कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा. बंगाल लॉकडाउन बढ़ाने वाला दूसरा राज्य है और महाराष्ट्र तीसरा. इससे पहले ओडिशा ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया था. वहीं पंजाब में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू बढ़ाया गया है.
बता दें, पश्चिम बंगाल से आज छह नए केस सामने आए हैं. राज्य में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को मुताबिक देशभर से कोरोना वायरस से संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 1,035 नए केस सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं. देशभर में कुल 7447 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
इनमें से 6565 लोगों का इलाज चल रहा है. 642 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 239 मौतें हुई हैं.