्रेस के 92 की बजाय 88 विधायक ही पहुंचे, लेकिन अब तक सपा-बसपा और निर्दलीयों की मदद से कांग्रेस के पास 99 विधायकों का समर्थन हासिल है.
- अब विधानसभा में कुल संख्या : 206
- बहुमत के लिए आंकड़ा : 104
- कांग्रेस (गठबंधन) के पास आंकड़ा : 99
- बीजेपी के पास आंकड़ा : 107
- इस्तीफा दिया : 22
07:05 March 11
मध्य प्रदेश राजनीतिक घटनाक्रम लाइव अपडेट
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे और कांग्रेस के 22 विधायकों के अपने पद से इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार पर खतरा मंडरा रहा है, वहीं भाजपा सरकार बनाने की तैयारी करती दिख रही है. इसी बीच भोपाल से भाजपा विधायक दिल्ली पहुंचे. सभी विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया.
इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया. उन्होंने कहा-
हम यहां त्योहार मनाने आए हैं, हम उत्सव के मूड में हैं और कुछ दिन हम दिल्ली में ही रहेंगे.
भाजपा विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम में आईटीसी ग्रैंड भारत में ठहराया गया है. भाजपा दो बसों में अपने विधायकों को लेकर मंगलवार रात करीब 9.30 बजे रवाना हुई. कहा जा रहा है कि भाजपा अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए दिल्ली लेकर आई है. वहीं कांग्रेस भी मध्यप्रदेश से अपने विधायकों को कहीं बाहर भेजने की तैयारी में है.
गुरुग्राम में हैं सभी विधायक
देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा विधायकों को गुरुग्राम ले जाया गया. सभी विधायक गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में करीब चार घंटे बैठक हुई, जिसके बाद भाजपा के सभी 107 विधायकों को चार्टर्ड बस से भोपाल एयरपोर्ट भेजा गया. देर रात सभी विधायक भोपाल से दिल्ली पहुंचे हैं.
बता दें, कमलनाथ को राजनीति का दिग्गज माना जाता है, किसी उलटफेर की शंका की वजह से भाजपा ने अपने विधायकों को शिफ्ट किया हो.
सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा और...
होली के दिन दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ का साथ छोड़ दिया. पिछले कई दिनों से जारी उठापटक के बीच सोमवार की रात प्रदेश के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था, जबकि मंगलवार को सिंधिया सहित 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद अब सरकार के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. हालांकि, पूरे दिन कयास लगाए जाते रहे कि सिंधिया भाजपा में शामिल होंगे, लेकिन देर शाम इस कयास पर विराम लग गया. अब उम्मीद जताई जा रही है कि सिंधिया जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं. मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें कांग्रेस ने सिंधिया के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पास किया, जबकि भाजपा राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर काम करती रही.
17:56 March 11
भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, मध्य प्रदेश से सिंधिया का नाम
भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बता दें कि मध्य प्रदेश से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने बुधवार को ही भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. भाजपा ने नौ उम्मीदवारों के नामों की प्रारंभिक सूची जारी की है.
16:48 March 11
सिंधिया-नड्डा की बैठक खत्म, भाजपा मुख्यालय से बाहर निकले सिंधिया
कांग्रेस छोड़ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद सिंधिया भाजपा मुख्यालय से बाहर निकले गए हैं.
15:09 March 11
सिंधिया बोले- भारत का भविष्य मोदी के हाथों में सुरक्षित
सिंधिया का संबोधन :
- मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया.
- मेरे जीवन में दो तारीखें बहुत महत्वपूर्ण रहीं, एक 30 सितंबर 2001 जब मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया। दूसरा दिन 10 मार्च, 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी जहां जीवन में एक नई परिकल्पना, एक नए मोड़ का सामना करके एक निर्णय मैंने लिया।
- जनसेवा के लक्ष्य की पूर्ति आज कांग्रेस के माध्यम से नहीं हो पा रही है. वर्तमान में जो स्थिति कांग्रेस की है, जो कांग्रेस पहले थी वह अब नहीं रह गई. कांग्रेस आज वास्तविकता से इनकार कर रही है.
- कांग्रेस ने नए नेतृत्व को सही मान्यता और सम्मान नहीं मिला है. पिछले 18 महीने में मेरे सारे सपने बिखर गए हैं. किसानों को मुआवजा नहीं मिला, आज किसान त्रस्त है और नौजवान बेबस है. रोजगार के अवसर नहीं हैं. मध्य प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चल रहा है.
- जैसा जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है, वैसा किसी को नहीं मिला. उस जनादेश का समर्पित भाव के साथ कार्य करने की क्षमता पीएम मोदी में है, देश का भविष्य पूर्ण रूप से उनके हाथों में सुरक्षित है.
13:22 March 11
भाजपा मुख्यालय में सिंधिया और जेपी नड्डा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा मौजूद रहे.
सिंधिया के शामिल होने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि
- आज हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है और आज मैं हमारी वरिष्ठतम नेता स्वर्गीय राजमाता सिंधिया जी को याद कर रहा हूं.
- राजमाता का भारतीय जनसंघ और भाजपा दोनों पार्टी की स्थापना और स्थापना से लेकर विचारधारा को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है.
- ज्योतिरादित्य जी आज अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं और हार्दिक अभिनन्दन भी करता हूं.
- हमारे लिए राजमाता जी आदर्श और हम सब के लिए वो एक दृष्टि और दिशा देने वाली नेता रही हैं.
- उन्होंने पार्टी को शैशव काल से उसकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया.
- मैं अपनी ओर से और सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं.
इससे पहले सिंधिया के आवास पर बीजेपी नेता जफर इस्लाम पहुंचे थे. बता दें, मंगलवार को सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
12:44 March 11
बाला बच्चन का दावा- दिसंबर 2023 तक चलेगी कमलनाथ सरकार
कमलनाथ सरकार के गृहमंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और दिसंबर 2023 तक चलेगी. वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि सिंधिया के साथ गए विधायक सब वापस आ जाएंगे.
गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि हम आपको बताना चाह रहे हैं कि जितने विधायक बहुमत सिद्ध करने के लिए जरूरी है. वह विधायक हमारे पास पर्याप्त संख्या में हैं. सभी बीएसपी, एसपी और निर्दलीय विधायक हमारे समर्थन में मुख्यमंत्री के नेतृत्व को मध्य प्रदेश की जनता ने स्वीकारा है. तो विधायकों ने भी माना है उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षित है और 2023 तक चलेगी. विधायकों के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि समय पर सब वापस आ जाएंगे.
11:53 March 11
जयपुर के लिए रवाना हुए कांग्रेस विधायक
मध्यप्रदेश में आए सियासी भूचाल के बाद अब भाजपा हो या कांग्रेस अपने तमाम विधायकों को प्रदेश से बाहर ले जा रही है. कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान के जयपुर भेज रही है. कांग्रेस के विधायक जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. विधायकों को लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट जाएंगे. जयपुर में लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
जयपुर को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले महाराष्ट्र में आए सियासी संकट के समय कांग्रेस के विधायकों को भी जयपुर में ठहरा चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी अपने विधायकों को गुरूग्राम शिफ्ट कर दिया है. दोनों ही पार्टियों के अपने- अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है.
11:04 March 11
कांग्रेस का दावा- साबित करेंगे बहुमत
कांग्रेस नेता अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल और शोभा ओझा मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर पहुंचे. तीनों ने कहा कि कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है, आप फ्लोर टेस्ट का इंतजार करिए. शोभा ओझा ने कहा कि भाजपा विधायक भी उनके संपर्क में हैं.
बेंगलुरु में प्रेस्टीज गोल्फशीरे के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां मध्य प्रदेश के 19 विधायक ठहरे हुए हैं, जिन्होंने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
09:40 March 11
ये हैं सरकार बनाने के समीकरण
विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा भी गिरकर 104 पहुंच गया है. 22 इस्तीफों के बाद कांग्रेस की संख्या 114 से 92 हो गई है. हालांकि, कमलनाथ की बैठक में कांग्रेस के 92 की बजाय 88 विधायक ही पहुंचे, लेकिन अब तक सपा-बसपा और निर्दलीयों की मदद से कांग्रेस के पास 99 विधायकों का समर्थन हासिल है.
- अब विधानसभा में कुल संख्या : 206
- बहुमत के लिए आंकड़ा : 104
- कांग्रेस (गठबंधन) के पास आंकड़ा : 99
- बीजेपी के पास आंकड़ा : 107
- इस्तीफा दिया : 22
07:05 March 11
मध्य प्रदेश राजनीतिक घटनाक्रम लाइव अपडेट
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे और कांग्रेस के 22 विधायकों के अपने पद से इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार पर खतरा मंडरा रहा है, वहीं भाजपा सरकार बनाने की तैयारी करती दिख रही है. इसी बीच भोपाल से भाजपा विधायक दिल्ली पहुंचे. सभी विधायकों को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया.
इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया. उन्होंने कहा-
हम यहां त्योहार मनाने आए हैं, हम उत्सव के मूड में हैं और कुछ दिन हम दिल्ली में ही रहेंगे.
भाजपा विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम में आईटीसी ग्रैंड भारत में ठहराया गया है. भाजपा दो बसों में अपने विधायकों को लेकर मंगलवार रात करीब 9.30 बजे रवाना हुई. कहा जा रहा है कि भाजपा अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए दिल्ली लेकर आई है. वहीं कांग्रेस भी मध्यप्रदेश से अपने विधायकों को कहीं बाहर भेजने की तैयारी में है.
गुरुग्राम में हैं सभी विधायक
देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा विधायकों को गुरुग्राम ले जाया गया. सभी विधायक गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में करीब चार घंटे बैठक हुई, जिसके बाद भाजपा के सभी 107 विधायकों को चार्टर्ड बस से भोपाल एयरपोर्ट भेजा गया. देर रात सभी विधायक भोपाल से दिल्ली पहुंचे हैं.
बता दें, कमलनाथ को राजनीति का दिग्गज माना जाता है, किसी उलटफेर की शंका की वजह से भाजपा ने अपने विधायकों को शिफ्ट किया हो.
सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा और...
होली के दिन दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ का साथ छोड़ दिया. पिछले कई दिनों से जारी उठापटक के बीच सोमवार की रात प्रदेश के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था, जबकि मंगलवार को सिंधिया सहित 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद अब सरकार के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. हालांकि, पूरे दिन कयास लगाए जाते रहे कि सिंधिया भाजपा में शामिल होंगे, लेकिन देर शाम इस कयास पर विराम लग गया. अब उम्मीद जताई जा रही है कि सिंधिया जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं. मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें कांग्रेस ने सिंधिया के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पास किया, जबकि भाजपा राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर काम करती रही.